Questions of GK in Hindi: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा UPSC, SSC, RAILWAY, NTPC, POLICE, BANKING आदि में जो जनरल नॉलेज (GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं वे महत्वपूर्ण प्रश्न हम आपके लिए लेकर आए हैं।
इस प्रकार के सभी प्रश्न आगामी परीक्षा के लिए सहायक होंगे। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए Questions of GK in Hindi आपके लिए मार्गदर्शन है।
Top Questions of GK in Hindi
इस लेख में GK Questions वही Questions हैं जो पिछले पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं या फिर आगामी परीक्षा में पूछे जाने की संभावनाएं हैं।
यहां आपको हर दिन सीखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा, यहां आप Questions of GK in Hindi के जरिए आप अपनेआप को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार कर सकते हैं ।
Important Questions of GK in Hindi

Q1. प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जिस मूर्ति का अनावरण उनके रामेश्वरम स्मारक में किया है, इसमें उन्हें कौन सा वाद्य यंत्र बजाते हुए दिखाया गया है?
(A) मृदंग
(B) वीणा
(C) तबला
(D) वायलिन
Ans :- (B) वीणा
व्याख्या :- (B) प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जिस मूर्ति का अनावरण उनके रामेश्वरम् स्मारक में किया है, इसमें उन्हें वीणा बजाते हुए दिखाया गया है।
Q2. 1955 में, कौन से बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रखा गया था?
(A) बैंक ऑफ़ बंगाल
(B) बैंक ऑफ़ बॉम्बे
(C) बैंक ऑफ़ मद्रास
(D) इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया
Ans :- (D) इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया
व्याख्या :- (D) 1955 में इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नाम रखा गया था।
Q3. बांग्लादेश में आयोजित 2016 एशिया कप T-20 मँच में कौन मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार जीता?
(A) भुवनेश्वर कुमार
(B) विराट कोहली
(C) शिखर धवन
(D) आर अश्विन
Ans :- (B) विराट कोहली
व्याख्या :- (B) T-20, 2016 में मैन ऑफ द सिरीज़-विराट कोहली
Q4. _ भारत में प्रथम जियोग्रॉफिकल इंडिकेशन (Geographi- call Indication) (GT) से चिन्हित किया हुआ उत्पाद था?
(A) दार्जिलिंग चाय
(B) सोलापुरी चद्दर
(C) नागपुर ऑरेंज
(D) उड़ीसा इकत
Ans :- (A) दार्जिलिंग चाय
व्याख्या :- (A) भौगोलिक चिन्हः इसका अर्थ है –
एक ऐसा संकेत, जो वस्तुओं की पहचान, जैसे कृषि उत्पाद, प्राकृतिक वस्तुएं या विनिर्मित वस्तुएं, एक देश के राज्य क्षेत्र में उत्पन्न होने के आधार पर करता है।
दार्जिलिंग चाय भारत मे प्रथम जियोग्राफिकल इंडिकेशन से चिन्हित किया गया है।
Q5. केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान स्थित है –
(A) लखनऊ में
(B) राँची में
(C) हैदराबाद में
(D) मैसूर में
Ans :- (D) मैसूर में
व्याख्या :- (D) केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान मैसूर में है।
(A) उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ है उत्तरप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है।
(B) झारखण्ड की राजधानी राँची है झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन है।
(C) गोलकुंडा का किला हैदराबाद में स्थित है।
Q6. हीरे की खानें स्थित हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र में
(C) गुजरात में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (D) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- (D) हीरे की प्रसिद्ध खान मध्यप्रदेश के पन्ना, मझगाँव (सतना) जिले में है।
(A) उत्तरप्रदेश में विधानसभा सीटों की संख्या 403 है तथा लोकसभा सीटों की संख्या 80 है।
(B) महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों की संख्या 288 है तथा लोकसभा सीटों की संख्या 48 है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे है।
(C) गुजरात की राजधानी गाँधी नगर है तथा गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र रजनीकांत पटेल है।
Q7. कौनसा स्थान भारतवर्ष का स्विटजरलैंड कहलाता है?
