विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय PDF Download 2022 ( Vishva ke Pramukh Sangathan aur unke Mukhyalay )

प्रिय मित्रों आप सभी को मेरा नमस्कार मित्रों आज की इस पोस्ट में विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय की पूरी जानकारी दी गई है। यह Topic Competitive Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय PDF Download 2022 ( Vishva ke Pramukh Sangathan aur unke Mukhyalay )

यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं तो Vishva ke Pramukh Sangathan aur unke Mukhyalay टॉपिक आपके लिए बहुत मददगार होगा।

Also read this
Mahatma Gandhi Gk Question Answer in Hindi
प्रमुख पुस्तक और उनके लेखक (PDF)
प्रमुख व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनाम (PDF)

विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय PDF Download 2022

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यदि आपको Vishva ke Pramukh Sangathan aur unke Mukhyalay टॉपिक की PDF को डाउनलोड करना है तो नीचे जाकर Link पर क्लिक करके PDF Download कर सकते हैं।

विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

  1. गैट (GATT) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (B) जेनेवा

  1. एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) लंदन
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (A) लंदन

  1. एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) मनीला
    (D) नैरोबी

Ans :- (C) मनीला

  1. दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ (ASEAN) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जकार्त्ता
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (B) जकार्त्ता

  1. नाटो (NATO) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (A) ब्रुसेल्स

  1. अफ्रीकी एकता संगठन (OAU) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) आदिस – अबाबा

Ans :- आदिस – अबाबा

  1. रेड क्रॉस (Red Cross ) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (B) जेनेवा

  1. सार्क (SAARC) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (C) काठमाण्डू

  1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (D) नैरोबी

  1. इन्टरपोल (INTERPOL) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) पेरिस (लेओस)
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (A) पेरिस (लेओस)

  1. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (B) जेनेवा

  1. अमेरिकी राज्यों का संगठन (OAS) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) वाशिंगटन डी.सी.
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (A) वाशिंगटन डी.सी.

  1. अरब लीग (ARAB LEAGUE) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) काहिरा

Ans :- (D) काहिरा

  1. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) मास्को
    (D) नैरोबी

Ans :- (C) मास्को

  1. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ चर्चेज (WCC) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (B) जेनेवा

Also read this
Important Days in Hindi PDF 2022

  1. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) नैरोबी
    (C) काठमाण्डू
    (D) जेनेवा

Ans :- (D) जेनेवा

  1. अफ्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) आदिस – अबाबा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (B) आदिस – अबाबा

  1. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) बगदाद
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (A) बगदाद

  1. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (B) जेनेवा

  1. अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) वियाना
    (D) नैरोबी

Ans :- (C) वियाना

  1. संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) वियाना
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (A) वियाना

  1. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) काठमाण्डू
    (C) नैरोबी
    (D) जेनेवा

Ans :- (D) जेनेवा

  1. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) ग्लांड (स्विट्जरलैंड)
    (D) नैरोबी

Ans :- (C) ग्लांड (स्विट्जरलैंड)

  1. अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी (IOC) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) लुसाने
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (A) लुसाने

  1. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (B) जेनेवा

  1. चोगम (राष्ट्रमंडलीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन) (CHOGM) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) स्ट्रांसबर्ग

Ans :- (D) स्ट्रांसबर्ग

  1. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) वियना
    (D) नैरोबी

Ans :- (C) वियना

  1. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) पेरिस
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (A) पेरिस

  1. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) जेनेवा
    (B) ब्रुसेल्स
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (A) जेनेवा

  1. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) लंदन

Ans :- (D) लंदन

  1. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) नैरोबी
    (C) काठमाण्डू
    (D) जेनेवा

Ans :- (D) जेनेवा

  1. यूरोपीय संसद का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) लक्जमबर्ग
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (B) लक्जमबर्ग

  1. यूरोपियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ESRO) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) पेरिस
    (D) नैरोबी

Ans :- (C) पेरिस

  1. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा समुदाय (EURATON) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (A) ब्रुसेल्स

  1. एशिया और प्रशान्त क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक आयोग (ESCAP) का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) ब्रुसेल्स
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) बैंकॉक

Ans :- (D) बैंकॉक

  1. यूनिसेफ का मुख्यालय कहां स्थित है?
    (A) न्यूयॉर्क
    (B) जेनेवा
    (C) काठमाण्डू
    (D) नैरोबी

Ans :- (A) न्यूयॉर्क

मित्रों यदि आपको विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय टॉपिक की पोस्ट अच्छी लगी तो अपने मित्रों को शेयर जरूर करें ताकि वह भी इसका लाभ ले सके। PDF Download करने के लिए यहां पर क्लिक करके PDF Download कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram Channel