Best 70+ Vishwa ke Pramukh Bhogolik Upnam in Hindi PDF (विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम)

दोस्तों आज हम Vishwa ke Pramukh Bhogolik Upnam के बारे में चर्चा करेंगे, विश्व के अनेक स्थलों और नगरों को प्राकृतिक भौगोलिक और सांस्कृतिक कारणों से उन्हें अलग रूप के नामों से जाना जाता है। यहां पर विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम दिए गए हैं जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

Geographical Nickname in Hindi के प्रश्न और उत्तर के साथ-साथ उनकी PDF भी दी गई है, यह पोस्ट पढ़ने के बाद नीचे आपको PDF का लिंक मिल जाएगा वहां से आप पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Also read this
भारत के प्रमुख भौगोलिक उपनाम

यह टॉपिक किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और अपने दोस्तों का तक शेयर जरूर करें।

Vishwa ke Pramukh Bhogolik Upnam (विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम)

vishwa ke pramukh bhogolik upnam,
विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम,
विश्व के भौगोलिक उपनाम,
Geographical Nickname in Hindi,

Q1. सात पहाडियों का नगर के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) सिंगापुर
(B) रोम (इटली)
(C) जापान
(D) ल्हासा (तिब्बत)

Ans:- (B) रोम (इटली)

Q2. पोप का शहर के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) सिंगापुर
(B) रोम
(C) क्यूबा
(D) न्यूयॉर्क (USA)

Ans:- (B) रोम

Q3. नील नदी की देन के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) बंगलुरु (भारत)
(B) मिस्र
(C) बाल्कन
(D) क्विटो (इक्वाडोर)

Ans:- (B) मिस्र

Q4. एशिया का पेरिस के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) थाईलैंड
(B) केरल
(C) कनाडा
(D) जिब्राल्टर

Ans:- (A) थाईलैंड

Q5. संसार की छत के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) केरल
(B) नार्वे
(C) पामीर का पठार
(D) कोरिया

Ans:- (C) पामीर का पठार

Q6. गगनचुम्बी इमारतों का नगर के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) न्यूयॉर्क (USA)
(B) बेल्जियम
(C) मिस्र
(D) क्विटो (इक्वाडोर)

Ans:- (A) न्यूयॉर्क (USA)

Q7. रक्तवर्ण महिला के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) क्विटो (इक्वाडोर)
(B) जापान
(C) न्यूजीलैंड अफ्रीका
(D) रोम

Ans:- (D) रोम

Q8. प्राचीन विश्व की सम्राज्ञी के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) नार्वे
(B) रोम
(C) कोरिया
(D) भूटान

Ans:- (B) रोम

Q9. पश्चिम का बेबीलोन के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) रोम
(B) कनाडा
(C) आयरलैंड
(D) केरल

Ans:- (A) रोम

Q10. ईटरनल सिटी (होली सिटी) के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) मिस्र
(B) कोरिया
(C) रोम
(D) क्यूबा

Ans:- (C) रोम

Q11. एण्टीलीज का मोती के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) न्यूजीलैंड अफ्रीका
(B) लाओस
(C) भूटान
(D) क्यूबा

Ans:- (D) क्यूबा

Q12. शुगर बाऊल ऑफ द वर्ल्ड के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) आयरलैंड
(B) वेनिस (इटली)
(C) क्यूबा
(D) स्विट्जरलैंड

Ans:- (C) क्यूबा

Q13. पर्ल ऑफ दी ओरियण्ट के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) स्टॉकहोम (स्वीडन)
(B) सिंगापुर
(C) वियाना (आस्ट्रिया)
(D) म्यांमार

Ans:- (B) सिंगापुर

Q14. क्वेकर सिटी के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) ल्हासा (तिब्बत)
(B) कोरिया
(C) शिकागो (USA)
(D) फिलाडेल्फिया

