
SSC GD GK Questions 2023: एसएससी कांस्टेबल जीडी की परीक्षा जनवरी 2023 से आरंभ हो जाएगी । जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी के लिए हम आपके लिए SSC GD GK Questions 2023 की एक बेहतर पोस्ट लाए हैं।
यहां से आप एसएससी जीडी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं यहां पर आपको वह सभी प्रश्न मिलेंगे जो एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी के लिए सहायक हैं।
SSC GD GK Questions के माध्यम से एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं, यहां जनरल नॉलेज के प्रश्न और उनके उत्तर व्याख्या के साथ दिए गए हैं।
SSC GD GK Questions 2023
Q14. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 5 जून
(B) 5 दिसम्बर
(C) 18 जुलाई
(D) 30 नवम्बर
Ans :- (A) 5 जून
व्याख्या :- (A) विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है।
पर्यावरण दिवस 2018 का वैश्विक मेजबान था।
वर्ष 2018 का विषय ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हराएँ’ था।
Q2. वर्ष 2017 में किस भारतीय तबला वादक ने ‘दी सिल्क रोड एन्सेम्बल’ समूह के साथ सहयोगी के रूप में योगदान प्रदान करने के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता था?
(A) जाकिर हुसैन
(B) संदीप दास
(C) योगेश समसी
(D) रिम्पा शिवा
Ans :- (B) संदीप दास
व्याख्या :- (B) वर्ष 2017 में तबला वादक संदीप दास ने ‘दी सिल्क रोड एन्सेम्बल’ समूह के साथ सहयोगी के रूप में योगदान प्रदान करने के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता था।
संदीप दास का सम्बन्ध बिहार से है।
Q3. निम्न में से किस देश ने हाल ही में प्रथम बार किसी महिला को मंत्री बनाया है?
(A) UAE
(B) कतर
(C) सऊदी अरेबिया
(D) जार्डन
Ans :- (A) UAE
व्याख्या :- (A) UAE में महली बार किसी महिला को मंत्री बनाया गया
Q4. बोलिविया की राजधानी कहाँ है?
(A) कराकस
(B) बोगोटा
(C) सुक्रे
(D) जॉर्ज टाउन
Ans :- (C) सुक्रे
व्याख्या :- (C) बोलिविया की राजधानी सुक्रे है। तथा इसकी मुद्रा बिलिवियानों है। बिलिविया दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का एक देश है।
Q5. किस पाकिस्तानी शासक को अधिकारिक रूप से मृत्यु दण्ड दिया गया था?
(A) जनरल जियाउल हक
(B) जनरल तिक्को खान
(C) जुल्फिकार अली भुट्टो
(D) जनरल अयूब खान
Ans :- (C) जुल्फिकार अली भुट्टो
व्याख्या :- (C) पाकिस्तानी शासक जुल्फिकार अली भुट्टों की अधिकारिक रूप से मृत्यु दण्ड दिया गया था।
Q6. फरवरी 2018 से नोकिया कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ कौन हैं ?
(A) सत्य नडेला
(B) सुंदर पिचई
(C) राजीव सूरी
(D) अजयपाल सिंह बंगा
Ans :- (C) राजीव सूरी
व्याख्या :- (C) फरवरी 2018 से नोकिया कंपनी के भारतीय सीईओ राजीव सूरी हैं।
Q7. सिंधु सभ्यता का वृहद् स्नानगृह किस स्थल पर पाया गया है?
