Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi

Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi


reasoning_coding_decoding_questions


नमस्कार दोस्तों 


दोस्तों यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए आपको जनरल नॉलेज के साथ-साथ Reasoning की आवश्यकता भी जरूर होगी इसलिए हमने आपके लिए Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi के क्वेश्चन को बहुत ही सरलता पूर्वक Solve किया गया है । 


आप इस पोस्ट से Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi को आसानी से समझ सकते हैं इसी प्रकार के Questions आपको Exams में देखने के लिए मिल सकते हैं ।


आज हम आपको Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।


➡️ coding decoding questions in hindi for SSC Exams

➡️ ssc cgl general intelligence and Reasoning questions and answers

आप Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।


तो अब हम देखते हैं Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi के Questions को हल करने की आसान Trick


यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।


हमें इस post में बहुत ही easy method  का use किया गया है वह क्या है  चलिए देखते है । 


Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi


Q.     यदि       A + D = G , 

                      P + R = T , 

                      F + K = P ,  

                    M + Q = ? क्या होगा ।


Answer =  ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question mark ( ? ) दिया हुआ है इसके अंदर हमे सही उत्तर लिखना ।


 तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


इस question को solve करने के लिए हमें alphabet आनी चाहिए ।


A= 1 ,         B= 2  ,         C= 3 ,         D= 4 ,     E= 5 ,         F= 6 ,          G= 7 ,         H= 8 ,

I= 9 ,          J= 10 ,        K= 11 ,       L= 12 ,

M= 13 ,      N= 14 ,       O= 15,        P=16 ,

Q= 17,       R= 18 ,        S= 19 ,       T= 20 , 

U= 21,       V= 22 ,        W= 23 ,      X= 24 ,

Y= 25 ,      Z= 26 .


यह कैसे use होगा चलिए देखते हैं ।


तो देखिए पहले हम A + D = G  को देख लेते हैं । 


तो देखिए पहले हम जो A + D = G  


इसमें जो A हैै इसमें हमनें A के बाद के 2 word छोडकर जो तीसरा word D होता है वो (+) के बाद लिखा । फिर इसके बाद जैसे हमने पहले किया वैसे ही अब हम D में करेंगे । D के बाद 2 word छोडकर जो तीसरा word G होता हैं वो हमनें लिखा ।


इसी तरह हमारा ये question हल होगा ।


तो देखा आपने A + D = G कैसे आया है ।


इसी तरह अब हम सभी को ऐसे ही solve करेंगे और जो हमें solve करना हैं उसे भी हम ऐसे ही solve करेंगे । 


तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।


तो देखिए इसमें जो हमें  P + R = T दिया हुआ है उसको अब हम देख लेते हैं ।


तो देखिए पहले हम जो P + R = T इसमें जो P है ।


इसमें हमनें P के बाद के 1 word छोडकर जो दूसरा word R होता हैं वो (+) के बाद लिखा । फिर इसके बाद जैसे हमने पहले किया वैसे ही अब हम R में करेंगे । R के बाद 1 word छोडकर जो दूसरा word T होता हैं वो हमनें लिखा ।


इसी तरह हमारा ये question हल होगा ।


तो देखा आपने P + R = T कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देखते हैं ।


तो देखिए इसमें जो हमें  F + K = P  दिया हुआ है । उसको अब हम देख लेते हैं ।


तो देखिए पहले हम जो F + K = P  


इसमें जो F हैै इसमें हमनें F के बाद के 4 word छोडकर जो पाचंवा word K होता है वो (+) के बाद लिखा । फिर इसके बाद जैसे हमने पहले किया वैसे ही अब हम K में करेंगे । K के बाद 4 word छोडकर जो पाचंवा word P होता हैं वो हमनें लिखा ।


इसी तरह हमारा ये question हल होगा ।


तो देखा आपने F + K = P  कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते हैं । जो कि हमें solve करना हैैं ।


तो देखिए M + Q = ? क्या होगा । इसको अब हम solve कर लेते हैं । जैसे हमने सभी किए हैं ।


तो देखिए पहले हम जो M + Q  = ?  