Ans:- (D) फिलाडेल्फिया

Q15. हवा वाला शहर/गार्डन सिटी के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) नेटाल (दक्षिण अफ्रीका)
(B) कनाडा
(C) शिकागो (USA)
(D) केरल

Ans:- (C) शिकागो (USA)

Q16. चीन का शोक के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) ह्वांगहो नदी (पीली नदी)
(B) आयरलैंड
(C) भूटान
(D) क्विटो (इक्वाडोर)

Ans:- (A) ह्वांगहो नदी (पीली नदी)

Q17. निरन्तर बहने वाले झरनों का शहर के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) लाओस
(B) नार्वे
(C) क्विटो (इक्वाडोर)
(D) जिब्राल्टर

Ans:– (C) क्विटो (इक्वाडोर)

Q18. हर्मिट किंगडम के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) वेनिस (इटली)
(B) मिस्र
(C) कोरिया
(D) स्विट्जरलैंड

Ans:- (C) कोरिया

Q19. लैंड ऑफ मॉर्निंग काम के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) कोरिया
(B) स्टॉकहोम (स्वीडन)
(C) ल्हासा (तिब्बत)
(D) न्यूजीलैंड अफ्रीका

Ans:- (A) कोरिया

Q20. लैंड ऑफ द गोल्डेन फ्लीस के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) वियाना (आस्ट्रिया)
(B) बेल्जियम
(C) आयरलैंड
(D) आस्ट्रेलिया

Ans:- (D) आस्ट्रेलिया

Q21. लैंड ऑफ कंगारू के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) क्विटो (इक्वाडोर)
(C) शिकागो (USA)
(D) म्यांमार

Ans:- (A) आस्ट्रेलिया

Q22. लैंड ऑफ गोल्डेन वूल के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) नेटाल (दक्षिण अफ्रीका)
(C) लाओस
(D) कोरिया

Ans:- (A) आस्ट्रेलिया

Q23. लैंड ऑफ थाउजेण्ड लेक्स के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) न्यूजीलैंड अफ्रीका
(B) कनाडा
(C) फिनलैंड
(D) केरल

Ans:- (C) फिनलैंड

Q24. लैंड ऑफ मिडनाइट सन के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) नार्वे
(C) वियाना (आस्ट्रिया)
(D) मिस्र

Ans:- (B) नार्वे

Q25. भूमध्य सागर का द्वार के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) ल्हासा (तिब्बत)
(B) आयरलैंड
(C) वेनिस (इटली)
(D) जिब्राल्टर

Ans:- (D) जिब्राल्टर

Q26. होलीलैंड के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) नार्वे
(B) न्यूजीलैंड अफ्रीका
(C) जेरूसलम (इजरायल)
(D) भूटान

Ans:- (C) जेरूसलम (इजरायल)

Q27. ग्रेनाइट सिटी के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) एवरडीन (स्कॉटलैंड)
(B) म्यांमार
(C) स्टॉकहोम (स्वीडन)
(D) केरल

Ans:- (A) एवरडीन (स्कॉटलैंड)

Q28. एम्राल्ड द्वीप के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) शिकागो (USA)
(B) कोरिया
(C) आयरलैंड
(D) कनाडा

Ans:- (C) आयरलैंड

Q29. एम्पायर सिटी के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) न्यूयॉर्क (U.S.A.)
(B) शिकागो (USA)
(C) आयरलैंड
(D) क्विटो (इक्वाडोर)

Ans:- (A) न्यूयॉर्क (U.S.A.)