(A) मोहनजोदड़ो में
(B) हड़प्पा
(C) लोथल में
(D) कालीबंगा में
Ans :- (A) मोहनजोदड़ो में
व्याख्या :- (A) मोहनजोदडों में सिन्धु सभ्यता का वृहत स्नानागार मिला है।
Q8. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green trigunal) एक__ है।
(A) फास्ट ट्रैक कोर्ट
(B) नॉन-गेजेटेड संगठन
(C) केन्द्र सरकार विभाग
(D) निजी कम्पनी
Ans :- (A) फास्ट ट्रैक कोर्ट
व्याख्या :- (A) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एक फास्ट ट्रैक कोर्ट है।
ग्लोबल वार्मिंग के वैश्विक चिंता के रूप में उभरने के साथ ही भारत में 2010 में 18 अक्टूबर को इसका गठन हुआ।
वर्ष 2018 में इसके अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार गोयल है।
Q9. __भारत की मार्शल आर्ट का एक खेल नहीं है।
(B) सिलम्बम
(A) थांग टा
(C) परी खाँदा
(D) जेलहाउस रॉक
Ans :- (D) जेलहाउस रॉक
व्याख्या :- (D) जेलहाउस रॉक एल्विस प्रंसली का चर्चित गाना है।
थांग टा यह मणिपुर की मार्शल आर्ट की शैली है।
यह तलवार और भाले के साथ की की जाती है।
सिलम्बम यह भारत के तमिलकम का एक हथियार आधारित मार्शल आर्ट है।
परी खाँदा यह तलवार और ढाल से किया जानेवाली बिहार की शैली है।
Q10. 2014 में, भारत में भारतीय वायुसेना के विमान (IAF) और नौसेना के युद्धपोतो (Naval warships) के माध्यम से__ को 200 टन पीने का पानी भेजा ?
(A) मॉरिशस
(B) मालदीव
(C) ताइवान
(D) दक्षिण कोरिया
Ans :- (B) मालदीव
व्याख्या :- (B) 2014 में भारतीय वायुसेना के विमान और नौसेना के युद्धपोतों के माध्यम से मालदीव में पीने का पानी भेजा था।
Q11. ड्रिबिल निम्र में से किससे संबंधित है?
(A) टेनिस
(C) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(D) बेसबॉल
Ans :- (C) फुटबॉल
व्याख्या :- (C) ड्रिबिल फुटबॉल से सम्बन्धित है।
Q12. कुतुबमीनार के निर्माण कार्य को किसने पूरा किया था?
(A) रजिया
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन
Ans :- (C) इल्तुतमिश
व्याख्या (C) कुतुब मीनार भारत में दक्षिण दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित, ईंट से बनी विश्व की सबसे ऊँची मीनार है।
इसकी ऊँचाई 72.5 मीटर (237.86 फीट) है।
दिल्ली सल्तनत के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसकी नींव रखी, इसका सम्पूर्ण निर्माण इसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने किया।
Q13. भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सा द्वीप स्थित है?
(A) लक्षयद्वीप
(B) रामेश्वरम
(C) नाद्रिका
(D) मन्नार
Ans :- (D) मन्नार
व्याख्या :- (D) भारत और श्रीलंका के बीच मन्नार द्वीप स्थित है।
Q14. निम्नलिखित में से असम्बद्ध व्यक्ति है-
(A) शेली
(C) चाउसर
(B) कीट्स
(D) चर्चिल
Ans :- (D) चर्चिल
व्याख्या :– (D) विन्सटन चर्चिल द्वितीय विश्वयुद्ध (1940-1945) समय इग्लैंड के प्रधानमंत्री थे। चर्चिल प्रसिद्ध कूटनीतिज्ञ और प्रखर वक्ता था।
Q15. निम्नलिखित में से कौनसी जगह अण्डमान एवं निकोबार के सबसे निकट है ?
(A) चेन्नई
(B) विशाखापत्तनम्
(C) म्यानमार
(D) इंडोनेशिया
Ans :- (D) इंडोनेशिया
व्याख्या :- (D) इंडोनेशिया अण्डमान एवं निकोबार के सबसे निकट था। इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता है।
SSC GD GK Questions in Hindi
Q16. टेस्ट क्रिकेट में तिगुना शतक लगाने वाला भारतीय क्रिकेटर कौन सा है?
