Railway Group D Reasoning Questions in Hindi

Railway Group D Reasoning Questions in Hindi 


reasoning_questions_in_hindi

नमस्कार दोस्तों 


आज हम आपको Railway Group D Reasoning Questions in Hindi के question बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Railway Group D Reasoning Questions in Hindi को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।


आप Railway Group D Reasoning Questions in Hindi को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।


➡️ Reasaning Solve One Trick | Solve the question of reasoning easily

तो अब हम देखते हैं Railway Group D Reasoning Questions in Hindi को हल करने की आसान Trick


यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।


हमें इस post में बहुत ही easy method  का use किया गया है वह क्या है  चलिए देखते है । 


Railway Group D Reasoning Questions in Hindi 


Q1. दी गई श्रंखला में Missing Number क्या आएगा ?

    2 , 7 , 24 , ? , 498 .


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में हम पहले इस question को अच्छी तरह से पढ़ लेंगे । जिससे हमें यह question अच्छी तरह समझ आए जाए और फिर हम  इसे सॉल्व कर पाए । 


यहां पर हमें इस ( ? ) question mark के जगह सही उत्तर लिखना है , वह कैसे तो चलिए देखते हैं। 


अब हम शुरू करते हैं , इस question को solve करने की । 


तो देखिए इसमें हमें सिर्फ दो method का use करना है । 


वह कैसे तो देखिए इसमें हम पहले पहला method multiply ka use करेंगे और फिर दूसरा method addition का use करेंगे ।


 यह सब कैसे होगा तो चलिए देखते हैं । 


अब हम पहले पहला method का use करेंगे।


इसमें पहले हम इन सब नंबरों को जो इस question में दिए गए हैं । उन सभी को एक-एक करके पहले जो पहला नंबर है 2 उसको 2 से गुना करेंगे । 

      

        2 × 2 = 4 .


फिर जो 2 के बाद जो 7 लिखा है । उस 7 को हम 3 से गुना करेंगे । 

   

        7 × 3 = 21 .


फिर 7 के बाद जो हमें अगला 24 दिया हुआ है उसको हम 4 से गुना करेंगे ।

     

        24 × 4 = 96 .


फिर जो अगला है जो हमें find करना है । उसको  हम 5 से गुना करेंगे । 


इन सब के बाद हम दूसरा method का use करेंगे ।


हमने जो 2 को 2 से गुना कर के उसका जो उत्तर 4 आया था , उसको हम 3 से जोड़ देंगे । जिससे हमारा अगला जो नंबर है वह आ जाएगा।

          

          4 + 3 = 7 .


तो देखा आपने कि 2 के बाद 7 कैसे आया है ।


ऐसे ही हम सबको करेंगे और जो हमें find करना है। वह हम इन्हीं दो method से find कर लेंगे और इस प्रश्न का उत्तर जो हमें find करना है वह भी उत्तर आ जाएगा ।


अब हम इससे अगला देखेंगे । हमने जो 7 को 3 से गुना कर के उसका जो उत्तर 21 आया था , उसको हम 3 से जोड़ देंगे । जिससे हमारा अगला जो नंबर है , वह आ जाएगा।

        

           21 + 3 = 24 . 


अब हम इससे अगला देखेंगे।जो कि हमें find करना हैं।


हमने जो 24 को 4 से गुना कर के उसका जो उत्तर 96 आया था , उसको हम 3 से जोड़ देंगे । जिससे हमारा अगला जो नंबर है वह आ जाएगा।

          

           96 + 3 = 99 . 

 

तो देखा आपने हमारा उत्तर आ गया हैं ।


अब हम यह पता लगा लेते हैं कि हमारा उत्तर सही आया है या नहीं यह भी हम देख लेते हैं ।


तो देखिए जो हमारा उत्तर आया हैं 99 उसको हम 5 से  गुना करेंगे । 

     

          99 × 5 = 495 .


हमने जो अभी 99 को 5 से गुना कर के उसका जो उत्तर 495 आया था , उसको हम 3 से जोड़ देंगे । 

       

          495 + 3 = 498 . 


