Reasoning Questions in Hindi
आज हम आपको Reasoning Questions in Hindi के question बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से रीजनिंग मैथ के सवाल को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।आप reasoning questions in hindi के question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।
Reasoning Questions in Hindi
तो अब हम देखते हैं reasoning questions in hindi को हल करने की आसान Trick
Also read this
- Reasoning Questions with Answers
- Math Reasoning Questions in Hindi
- मैथ रीजनिंग के टॉप क्वेश्चंस
- रीजनिंग क्वेश्चन इन हिंदी
यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।
हमें इस post में बहुत ही easy method का use किया गया है वह क्या है चलिए देखते है ।
Reasoning Questions in Hindi (रीजनिंग मैथ के सवाल)

Q.1 यदि 2+5=15, 4+6=30 तो 6+7=49 तो 9+9=?
(A) 52 (B) 82
(C) 90 (D) 98
सबसे पहले हम यह देखेंगे कि 2+5=15 कैसे आया ?
तो चलिए अब इसे हल करने की कोशिश करते हैं ।
2 और 5 में ऐसा क्या करें कि 15 आ जाए ।
सबसे पहले इसमें 2 और 5 को गुना किया
जैसे 2×5 = 10
इसके बाद 2 और 5 के गुणनफल (10) में Question के दूसरे अंक (5) को जोड़ दिया
जैसे 10+5 = 15
इसी प्रकार अब हम देखेंगे कि 4+6=30 कैसे आया ?
तो चलिए अब इसे हल करने की कोशिश करते हैं ।
4 और 6 में ऐसा क्या करें कि 30 आ जाए ।
सबसे पहले इसमें 4 और 6 को गुना किया
जैसे 4×6 = 24
इसके बाद 4 और 6 के गुणनफल (24) में Question के दूसरे अंक (6) को जोड़ दिया
जैसे 24+6 = 30
इसी प्रकार अब हम देखेंगे कि 6+7=49 कैसे आया ?
तो चलिए अब इसे हल करने की कोशिश करते हैं ।
6 और 7 में ऐसा क्या करें कि 49 आ जाए ।
सबसे पहले इसमें 6 और 7 को गुना किया
जैसे 6×7 = 42
इसके बाद 6 और 7 के गुणनफल (42) में Question के दूसरे अंक (7) को जोड़ दिया
जैसे 42+7 = 49
इसी प्रकार अब हम देखेंगे कि 9+9=? Answer कैसे आएगा ?
तो चलिए अब इसे हल करने की कोशिश करते हैं ।
9 और 9 में ऐसा क्या करें कि Answer आ जाए ।
सबसे पहले इसमें 9 और 9 को गुना किया
जैसे 9×9 = 81
इसके बाद 9 और 9 के गुणनफल (81) में Question के दूसरे अंक (9) को जोड़ दिया
जैसे 81+9 = 90
90 Option (C) में दिया गया है इसलिए सही Answer हो जाएगा Option (C) 90
Math Reasoning Questions in Hindi
Q.2 यदि 11#12=6, 13#14=20 तो 17#18=?
(A) 30 (B) 72
(C) 52 (D) 61
सबसे पहले हम यह देखेंगे कि 11#12=6 कैसे आया ?
तो चलिए अब इसे हल करने की कोशिश करते हैं ।
11 और 12 में ऐसा क्या करें कि 6 आ जाए ।
सबसे पहले इसमें 11 को अलग-अलग करके जोड़ा जैसे 1+1= 2
फिर 12 को अलग-अलग करके जोड़ा जैसे 1+2=3
इसके बाद 11 और 12 के योग (2 और 3) को आपस में गुणा करें
2×3 = 6
इसी प्रकार हम यह देखेंगे कि 13#14=20 कैसे आया ?
तो चलिए अब इसे हल करने की कोशिश करते हैं ।
13 और 14 में ऐसा क्या करें कि 20 आ जाए ।
सबसे पहले इसमें 13 को अलग-अलग करके जोड़ा जैसे 1+3= 4
फिर 14 को अलग-अलग करके जोड़ा जैसे 1+4=5
इसके बाद 11 और 12 के योग (4 और 5) को आपस में गुणा करें
4×5 = 20
तो अब हम उसी प्रकार 17#18=? को हल करेंगे ।
तो चलिए अब इसे हल करने की कोशिश करते हैं ।
17 और 18 में ऐसा क्या करें कि इसका Answer आ जाए ।
सबसे पहले इसमें 17 को अलग-अलग करके जोड़ा जैसे 1+7= 8
फिर 18 को अलग-अलग करके जोड़ा जैसे 1+8=9
इसके बाद 17 और 18 के योग (8 और 9) को आपस में गुणा करें
8×9 = 72
72 Option (B) में दिया गया है इसलिए सही Answer हो जाएगा Option (B) 72
Reasoning Questions in Hindi Math
Q3. यदि 5 × 4 × 3 = 72
9 × 2 × 1 = 30
5 × 8 × 2 = 95
तो 6 × 3 × 2 = ?