(A) सुनील गावस्कर
(B) चन्दूबोर्ड
(C) एस.आर. विश्वनाथ
(D) वीरेन्द्र सहवाग
Ans :- (D) वीरेन्द्र सहवाग
व्याख्या :- (D) सबसे तेज तिहरा शतक वीरेन्द्र सहवाग द्वारा दक्षिण के खिलाफ 2008 में लगाया था।
Q17. भारत की सबसे लंबी नदी का नाम क्या है?
(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) गोदावरी नदी
(D) कृष्णा नदी
Ans :- (A) गंगा नदी
व्याख्या :- (A) भारत की सबसे लंबी नदी का नाम गंगा नदी है गंगा नदी की लंबाई 2525 किलोमीटर है।
भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी नदी और भारत की तीसरी सबसे लंबी नदी कृष्णा नदी है।
Q18. विश्व की सबसे बड़ी झील कौनसी है ?
(A) वफीन झील
(B) कैस्पियन झील
(C) अराल झील
(D) जिनेवा झील
Ans :- (B) कैस्पियन झील
व्याख्या :- (B) विश्व की सबसे गहरी झील कैस्पियन सागर झील है।
इसका विस्तार क्षेत्र रूस, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, अजरबैजान तथा ईरान है। इसका क्षेत्रफल 3,71,000 वर्ग किमी था।
Q19. 1884 में डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी (Deccan Education ‘Society) की स्थापना पुणे में किसके द्वारा की गयी थी?
(A) विष्णुशास्त्री चिपलूणकर और बाल गंगाधर तिलक
(B) बाल गंगाधर तिलक और गोपाल गणेश आगरकर
(C) महादेव बवाल नामजोशी और बाल गंगाधर तिलक
(D) बाल गंगाधर तिलक और वी.बी.केलकर
Ans :- (A) विष्णुशास्त्री चिपलूणकर और बाल गंगाधर तिलक
व्याख्या :- (A) डेक्कन एजुकेशन सोसायटी :- इसकी स्थापना श्री वी के चिपलुनकर और बाल गंगाधर तिलक और एमबी नामजोशी के साथ “सस्ती और शिक्षा को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से पुणे में की गई थी।”
Q20. निम्नलिखित में से CEC का अर्थ है?
(A) चीफ इलेक्शन कंट्रोलर
(B) सेंट्रल इलेक्शन कमीशन
(C) चीफ इलेक्शन कमीशनर
(D) कॉमन इलेक्शन कोड
Ans :- (C) चीफ इलेक्शन कमीशनर
व्याख्या :- (C) चीफ इलेक्शन कमीशनर (CEC) यह भारतीय आयोग के प्रमुख होते है जो भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से राष्ट्र और राज्य के चुनाव करवाने के लिए जिम्मेदार होते है। इनका कार्यकाल 6 साल का होता है। वर्तमान (2018) मे सुनील अरोड़ा CEC है।
Q21. मेन केम्फ क्या है?
(A) हीरा
(B) द्वीप समूह
(C) रेगिस्तान
(D) पुस्तक
Ans :- (D) पुस्तक
व्याख्या :- (D) मेन केम्फ एडॉल्फ हिटलर द्वारा लिखी गई पुस्तक है।
Q22. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक कार्यरत रहता है?
(A) 56 वर्ष
(B) 58 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (D) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- (D) सर्वोच्च न्यायालय का गठन संबंधी प्रावधान अनुच्छेद 124 में किया गया है।
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बनने के लिए न्यूनतम आयु-सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
एक बार नियुक्ति होने के बाद इनके अवकाश ग्रहण की आयु सीमा 65 वर्ष है।
Q23. वर्ष 2020 का कैलेंडर कौन से वर्ष के समान होगा?
(A) 2076
(B) 2096
(C) 2044
(D) 2040
Ans :- (A) 2076
व्याख्या :- (A) वर्ष 2020 का कैलेंण्डर 2076 के वर्ष के समान होगा
Q24. 27 दिसम्बर 1911 को पहली बार जन-गण-मन कहाँ पर गाया गया था?