इससे हमें यह पता चल जाता हैं कि हमारा जो उत्तर आया था वह उत्तर हमारा सही हैं । 


Answer = 99 .


➡️ Find Missing Number in Box | Math Reasaning Easy Salutation

Railway Group D Reasoning Questions in Hindi 


Q2. यदि DANGER = 41147518 ,

             LIFE         = 12965 ,

        तो  HUMAN  = ?


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question mark ( ? ) दिया हुआ है इसके अंदर हमे सही उत्तर लिखना ।


 तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


तो देखिए इसमें हमने सिर्फ 1 method का use किया है ।


इस question को solve करने के लिए हमें केवल अल्फाबेट आनी चाहिए । 


तो सबसे पहले हम देखेंगे कि यह मेथड कैसे use होगा ।


A= 1 ,         B= 2  ,         C= 3 ,         D= 4 ,     E= 5 ,         F= 6 ,          G= 7 ,         H= 8 ,

I= 9 ,          J= 10 ,        K= 11 ,       L= 12 ,

M= 13 ,      N= 14 ,       O= 15,        P=16 ,

Q= 17,       R= 18 ,        S= 19 ,       T= 20 , 

U= 21,       V= 22 ,        W= 23 ,      X= 24 ,

Y= 25 ,      Z= 26 .


देखिए इसमें पहले वाला जो हमें DANGER दिया हुआ है । उसे पहले हम find करते हैं । 


तो देखिए इसमें हमने DANGER = 41147518 यह कैसे आया तो देखिए इसमें हम इस table के अनुसार हम इसे सॉल्व करेंगे जो हमने ऊपर दी हुई हैं ।


तो देखिए Table के अनुसार D = 4 होता है हमने अभी इस टेबल में देखा है ऐसे ही अब हम A निकालेंगे । तो देखिए A = 1 होता है । अब हम आगे देखते हैं । N = 14 होता है और उसके बाद देखेंगे कि G = 7  होता है और इसके बाद ही E = 5 होता है और last R = 18 होता है । 


तो देखा आपने हमारा जो DANGER  शब्द हैं उसकी संख्या 41147518 कैसे आया । 


अब हम देखेंगे की जो हमें word की संख्या निकालनी है उसे भी हम इसी तरह निकलेंगे ।


अब हम इससे अगला देखेंगे तो देखिए जैसे हमने पहला निकाला है वैसे ही अब हम इसे भी निकालेंगे ।


तो देखिए इसमें हमने LIFE = 12965 यह कैसे आया तो देखिए इसमें हम इस table के अनुसार हम इसे सॉल्व करेंगे जो हमने ऊपर दी हुई हैं ।


तो देखिए Table के अनुसार L = 12 होता है हमने अभी इस टेबल में देखा है ऐसे ही अब हम I निकालेंगे । तो देखिए l = 9 होता है । अब हम आगे देखते हैं । F = 6 होता है और इसके बाद ही E = 5  होता है । 


तो देखा आपने हमारा जो LIFE  शब्द हैं उसकी संख्या 12965 कैसे आया । 


अब हम देखेंगे की जो हमें HUMAN word की संख्या निकालनी है उसे भी हम इसी तरह निकलेंगे ।


अब हम इससे अगला देखेंगे । जो हमें find करना हैं । 


तो देखिए इसमें हमें HUMAN = ? क्या आएगा । तो देखिए इसमें हम इस table के अनुसार हम इसे सॉल्व करेंगे जो हमने ऊपर दी हुई हैं ।


तो देखिए Table के अनुसार H = 8 होता है हमने अभी इस टेबल में देखा है ऐसे ही अब हम U निकालेंगे । तो देखिए U = 21 होता है । अब हम आगे देखते हैं । M = 13 होता है और उसके बाद देखेंगे कि A = 1  होता है और इसके बाद ही N = 14 होता है ।


तो देखा आपने हमारा जो HUMAN शब्द हैं उसकी संख्या 82113114 आ गई हैं । 


Answer = 82113114 .


Leave a Comment

Join Telegram Channel