Q30. लैंड ऑफ दी थाउजैंड एलीफैन्ट्स के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) लाओस
(B) न्यूजीलैंड अफ्रीका
(C) स्विट्जरलैंड
(D) वेनिस (इटली)

Ans:- (A) लाओस

Q31. लिली का देश के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) लाओस
(B) शिकागो (USA)
(C) कनाडा
(D) बंगलुरु (भारत)

Ans:- (C) कनाडा

Q32. नेवर-नेवर लैंड के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) जिब्राल्टर
(B) प्रेयरीज ऑफ नॉर्थ
(C) स्टॉकहोम (स्वीडन)
(D) नेटाल (दक्षिण अफ्रीका)

Ans:- (B) प्रेयरीज ऑफ नॉर्थ

Q33. हैरिंग पोंड के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) बेल्जियम
(B) क्विटो (इक्वाडोर)
(C) ल्हासा (तिब्बत)
(D) एटलांटिक महासागर

Ans:- (D) एटलांटिक महासागर

Q34. वेनिस ऑफ दी वर्ल्ड के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) स्टॉकहोम (स्वीडन)
(B) वियाना (आस्ट्रिया)
(C) वेनिस (इटली)
(D) कनाडा

Ans:- (A) स्टॉकहोम (स्वीडन)

Q35. गोरों की कब्र के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) मिस्र
(B) आयरलैंड
(C) गिनी तट (पश्चिमी किनारा, अफ्रीका)
(D) म्यांमार

Ans:- (C) गिनी तट (पश्चिमी किनारा, अफ्रीका)

Geographical Nickname in Hindi

Q36. निम्नलिखित में से ऐसा कौन सा देश है जिसे लैंड ऑफ केक्स के नाम से पुकारा जाता है ?
(A) नेटाल (दक्षिण अफ्रीका)
(B) स्कॉटलैंड
(C) बंगलुरु (भारत)
(D) न्यूजीलैंड अफ्रीका

Ans:- (B) स्कॉटलैंड

Q37. निम्नलिखित में से ऐसा कौन सा देश है जिसे कॉकपिट ऑफ यूरोप के नाम से पुकारा जाता है ?
(A) बेल्जियम
(B) बंगलुरु (भारत)
(C) स्विट्जरलैंड
(D) ल्हासा (तिब्बत)

Ans:- (A) बेल्जियम

Q38. क्वीन ऑफ एड्रियाटिक के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) भूटान
(B) बेल्जियम
(C) लाओस
(D) वेनिस (इटली)

Ans:- (D) वेनिस (इटली)

Q39. अरब सागर की रानी / पूर्व का वेनिस के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) जिब्राल्टर
(B) स्विट्जरलैंड
(C) वियाना (आस्ट्रिया)
(D) कोच्चि (भारत)

Ans:- (D) कोच्चि (भारत)

Q40. प्लेग्राउण्ड ऑफ यूरोप के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) न्यूजीलैंड अफ्रीका
(C) स्टॉकहोम (स्वीडन)
(D) नेटाल (दक्षिण अफ्रीका)

Ans:- (A) स्विट्जरलैंड

Q41. सूर्योदय का देश के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) ल्हासा (तिब्बत)
(B) मिस्र
(C) जापान
(D) नार्वे

Ans:- (C) जापान

Q42. लैंड ऑफ थण्डरबोल्ट के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) कनाडा
(B) भूटान
(C) कोरिया
(D) स्टॉकहोम (स्वीडन)

Ans:- (B) भूटान

Q43. लैंड ऑफ व्हाइट एलीफैन्ट्स के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) आयरलैंड
(B) भूटान
(C) केरल
(D) थाईलैंड

Ans:- (D) थाईलैंड

Q44. सिटी ऑफ गोल्डेन गेट के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) बेल्जियम
(B) कनाडा
(C) सेन फ्रांसिस्को (सं. रा. अ.)
(D) आयरलैंड

Ans:- (C) सेन फ्रांसिस्को (सं. रा. अ.)