(A) कौसनी
(B) कोड़ागू
(C) ऊंटी
(D) मोरांग
Ans :- (A) कौसनी
व्याख्या :- (A) कौसनी भारतवर्ष का स्विटजरलैंड कहलाता है।
Q8. भारत में न्यूनतम जनसंख्या वाला राज्य है-
(A) गोवा
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (B) सिक्किम
व्याख्या :- (B) भारत में न्यूनतम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग हैं।
(A) गोवा की राजधानी पणजी है एवं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत है।
(C) मणिपुर की राजधानी इम्फाल है मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन है।
Q9. भारत में कॉफी उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Ans :- (C) कर्नाटक
व्याख्या :- (C) भारत में कॉफी उत्पादन में कर्नाटक राज्य का प्रथम स्थान है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु है कर्नाटक के प्रधानमंत्री बसवराज बोम्मई हैं।
Q10. कौन सा भारतीय राज्य अधिकतम संख्या के अन्य भारतीय राज्यों के साथ अपनी सीमाओं को साझा करता है?
(A) मणिपुर
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) उत्तराखंड
Ans :- (B) पश्चिम बंगाल
व्याख्या :- (B) पश्चिम बंगाल अन्य भारतीय राज्यों के साथ अपनी सीमाओं को साझा करता है।
यह भी पढ़ें :- प्रमुख पुस्तक और उनके लेखक
Q11. जहांगीर भारत का _ मुगल बादशाह था?.
(A) 3rd
(B) 4th
(C) 5th
(D) 6th
Ans :- (B) 4th
व्याख्या :- (B) जहांगीर भारत का चौथा मुगल बादशाह था। जहांगीर ने ‘अकबर का मकबरा’, लाहौर की मस्जिद आदि प्रसिद्ध इमारते बनायी।
Q12. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हर साल_ मार्च को मनाया जाता है ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Ans :- (C) 8
व्याख्या :- (C) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है।
विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए उनके आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
Q13. मेक इन इंडिया वीक (Make in India Week) 13 से 18 फरवरी 2016 को _ में शुरू किया गया था।
(A) भुवनेश्वर
(B) उदयपुर
(C) मैसूरु
(D) मुबई
Ans :- (D) मुबई
व्याख्या :- (D) ‘मेक इन इंडिया वीक’ 13 से 18 फरवरी 2016 को मुंबई में शुरू किया गया था।
Q14. भारत देश के प्रमुख _ हैं ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Ans :- (B) राष्ट्रपति
व्याख्या :- (B) भारत देश के प्रमुख राष्ट्रपति होते हैं।
Q15. किस खनिज के लिए कोलार की खानें प्रसिद्ध हैं?
(A) चाँटी
(B) सोना
(C) कोयला
(D) ताँबा
Ans :- (B) सोना
व्याख्या :- (B) भारत में सोने की एकमात्र खान कोलार राज्य में स्थित है।
(A) राजस्थान में चाँदी की खान जावर (उदयपुर) रामपुरा- आंगूचा (भीलवाड़ा) में है।
(C) कोयले के उत्पादन में भारत का विश्व में तीसरा स्थान है। भारत में कोयले के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमश: है- झारखण्ड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा । एन्थ्रेसाइट सबसे उत्तम श्रेणी का कोयला है।
(D) भारत में ताँबा के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमश: है मध्यप्रदेश, राजस्थान झारखण्ड । राजस्थान के जावर खान से जस्ते के साथ ताँबा भी निकाला जाता है।
Most Important Questions of GK in Hindi
Q16. विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है?