(A) मुम्बई
(B) लखनऊ
(C) कोलकाता
(D) साबरमती
Ans :- (C) कोलकाता
व्याख्या :- (C) 27 दिसम्बर 1911 को पहली बार जन-गण-मन इंडियन नेशनल कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया।
Q25. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद- 30
(B) अनुच्छेद- 39A
(C) अनुच्छेद 25
(D) अनुच्छेद 33B
Ans :- (B) अनुच्छेद- 39A
व्याख्या :- (B) भारतीय संविधान के अनुच्छेद-39A में न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है।
Q26. 1498 की ऐतिहासिक यात्रा के पश्चात आये पुर्तगाली जहाजों के साथ वास्कोडिगामा प्रथम बार किस भारतीय भाग में पहुँचा था?
(A) कोचिन
(B) कालीकट
(C) पालघाट
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans :- (B) कालीकट
व्याख्या :- (B) 20 मई, 1498 ई. में बास्कोडिगामा ने भारत के पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बन्दरगाह पहुँचकर भारत एवं यूरोप के बीच नए समुन्द्री मार्ग की खोज की।
Q27. वर्तमान समय का_विजयनगर साम्राज्य का राजधानी हुआ करता था?
(A) हम्पी
(B) मैसुरू
(C) बेलूर
(D) श्रीरंगपट्टणम
Ans :- (A) हम्पी
व्याख्या :- (A) वर्तमान समय का हम्पी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था। इस नगर में मध्ययुग का हिन्दु साम्राज्य माना जाता था।
Q28. ‘जे अवेस्ता’ (Zend Avesta) के साथ जुड़ा हुआ है।
(A) पारसी धर्म
(B) सिख धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) जैन धर्म
Ans :- (A) पारसी धर्म
व्याख्या :- (A) जें अवेस्ताः- यह भाषा का रूप है जिससे जरथुस्त्र धर्म (पारसी धर्म) से जुड़ा हुआ है।
जैन धर्म :- इसकी स्थापना महावीर स्वामी ने की थी।
इसमे 24 तीर्थकर हुए ऋषभदेव पहले, अजित दूसरे पार्श्वनाथ तेइसवें तथा महावीर 24 वें तीर्थकर थे महावीर का जन्म 540 ई. पू. में वैशाली के पास कुंडग्राम नामक स्थान से हुआ।
इनके बचपन का नाम वर्द्धमान था तथा पिता का नाम सिद्धार्थ था।
जैन धर्म में मोक्ष प्राप्ति के तीन साधन है-
- सम्यक दर्शन: जैन तीर्थंकरो और उनके उपदेशों में विश्वास,
- सम्यक ज्ञान: जैन धर्म तथा उसके सिद्धांतो का ज्ञान,
- सम्यक चरित्र है।
Q29. आईसीआईसीआई बैंक की i Work@home’ पहल_के लिए है।
(A) सड़क के किनारे का विक्रेता
(B) लघु उद्योग
(C) बैंक की महिला कर्मचारी
(D) बचत खाता धारक
Ans :- (C) बैंक की महिला कर्मचारी
व्याख्या :- (C) आई सी आई सी आई बैंक एक प्राइवेट बैंक है। i work@ home पहल के तहत महिला कर्मचारी अपने घर से भी काम कर सकती है।
यह भारत का तीसरा बड़ा बैंक है तथा निजि क्षेत्र का पहला सबसे बड़ा बैंक है।
इसका मुख्यालय मुम्बई में है।
Q30. भारतीय दंड संहिता की धारा 302 निम्र है-
(A) हत्या से
(B) आत्महत्या से
(C) डकैती से
(D) अपहरण से
Ans :- (A) हत्या से
व्याख्या :- (A) भारतीय दंड संहिता की धारा 302 हत्या से सम्बन्धित है।