Q45. निम्न में से किस शहर को स्वप्निल मीनारों वाला शहर के नाम से जाना जाता है ?
(A) जिब्राल्टर
(B) भूटान
(C) लाओस
(D) ऑक्सफोर्ड (इंग्लैंड)

Ans:- (D) ऑक्सफोर्ड (इंग्लैंड)

Q46. संसार का रोटी भंडार के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) ल्हासा (तिब्बत)
(B) प्रेयरीज ऑफ नॉर्थ अमेरिका
(C) आयरलैंड
(D) कोरिया

Ans:- (B) प्रेयरीज ऑफ नॉर्थ अमेरिका

Q47. संसार का निर्जनतम द्वीप के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) भूटान
(B) कनाडा
(C) स्टॉकहोम (स्वीडन)
(D) त्रिस्तान डी कुन्हा

Ans:- (D) त्रिस्तान डी कुन्हा

Q48. किस शहर को सात टापुओं का नगर के नाम से जाना जाता है ?
(A) मुम्बई (भारत)
(B) शिकागो (USA)
(C) बेल्जियम
(D) म्यांमार

Ans:- (A) मुम्बई (भारत)

Q49. पूर्व का मैनचेस्टर के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) बाल्कन
(B) स्विट्जरलैंड
(C) ओसाका (जापान)
(D) बंगलुरु (भारत)

Ans:- (C) ओसाका (जापान)

Q50. फॉरबिडन सिटी के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) आयरलैंड
(B) न्यूजीलैंड अफ्रीका
(C) जिब्राल्टर
(D) ल्हासा (तिब्बत)

Ans:- (D) ल्हासा (तिब्बत)

Q51. दक्षिण का ब्रिटेन के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) शिकागो (USA)
(B) केरल
(C) न्यूजीलैंड
(D) स्टॉकहोम (स्वीडन)

Ans:- (C) न्यूजीलैंड

Q52. अंध महाद्वीप के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) अफ्रीका
(B) क्विटो (इक्वाडोर)
(C) न्यूजीलैंड अफ्रीका
(D) नार्वे

Ans:- (A) अफ्रीका

Q53. निम्नलिखित में से ऐसा कौन सा देश है जिसे स्वर्णिम पैगोडा का देश के नाम से पुकारा जाता है ?
(A) वियाना (आस्ट्रिया)
(B) वेनिस (इटली)
(C) म्यांमार
(D) मिस्र

Ans:- (C) म्यांमार

Q54. इंग्लैंड का बगीचा के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) कोरिया
(B) केन्ट (इंग्लैंड)
(C) नार्वे
(D) भूटान

Ans:- (B) केन्ट (इंग्लैंड)

Q55. यूरोप के बारूद का पीपा के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) शिकागो (USA)
(B) आयरलैंड
(C) बाल्कन
(D) नेटाल (दक्षिण अफ्रीका)

Ans:- (C) बाल्कन

Q56. लैंड ऑफ सैटिंग सन के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) स्विट्जरलैंड
(D) कोरिया

Ans:- (A) ब्रिटेन

Q57. श्वेत शहर के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) बाल्कन
(B) बंगलुरु (भारत)
(C) बेलग्रेड (यूगोस्लाविया)
(D) केरल

Ans:- (C) बेलग्रेड (यूगोस्लाविया)

Q58. भारत का मसालों का बगीचा के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) नेटाल (दक्षिण अफ्रीका)
(B) केरल (भारत)
(C) लाओस
(D) न्यूजीलैंड अफ्रीका

Ans:- (B) केरल (भारत)

Q59. स्मारकों की नगरी के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) वियाना (आस्ट्रिया)
(B) ल्हासा (तिब्बत)
(C) भूटान
(D) स्टॉकहोम (स्वीडन)

Ans:- (A) वियाना (आस्ट्रिया)

Q60. विश्व की जन्नत के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) बेल्जियम
(B) नार्वे
(C) मिस्र
(D) पेरिस (फ्रांस)

Ans:- (D) पेरिस (फ्रांस)

Q61. आइलैंड ऑफ क्लोव्ज के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) भूटान
(B) म्यांमार
(C) जंजीवार (तंजानिया)
(D) वियाना (आस्ट्रिया)

Ans:- (C) जंजीवार (तंजानिया

Q62. ऐसा कौन सा प्रांत है जिसे गार्डन प्रोविन्स ऑफ साउथ अफ्रीका के नाम से जाना जाता है ?
(A) नेटाल (दक्षिण अफ्रीका)
(B) बाल्कन
(C) शिकागो (USA)
(D) बंगलुरु (भारत)