(A) तालचेर
(B) न्यूयार्क
(C) खड़गपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (C) खड़गपुर
व्याख्या :- (C) विश्व का सबसे लम्बा प्लेटफॉर्म खड़गपुर है।
Q17. रेलगाड़ी के पहिये बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) मैसूर
(B) हुबली
(C) बिदर
(D) येलहिन्का
Ans :- (D) येलहिन्का
व्याख्या :- (D) रेलगाड़ी के पहिये बनाने का कारखाना येलहिन्का में है।
येलहिन्का कर्नाटक में स्थित है इस कारखाने की स्थापना 1984 में की गई।
Q18. गोमतेश्वर की प्रसिद्ध मूर्ति तथा प्रसिद्ध जैन मंदिर कहां स्थित है?
(A) हम्पी में
(B) श्रीरंगपटट्म में
(C) श्रवणबेलगोला में
(D) मैसूर में
Ans :- (C) श्रवणबेलगोला में
व्याख्या :- (C) गोमतेश्वर की प्रसिद्ध मूर्ति तथा प्रसिद्ध जैन मंदिर श्रवणबेलगोला में स्थित है।
(A) विजयनगर की राजधानी हम्पी थी।
(B) श्रीरंगपट्टम की संधि 1792 में हुई।
(D) 1761 ई. में हैदर अली मैसूर का शासक बना।
Q19. अंग्रेजों के विरोध में भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक कौन थे / थी
(A) महात्मा गाँधी
(B) कित्तुर रानी चेनम्मा
(C) रानीलक्ष्मीबाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (C) रानीलक्ष्मीबाई
व्याख्या :- (C) अंग्रेजो के विरोध में भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानियों में रानी लक्ष्मीबाई थी।
Q20. निम्नलिखित देशो में से किस देश की सीमा अफगानिस्तान से नही लगती है?
(A) ईरान
(B) जॉर्जिया
(C) तुर्कमेनिस्तान
(D) उज्बेकिस्तान
Ans :- (B) जॉर्जिया
व्याख्या :- (B) अफगानिस्तान की सीमा उत्तर में तुर्कमेनिस्तान एवं उज्बेकिस्तान तथा पश्चिम में ईरान से मिलती है।
जॉर्जिया से अफगानिस्तान की सीमा कहीं नहीं मिलती है।
जॉर्जिया की राजधानी तिब्लिसी है तथा मुद्रा रूबल है जॉर्जिया यूरोप महाद्वीप देश का देश है।
यह भी पढ़ें :- प्रमुख व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनाम
Q21. भारतीय मूल के सत्य नडेला निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) है?
(A) डैल
(B) एमेजोन
(C) गूगल
(D) माइक्रोसॉफ्ट
Ans :- (D) माइक्रोसॉफ्ट
व्याख्या :- (D) भारतीय मूल के सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।
सत्य, नडेला का जन्म 19 अगस्त 1967, में हैदराबाद, आन्ध्रप्रदेश में हुआ।
Q22. जब 2014 में 16 वीं लोकसभा का गठन किया गया था तब रक्षा मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
(A) वेंकैया नायडू
(B) रवि शंकर प्रसाद
(C) मनोहर पर्रीकर
(D) सुरेश प्रभु
Ans :- (C) मनोहर पर्रीकर
व्याख्या :- (C) मनोहर परिकर 2014 में 16 वीं लोकसभा के गठन ने समय रक्षा मंत्री थे।
Q23. बांग्लादेश में किस प्रकार की सरकार है ?
(A) इस्लामी गणराज्य
(B) संसदीय लोकतंत्र
(C) संघीय गणराज्य
(D) संवैधानिक राजशाही
Ans :- (B) संसदीय लोकतंत्र
व्याख्या :- (B) बांग्लादेश में संसदीय लोकतत्र है।
Q24. 1600 में भारत में व्यापार चोकियों की स्थापना करने के लिए _ ने ईस्ट इंडिया कपनी को अधिकार दिया?
