Reasoning Question in Hindi | Reasoning Question for Railway Group D

Reasoning Question in Hindi | Reasoning Question for Railway Group D 


आज हम आपको reasoning question in hindi के question बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से reasoning question in hindi को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।


Reasoning Question in Hindi , Reasoning Question for Railway Group D



Also read this 

➡️Reasaning Solve One Trick | Solve the question of reasoning easily


आप reasoning question in hindi के question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।


तो अब हम देखते हैं reasoning question in hindi को हल करने की आसान Trick


Reasoning Question for Railway Group D 


यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।


हमें इस post में बहुत ही easy method  का use किया गया है वह क्या है  चलिए देखते है । 


Reasoning Question in Hindi


Q1.  4 , 12 , ? , 108 , 324 


Answer = ?


आज किस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमने यह question कैसे हल किया हैं । इस question में हमें जहां पर ( ? ) लिखा है , वहां पर सही उत्तर लिखना है । 


तो चलिए आज की इस पोस्ट को हम शुरू करते हैं । 


तो देखिए इसमें हमें आज बहुत ही easy method का use करना है । 


आज के  इस question में हमें सिर्फ counting करके और addition करके ही इस question को solve करना है । 


तो चलिए इस मजेदार question  को अब हम solve करते हैं ।


इसमें हमें जो पहला नंबर 4 दिया हुआ है । उस 4 को और उस 4 से पहले जो 3 आता है वो और 4 के  बाद जो 5 आता है उन सब को हम add कर लेंगे । 


तो देखिए यह कैसे होगा चलिए देखते हैं ।


           = 3 + 4 + 5 

           = 12 .


तो देखा आपने हमारा अगला अंक 12 कैसे आया है । 


इसी तरह हम सभी को करेंगे और जो हमें ( ? ) find करना है । उसको भी हम ऐसे ही हल करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं ।


अब हम दूसरा देखते हैं  जो हमारा 12 आया हैं उस 12 को और उस 12 से पहले जो 11 आता है वो और 12 के  बाद जो 13 आता है । उन सब को हम add कर लेंगे ।


 तो देखिए यह कैसे होगा चलिए देखते हैं ।


           = 11 + 12 + 13 

           = 36 .


तो देखा आपने कि हमारा उत्तर आ गया हैं । 


अब हम यह पता लगा लेते हैं कि हमारा उत्तर सही आया है कि गलत इसके लिए हम सभी को इसी तरह solve करते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं ।


अब हम तीसरा देखते हैं जो हमारा उत्तर 36 आया हैं उस 36 को और उस 36 से पहले जो 35 आता है वो और 36 के  बाद जो 37 आता है उन सब को हम add कर लेंगे ।


 तो देखिए यह कैसे होगा चलिए देखते हैं ।


           = 35 + 36 + 37 

           = 108 .


अब हम इससे अगला भी देख लेते हैं । 


तो देखिए जो 108 आया हैं उस को  और उस 108 से पहले जो 107 आता है वो और 108 के  बाद जो 109  आता है उन सब को हम add कर लेंगे । 


तो देखिए यह कैसे होगा चलिए देखते हैं ।


           = 107 + 108 + 109

           = 324 .


तो देखा आपने कि हमारा जो उत्तर 36 आया हैं वह उत्तर हमारा सही हैं ।


Answer = 36 


➡️Math Reasaning Solve One Trick | For Railway, Bank, SSC, MTS and all Competitive Exams


Reasoning Question in Hindi


Q2.  if 2 = 4     Then ,    4 = 16 .

           3 =9      Then ,    9 = 81 .

           4 = 16   Then ,   16 = 256 .

           5 = 25   Then ,    25 = ? .


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में हम सबसे पहले  सवाल को अच्छी तरह से पढ़ लेंगे ।


इस question में हमें जहां पर ( ? ) लिखा है , वहां पर सही उत्तर लिखना है । 


तो चलिए आज की इस पोस्ट को हम शुरू करते हैं । 


तो देखिए इसमें हमें आज बहुत ही easy method का use करना है । 


आज के  इस question में हमें सिर्फ एक ही method का use करना हैं वो क्या हैं चलिए देखते हैं ।


इस में हमें सिर्फ multiply का use करना हैं । वो कैसे चलिए देखते हैं ।


इसमें पहले हमने जो 2 लिखा हैं उस 2 का square निकाला हैं यानी कि हमने 2 को 2 से multiply किया हैं ।


        2 × 2  = 4 .


इसलिए हमने 2 = 4 लिखा हैं । 

और फिर इसके बाद जो 4 = 16 लिखा है वह भी हमने square निकालकर किया है । मतलब की multiply करके ।


        4 × 4 = 16 . 


तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं ।


इसमें पहले हमने जो 3 लिखा हैं उस 3 का square निकाला हैं यानी कि हमने 3 को 3 से multiply किया हैं ।


        3 × 3  = 9 .


इसलिए हमने 3 = 9 लिखा हैं । 

और फिर इसके बाद जो 9 = 81 लिखा है वह भी हमने square निकालकर किया है । मतलब की multiply करके ।


        9 × 9 = 81 . 


अब हम इससे अगला देखेंगे तो देखिए इसमें पहले हमने जो 3

4 लिखा हैं उस 4 का square निकाला हैं यानी कि हमने 4 को 4 से multiply किया हैं ।


        4 × 4  = 16 .


इसलिए हमने 4 = 16 लिखा हैं । 

और फिर इसके बाद जो 16 = 256 लिखा है । वह भी हमने square निकालकर किया है । मतलब की multiply करके ।


        16 × 16 = 256 . 


अब हम आखरी वाला देखते हैं तो देखिए इसमें पहले हमने जो 5 लिखा हैं उस 5 का square निकाला हैं यानी कि हमने 5 को 5 से multiply किया हैं ।


        5 × 5  = 25 .


इसलिए हमने 5 = 25 लिखा हैं । 


अब हम अगला देखेंगे जो कि हमें find करना हैं ।

तो देखिए इसमें जो 25 = ?  लिखा हैं ।


इसे भी हम जैसे हमने सभी किए हैं वैसे ही हम  इन्हें भी करेंगे ।


इसमें हम 25  लिखा हैं उस 25 का square निकलेंगे। मतलब की हम 25 को 25 से multiply करेंगे ।


        25 × 25 = 625 .


Answer = 625 . 

Leave a Comment

Join Telegram Channel