इसमें जो M हैै इसमें हमनें M के बाद के 3 word छोडकर जो चौथा word Q होता हैं वो (+) के बाद लिखा । फिर इसके बाद जैसे हमने पहले किया वैसे ही अब हम Q में करेंगे । Q के बाद 3 word छोडकर जो चौथा word U होता हैं वो हमनें लिखा ।


इसी तरह हमारा ये question हल होगा ।


तो देखा आपने M + Q = U कैसे आया है ।


Answer =  M + Q = U


Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi


Q.       यदि      5 ÷ 4 = 1 हैै , 

                    6 ÷ 17 = 3 हैं , 

                    2 ÷ 20 = 2 हैैं , 

                    3 ÷ 24 = ? क्या होगा ।


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question mark ( ? ) दिया हुआ है इसके अंदर हमे सही उत्तर लिखना ।


 तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


तो देखिए इसमें हमें सिर्फ number name और division का use करना है ।


यह कैसे use होगा चलिए देखते हैं ।


इस question को solve करने के लिए हमारा सबसे पहला method number name हैं । और दूसरा method division मतलब की भाग हैं ।



तो देखिए पहले हम 5 ÷ 4 = 1 को देख लेते हैं । 


तो देखिए 5 और 4 को अब हम number name में लिख देगें । 

       

         5 = FIVE

         4 = FOUR


अब हम जो FIVE हैं उसके word को गिनेंगे । FIVE में कुल 4 word हैं ।


अब हम जो FOUR हैं उसके word को गिनेंगे । FOUR में कुल 4 word हैं ।


अब हम इन दोनो के word जो कि 4 और 4 हैं उन दोनो को अब हम भाग कर देंगे ।


        = 4 ÷ 4 

        = 1 .


तो देखा आपने 5 ÷ 4 = 1 कैसे आया है ।


इसी तरह अब हम सभी को ऐसे ही solve करेंगे और जो हमें solve करना हैं उसे भी हम ऐसे ही solve करेंगे । 


तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।


तो देखिए इसमें जो हमें 6 ÷ 17 = 3 दिया हुआ है उसको अब हम देख लेते हैं ।


तो देखिए 6 और 17 को अब हम number name में लिख देगें । 

       

         6 = SIX

      17  =  SEVENTEEN


अब हम जो SIX हैं उसके word को गिनेंगे । SIX में कुल 3 word हैं ।


अब हम जो SEVENTEEN हैं उसके word को गिनेंगे । SEVENTEEN में कुल 9 word हैं ।


अब हम इन दोनो के word जो कि 3 और 9 हैं उन दोनो को अब हम भाग कर देंगे ।


        = 3 ÷ 9

        = 3 .


तो देखा आपने 6 ÷ 17 = 3 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देखते हैं ।


तो देखिए इसमें जो हमें  2 ÷ 20 = 2  दिया हुआ है । उसको अब हम देख लेते हैं ।


तो देखिए 2 और 20 को अब हम number name में लिख देगें । 

       

         2 = TWO

       20 = TWENTY


अब हम जो TWO हैं उसके word को गिनेंगे । TWO में कुल 3 word हैं ।


अब हम जो TWENTY हैं उसके word को गिनेंगे । TWENTY में कुल 6 word हैं ।


अब हम इन दोनो के word जो कि 3 और 6 हैं उन दोनो को अब हम भाग कर देंगे ।


        = 3 ÷ 6

        = 2 .


तो देखा आपने 2 ÷ 20 = 2  कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देखते हैं ।


तो देखिए जो हमें solve करना हैं उसको अब हम देख लेते हैं ।


तो देखिए 3 ÷ 24 = ? क्या होगा । इसको अब हम solve कर लेते हैं । जैसे हमने सभी किए हैं ।


तो देखिए 3 और 24 को अब हम number name में लिख देगें । 

       

         3 = THREE

      24  =  TWENTY FOUR


अब हम जो THREE हैं उसके word को गिनेंगे । THREE में कुल 5 word हैं ।


अब हम जो TWENTY FOUR हैं उसके word को गिनेंगे । TWENTY FOUR में कुल 10 word हैं ।


अब हम इन दोनो के word जो कि 5 और 10 हैं उन दोनो को अब हम भाग कर देंगे ।


        = 5 ÷ 10

        = 2 .