(A) महारानी एलिजाबेथ I
(B) महारानी एलिजाबेथ II
(C) किंग जॉर्ज V
(D) किंग जॉर्ज VI
Ans :- (A) महारानी एलिजाबेथ I
व्याख्या :- (A) 1600 में भारत में व्यापार चौकियों की स्थापना करने के लिए महारानी एलिजाबेथ I ने ईस्ट इंडिया कंपनी को अधिकार दिया था।
Q25. निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट से सम्बन्धित नहीं है-
(A) कटनी वाल्स
(B) वसीम अकरम
(C) के.डी. सिंह
(D) रिचर्ड हैडली
Ans :- (C) के.डी. सिंह
व्याख्या :- (C) के.डी. सिंह क्रिकेट से सम्बन्धित नहीं है।
Q26. भारत में, सभी महिलाओं की सर्वप्रथम दोपहिया सार्वजनिक परिवहन सेवा कहाँ पर शुरु की गई थी?
(A) गुडगाँव
(B) नोएडा
(C) चेन्नई
(D) बेंगलुरु
Ans :- (A) गुडगाँव
व्याख्या :- (A) गुड़गाँव में सभी महिलाओं की सर्वप्रथम दोपहिया सार्वजनिक परिवहन सेवा शुरू की गई थी।
Q27. मार्च 2016 में UNDP द्वारा – को सद्भावना राजदूतों में से एक के रूप में नियुक्त किया गया था?
(A) एश्ले जुड
(B) मिशेल योह
(C) मेरिक गारलैंड
(D) हिलेरी क्लिंटन
Ans :- (B) मिशेल योह
व्याख्या :- (B) मार्च 2016 में UNDP द्वारा मिशेल योह को सद्भावना राजदूतों में से एक के रूप में नियुक्त किया गया था।
Q28. मार्च 2016 में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने युमना नदी के बाद के मैदानों के साथ छेड़छाड़ करने के लिए पर 5 करोड़ रुपये का आरंभिक मुआवजा लगाया है?
(A) कल्कि अवतार फाउंडेशन
(B) आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन
(C) एमिसरीस ऑफ डिवाईन लाइट
(D) संत निरंकारी मिशन
Ans :- (B) आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन
व्याख्या :- (B) मार्च 2016 में NGT ने यमुना नदी के बाढ़ के मैदानों के साथ छेडछाड़ करने के लिए ‘आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन’ पर 5 करोड़ रुपये का आरंभिक मुआवजा लगाया था।
Q29. 2016 में कौन सा हिंदी फिल्म प्रसिद्ध फोगाट कुश्ती परिवार के वास्तविक जीवन पर आधारित है?
(A) बॉडीगार्ड
(B) दंगल
(C) सुल्तान
(D) मंगल पांडे : द राइजिंग
Ans :- (B) दंगल
व्याख्या :- (B) 2016 में दंगल हिन्दी फिल्म फोगाट कुश्ती परिवार के वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म है।
इसका निर्माण आमिर खान ने किया। इसका निर्देशन और लेखन का कार्य नितीश तिवारी ने किया है।
इस फिल्म में मुख्य किरदारों में आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम, सुहानी भटनागर आदि हैं।
Q30. भारत के राष्ट्रगान के रचियता है-
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) सुब्रमण्यम भारती
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) मो. इकबाल
Ans :- (D) मो. इकबाल
व्याख्या :- (A) राष्ट्रगान के रचियता रवीन्द्रनाथ टैगोर थे।
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने चित्रांगदा, गीतांजलि, विसर्जन, हंग्री स्टोन्स, गोरा, चाण्डालिका आदि पुस्तके लिखी।
Top 10 Questions of GK in Hindi

Q1. UNFCCC का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) हेग
(B) बॉन
(C) बर्लिन
(D) जेनेवा
Ans:- (B) बॉन
व्याख्या :- (B) UNFCCC का मुख्यालय बॉन में है (United Nations Frame work convention on climate change) यह एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संधि है जिसे 9 मई 1992 को अपनाया गया था।
Q2. जलियाँवाला बाग में किसने गोली चलवायी थी?