Answer = ?
सबसे पहले हम यह देखेंगे कि 5 × 4 × 3 = 72 कैसे आया ?
तो चलिए अब इसे हल करने की कोशिश करते हैं ।
तो देखिए सबसे पहले हम 5 × 4 × 3 = 72 इस question मे हम पहले 5 , 4 , 3 को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 5 × 4 × 3
= 60
अब हम इसमें जो 5 , 4 , 3 है उन को आपस मे जोड़ देगे ।
= 5 + 4 + 3
= 12
इसके बाद अब हम जो पहले 5 , 4 , 3 को आपस मे गुणा करके जो 60 आया था उसको जो अब 5 , 4 , 3 को आपस मे जोड़ के 12 आया । उनको आपस मे जोड़ देगे ।
= 60 + 12
= 72
तो देखा आपने 5 × 4 × 3 = 72 कैसे आया है ।
अब हम इसी तरह सभी को करेगे ।
तो देखिए अब हम 9 × 2 × 1 = 30 इस question मे हम पहले 9 , 2 , 1 को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 9 × 2 × 1
= 18
अब हम इसमें जो 9 , 2 , 1 है उन को आपस मे जोड़ देगे ।
= 9 + 2 + 1
= 12
इसके बाद अब हम जो पहले 9 , 2 , 1 को आपस मे गुणा करके जो 18 आया था उसको जो अब 9 , 2 , 1 को आपस मे जोड़ के 12 आया । उनको आपस मे जोड़ देगे ।
= 18 + 12
= 30
तो देखा आपने 9 × 2 × 1 = 30 कैसे आया है ।
अब हम इसी तरह सभी को करेगे ।
तो देखिए अब हम 5 × 8 × 2 = 95 इस question मे हम पहले 5 , 8 , 2 को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 5 × 8 × 2
= 80
अब हम इसमें जो 5 , 8 , 2 है उन को आपस मे जोड़ देगे ।
= 5 + 8 + 2
= 15
इसके बाद अब हम जो पहले 5 , 8 , 2 को आपस मे गुणा करके जो 80 आया था उसको जो अब 5 , 8 , 2 को आपस मे जोड़ के 15 आया । उनको आपस मे जोड़ देगे ।
= 80 + 15
= 95
तो देखा आपने 5 × 8 × 2 = 95 कैसे आया है ।
अब हम इसी तरह सभी को करेगे ।
तो देखिए अब हम 6 × 3 × 2 = ? क्या आएगा ।
तो देखिए अब हम 6 × 3 × 2 = ? इस question मे हम पहले 6 , 3 , 2 को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 6 × 3 × 2
= 36
अब हम इसमें जो 6 , 3 , 2 है उन को आपस मे जोड़ देगे ।
= 6 + 3 + 2
= 11
इसके बाद अब हम जो पहले 6 , 3 , 2 को आपस मे गुणा करके जो 36 आया था उसको जो अब 6 , 3 , 2 को आपस मे जोड़ के 11 आया । उनको आपस मे जोड़ देगे ।
= 36 + 11
= 47
तो देखा आपने 6 × 3 × 2 = 47 हमारा उत्तर आ गया है ।
Answer = 47
Reasoning Questions in Math
Q4. यदि 5 × 4 × 2 = 51
2 × 3 × 8 = 61
8 × 7 × 3 = 186
तो 2 × 6 × 1 = ?
Answer = ?
सबसे पहले हम यह देखेंगे कि 5 × 4 × 2 = 51 कैसे आया ?