तो देखा आपने 5 ÷ 10 = 2 हमारा उत्तर आ गया है ।

 

Answer = 2 .


Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi


Q.       यदि       3 × 4 = 20 हैं , 

                        6 × 9 = 12 हैं , 

                        9 × 9 = 16 हैं , 

                      12 × 5 = ? क्या होगा ।


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question mark ( ? ) दिया हुआ है इसके अंदर हमे सही उत्तर लिखना ।


 तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


तो देखिए इसमें हमें सिर्फ number name और Multiply का use करना है ।


यह कैसे use होगा चलिए देखते हैं ।


इस question को solve करने के लिए हमारा सबसे पहला method number name हैं । और दूसरा method Multiply मतलब की गुणा हैं ।


तो देखिए पहले हम 3 × 4 = 20 को देख लेते हैं । 


तो देखिए 3 और 4 को अब हम number name में लिख देगें । 

              

         3 = THREE

         4 = FOUR


अब हम जो THREE हैं उसके word को गिनेंगे । THREE में कुल 5 word हैं ।


अब हम जो FOUR हैं उसके word को गिनेंगे । FOUR में कुल 4 word हैं ।


अब हम इन दोनो के word जो कि 5 और 4 हैं उन दोनो को अब हम गुणा कर लेंगे ।


        = 5 × 4 

        = 20 .


तो देखा आपने 3 × 4 = 20 कैसे आया हैं ।


इसी तरह अब हम सभी को ऐसे ही solve करेंगे और जो हमें solve करना हैं उसे भी हम ऐसे ही solve करेंगे । 


तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।


तो देखिए इसमें जो हमें  6 × 9 = 12 दिया हुआ है उसको अब हम देख लेते हैं ।


तो देखिए 6 और 9 को अब हम number name में लिख देगें । 

      

         6 = SIX

         9 = NINE


अब हम जो SIX हैं उसके word को गिनेंगे । SIX में कुल 3 word हैं ।


अब हम जो NINE हैं उसके word को गिनेंगे । NINE में कुल 4 word हैं ।


अब हम इन दोनो के word जो कि 3 और 4 हैं उन दोनो को अब हम गुणा कर लेंगे ।


        = 3 × 4 

        = 12 .



तो देखा आपने 6 × 9 = 12 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देखते हैं ।


तो देखिए इसमें जो हमें 9 × 9 = 16 दिया हुआ है । उसको अब हम देख लेते हैं ।



तो देखिए 9 और 9 को अब हम number name में लिख देगें । 

       

         9 = NINE

         9 = NINE


अब हम जो NINE हैं उसके word को गिनेंगे । NINE में कुल 4 word हैं ।


अब हम जो NINE हैं उसके word को गिनेंगे । NINE में कुल 4 word हैं ।


अब हम इन दोनो के word जो कि 4 और 4 हैं उन दोनो को अब हम गुणा कर लेंगे ।


        = 4 × 4 

        = 16 .


तो देखा आपने 9 × 9 = 16 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देखते हैं ।


तो देखिए जो हमें solve करना हैं उसको अब हम देख लेते हैं ।


तो देखिए 12 × 5 = ? क्या होगा । इसको अब हम solve कर लेते हैं । जैसे हमने सभी किए हैं ।


तो देखिए 12 और 5 को अब हम number name में लिख देगें । 

       

        12  = TWELVE

         5   =  FIVE


अब हम जो TWELVE हैं उसके word को गिनेंगे । TWELVE में कुल 6 word हैं ।


अब हम जो FIVE हैं उसके word को गिनेंगे । FIVE में कुल 4 word हैं ।


अब हम इन दोनो के word जो कि 6 और 4 हैं उन दोनो को अब हम गुणा कर लेंगे ।


        = 6 × 4 

        = 24 .


तो देखा आपने 6 × 4 = 24 हमारा उत्तर आ गया हैं ।

 

Answer = 24 .

Leave a Comment

Join Telegram Channel