Ans:- (A) नेटाल (दक्षिण अफ्रीका)

Q63. पिलर्स ऑफ हरक्युलिस के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) क्विटो (इक्वाडोर)
(B) वेनिस (इटली)
(C) स्ट्रेट्स ऑफ जिब्राल्टर
(D) नेटाल (दक्षिण अफ्रीका)

Ans:- (C) स्ट्रेट्स ऑफ जिब्राल्टर

Q64. पवन चक्कियों की भूमि के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) नीदरलैंड
(B) आयरलैंड
(C) बेल्जियम
(D) क्विटो (इक्वाडोर)

Ans:- (A) नीदरलैंड

Q65. हिन्द महासागर का मोती/पूर्व का मोती के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) कनाडा
(C) लाओस
(D) श्रीलंका

Ans:- (D) श्रीलंका

Q66. सुकुमार फूलों का देश के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) जापान
(B) नार्वे
(C) भूटान
(D) कोरिया

Ans:- (A) जापान

Q67. पूर्व का ग्रेट ब्रिटेन के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) न्यूजीलैंड अफ्रीका
(B) जिब्राल्टर
(C) जापान
(D) क्विटो (इक्वाडोर)

Ans:- (C) जापान

Q68. भारत का बगीचा के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) बंगलुरु (भारत)
(B) मिस्र
(C) केरल
(D) लाओस

Ans:- (A) बंगलुरु (भारत)

Q69. आँसुओं का प्रवेश द्वार के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) स्टॉकहोम (स्वीडन)
(B) कनाडा
(C) ल्हासा (तिब्बत)
(D) बाब-अल-मंउब जलडमरूमध्य

Ans:- (D) बाब-अल-मंउब जलडमरूमध्य

Q70. मोतियों का द्वीप के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) बहरीन
(B) वेनिस (इटली)
(C) क्विटो (इक्वाडोर)
(D) वियाना (आस्ट्रिया)

Ans:- (A) बहरीन

विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम MCQ प्रश्न

Q. भारत को किन अलग-अलग नामों से जाना जाता है ?
Ans:- भारत को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे – जम्बूद्वीप, भारतखण्ड, अजनाभवर्ष, भारतवर्ष, आर्यावर्त, हिमवर्ष, हिन्द, हिन्दुस्तान और इंडिया

Q. भारत में उपनाम और दिया गया नाम क्या है ?
Ans:- भारत में, उपनामों को अंतिम नामों के रूप में या पहले नामों से पहले रखा जाता है, जो अक्सर निरूपित करते हैं: मूल गांव, जाति, कबीले, उनके पूर्वजों के अधिकार का कार्यालय, या उनके पूर्वजों के व्यापार।

Q. मुंबई का उपनाम क्या है ?
Ans:- मुंबई को सात द्वीपों का शहर,
भारत का हॉलीवुड,
गेटवे ऑफ इंडिया और
मायानगरी के नाम से जाना जाता है।

Q. भारत में कुल कितने भौगोलिक क्षेत्र हैं ?
Ans:- भारत में कुल भौगोलिक क्षेत्र 6 हैं
(1) उत्तरी पर्वत श्रृंखला
(2) उत्तर भारत का विशाल मैदान
(3) प्रायद्वीपीय पठार
(4) थार मरूस्थल
(5) समुद्री क्षेत्र
(6) द्वीप।

Q. भारत का सबसे बड़ा भौगोलिक क्षेत्र क्या है ?
Ans:- इनसेप्टिसोल

Q. दुनिया में कितने भौगोलिक क्षेत्र हैं ?
Ans:- विश्व में कुल 8 जैव-भौगोलिक क्षेत्र हैं।

Also read this

दोस्तों यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें Geographical Nickname in Hindi की PDF Download करने के लिए यहां से Download कर सकते हैं। PDF Download

Leave a Comment

Join Telegram Channel