(A) माइकल ओ डायर
(B) जनरल आर. डायर
(C) लार्ड सांडर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (B) जनरल आर. डायर
व्याख्या (B) 13 अप्रैल 1919 ई. को अमृतसर में जलियाँबाग हत्याकांड हुआ।
डॉ. सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल आर डायर ने अंधाधुंध गोली चलवाई।
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इसमें 379 व्यक्ति एवं कांग्रेस समिति के अनुसार लगभग 1000 व्यक्ति मारे गये।
Q3. 2017 में प्रकाशित भारतीय अंग्रेजी उपन्यास ‘सीता, बॉरियर ऑफ मिथिला’ का लेखक कौन है?
(A) राहुल मेहता
(B) अमिश त्रिपाठी
(C) चेतन भगत
(D) रॉबिन शर्मा
Ans :- (B) अमिश त्रिपाठी
व्याख्या :- (B) 2017 में प्रकाशित भारतीय अंग्रेजी उपन्यास सीता वारियर ऑफ मिथिला के लेखक अमिश त्रिपाठी हैं।
Q4. निम्नलिखित विकल्पों में से कौनसा एक बारह राशियों के अंतर्गत नहीं आता ?
(A) ओफीयूकस
(B) कुंभ
(C) तुला
(D) मीन
Ans :- (A) ओफीयूकस
व्याख्या :- (A) ओफीयूकस बारह राशियों के अंतर्गत नहीं आना।
Q5. गोलकोंडा किला _ के दौरान बनाया गया था?
(A) विजयनगर साम्राज्य
(B) कुतुब शाही राजवंश
(C) सातवाहन राजवंश
(D) होयसेल राजवंश
Ans:- (B) कुतुब शाही राजवंश
व्याख्या (B) गोलकोंडा किला कुतुब शाही राजवंश के दौरान बनाया गया था।
Q6. भारत के तीसरे मुगल सम्राट कौन थे?
(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहांगीर
Ans :- (B) अकबर
व्याख्या :- (B) अकबर- भारत का तीसरा मुगल सम्राट था।
बाबर – भारत का पहला मुगल सम्राट था।
Q7. फुटबॉल का खेल _ के रूप में भी जाना जाता है?
(A) रग्बी
(B) पोकर
(C) सॉकर
(D) पिंग पोंग
Ans:- (C) सॉकर
व्याख्या:- (C) फुटबॉल का खेल सॉकर (Soccer) के नाम से भी जाना जाता है।
Q8. प्रसिद्ध चिकित्सक धन्वंतरि किस शासक की राजसभा सुशोभित करते थे?
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) विक्रमादित्य
Ans :- (D) विक्रमादित्य
व्याख्या :- (D) प्रसिद्ध चिकित्सक धन्वंतरि विक्रमादित्य की राज्यसभा सुशोभित करते थे।
Q9. कौन सा राज्य भारत की स्वतंत्रता से पहले सबसे बड़ा सामंती राज्य था ?
(A) ट्रावनकोर
(B) मैसूर
(C) हैदराबाद
(D) ग्वालियर
Ans :- (C) हैदराबाद
व्याख्या (C) हैदराबाद, भारत की स्वतंत्रता से पहले सबसे बड़ा सामंती राज्य था।
Q10. मोबाइल फोन में टच स्क्रीन पैनल के प्रकार में __ शामिल नहीं है।
(A) प्रतिरोधक
(B) कैपेसिटिव
(C) ध्वनि संप्रेषण
(D) प्रकाश सम्प्रेषण
Ans:- (C) ध्वनि संप्रेषण
व्याख्या :- (C) मोबाइल फोन में टच स्क्रीन पैनल के प्रकार में ध्वनि संप्रेषण शामिल नहीं है।