तो चलिए अब इसे हल करने की कोशिश करते हैं ।
तो देखिए सबसे पहले हम 5 × 4 × 2 = 51 इस question मे हम पहले 5 , 4 , 2 को आपस मे जोड़ लेगे ।
= 5 + 4 + 2
= 11
अब हम इसमें जो 5 , 4 , 2 है उन को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 5 × 4 × 2
= 40
इसके बाद अब हम जो पहले 5 , 4 , 2 को आपस मे जोड़ के जो 11 आया था उसको जो अब 5 , 4 , 2 को आपस मे गुणा करके 40 आया । उनको आपस मे जोड़ देगे ।
= 11 + 40
= 51
तो देखा आपने 5 × 4 × 2 = 51 कैसे आया है ।
अब हम इसी तरह सभी को करेगे ।
तो देखिए अब हम 2 × 3 × 8 = 61 इस question मे हम पहले 2 , 3 , 8 को आपस मे जोड़ लेगे ।
= 2 + 3 + 8
= 13
अब हम इसमें जो 2 , 3 , 8 है उन को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 2 × 3 × 8
= 48
इसके बाद अब हम जो पहले 2 , 3 , 8 को आपस मे जोड़ के जो 13 आया था उसको जो अब 2 , 3 , 8 को आपस मे गुणा करके 48 आया । उनको आपस मे जोड़ देगे ।
= 13 + 48
= 61
तो देखा आपने 2 × 3 × 8 = 61 कैसे आया है ।
अब हम इसी तरह सभी को करेगे ।
तो देखिए अब हम 8 × 7 × 3 = 186 इस question मे हम पहले 8 , 7 , 3 को आपस मे जोड़ लेगे ।
= 8 + 7 + 3
= 18
अब हम इसमें जो 8 , 7 , 3 है उन को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 8 × 7 × 3
= 168
इसके बाद अब हम जो पहले 8 , 7 , 3 को आपस मे जोड़ के जो 18 आया था उसको जो अब 8 , 7 , 3 को आपस मे गुणा करके 168 आया । उनको आपस मे जोड़ देगे ।
= 18 + 168
= 186
तो देखा आपने 8 × 7 × 3 = 186 कैसे आया है ।
अब हम इसी तरह सभी को करेगे ।
तो देखिए अब हम 2 × 6 × 1 = ? क्या आएगा ।
तो देखिए अब हम 2 × 6 × 1 = ? इस question मे हम पहले 2 , 6 , 1 को आपस मे जोड़ देगे ।
= 2 + 6 + 1
= 9
अब हम इसमें जो 2 , 6 , 1 है उन को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 2 × 6 × 1
= 12
इसके बाद अब हम जो पहले 2 , 6 , 1 को आपस मे जोड़ के जो 9 आया था उसको जो अब 2 , 6 , 1 को आपस मे गुणा करके 12 आया । उनको आपस मे जोड़ देगे ।
= 9 + 12
= 21
तो देखा आपने 2 × 6 × 1 = 21 हमारा उत्तर आ गया है ।
Answer = 21
Reasoning Questions in Hindi (रीजनिंग के सवाल हिंदी में)
Q5. यदि 5 × 3 × 1 = 6
8 × 5 × 2 = 65
7 × 1 × 3 = 10
तो 3 × 5 × 4 = ?
Answer = ?
सबसे पहले हम यह देखेंगे कि 5 × 3 × 1 = 6 कैसे आया ?
तो चलिए अब इसे हल करने की कोशिश करते हैं ।
तो देखिए सबसे पहले हम 5 × 3 × 1 = 6 इस question मे हम पहले 5 , 4 , 2 को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 5 × 3 × 1
= 15
अब हम इसमें जो 5 , 3 , 1 है उन को आपस मे जोड़ लेगे ।
= 5 + 3 + 1
= 9
इसके बाद अब हम जो पहले 5 , 3 , 1 को आपस मे गुणा करके जो 15 आया था उसको जो अब 5 , 3 , 1 को आपस मे जोड़ के 9 आया । उनको आपस मे घटा देगे ।
= 15 – 9
= 6
तो देखा आपने 5 × 3 × 1 = 6 कैसे आया है ।
अब हम इसी तरह सभी को करेगे ।
तो देखिए अब हम 8 × 5 × 2 = 65 इस question मे हम पहले 8 , 5 , 2 को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 8 × 5 × 2
= 80
अब हम इसमें जो 8 , 5 , 2 है उन को आपस मे जोड़ लेगे ।
= 8 + 5 + 2
= 15
इसके बाद अब हम जो पहले 8 , 5 , 2 को आपस मे गुणा करके जो 80 आया था उसको जो अब 8 , 5 , 2 को आपस मे जोड़ के 15 आया । उनको आपस मे घटा देगे ।
= 80 – 15
= 65
तो देखा आपने 8 × 5 × 2 = 65 कैसे आया है ।
अब हम इसी तरह सभी को करेगे ।
तो देखिए अब हम 7 × 1 × 3 = 10 इस question मे हम पहले 7 , 1 , 3 को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 7 × 1 × 3
= 21
अब हम इसमें जो 7 , 1 , 3 है उन को आपस मे जोड़ लेगे ।
= 7 + 1 + 3
= 11
इसके बाद अब हम जो पहले 7 , 1 , 3 को आपस मे गुणा करके जो 21 आया था उसको जो अब 7 , 1 , 3 को आपस मे जोड़ के 11 आया । उनको आपस मे घटा देगे ।
= 21 – 11
= 10
तो देखा आपने 7 × 1 × 3 = 10 कैसे आया है ।
तो देखिए अब हम 3 × 5 × 4 = ? क्या आएगा ।
तो देखिए अब हम 3 × 5 × 4 = ? इस question मे हम पहले 3 , 5 , 4 को आपस मे गुणा कर लेगे ।
= 3 × 5 × 4
= 60
अब हम इसमें जो 3 , 5 , 4 है उन को आपस मे जोड़ लेगे ।
= 3 + 5 + 4
= 12
इसके बाद अब हम जो पहले 3 , 5 , 4 को आपस मे गुणा करके जो 60 आया था उसको जो अब 3 , 5 , 4 को आपस मे जोड़ के 12 आया । उनको आपस मे घटा देगे ।
= 60 – 12
= 48
तो देखा आपने 3 × 5 × 4 = 48 हमारा उत्तर आ गया है ।
Answer = 48
Also read this
Missing number ki reasoning daliye