Rajasthan Gk Question in Hindi with Answer key 2024 Best 100+ Rajasthan Gk (राजस्थान सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तर)

Rajasthan Gk Question in Hindi: भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान को ही माना जाता है राजस्थान का अपना एक अलग ही इतिहास रहा है। राजस्थान का शाब्दिक अर्थ राजा महाराजाओं की भूमि से है अर्थात राजस्थान को राजा महाराजाओं की भूमि कहा जाता है।

आज की इस पोस्ट में राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो राज्यों से संबंधित परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत ही उपयोगी है। Rajasthan Gk Question in Hindi के सभी प्रश्न उत्तर पढ़कर आप अपने आपको एग्जाम के लिए तैयार कर सकते हैं।

यदि आप किसी भी राज्यों से संबंधित परीक्षाओं की की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान जीके प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस टॉपिक से एग्जाम में क्वेश्चन जरूर देखने को मिल सकते हैं।

राजस्थान जीके क्वेश्चन इन हिंदी कि इस पोस्ट में आपको सभी क्वेश्चन हिंदी भाषा में मिलेंगे । Rajasthan Gk Question के माध्यम से आप राजस्थान के सामान्य ज्ञान पर सभी प्रश्न उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Gk Question in Hindi

Rajasthan Gk Question in Hindi
Rajasthan Gk Question in Hindi

प्रश्न 1 :- राजस्थान का पुराना नाम क्या था ?
उत्तर :- राजपूताना

प्रश्न 2 :- बाल्मीकि ने राजस्थान प्रदेश को क्या नाम दिया था ?
उत्तर :- मारूकान्तार

प्रश्न 3 :- राजपूताना शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम कब हुआ था ?
उत्तर :- 1800 ई.

प्रश्न 4 :- राजपूताना शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
उत्तर :- जॉर्ज थॉमस

प्रश्न 5 :- कर्नल जेम्स टॉड ने राजस्थान का क्या नाम रखा था ?
उत्तर :- रायथान

प्रश्न 6 :- भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
उत्तर :- राजस्थान

प्रश्न 7 :- राजस्थान की एक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ कितने किलोमीटर लगती है ?
उत्तर :- 1070 किलोमीटर

प्रश्न 8 :- राजस्थान और पाकिस्तान के बीच की सीमा को क्या कहा जाता है ?
उत्तर :- रेड क्लिफ रेखा

प्रश्न 9 :- राजस्थान का गठन कब हुआ था ?
उत्तर :- 30 मार्च 1949

प्रश्न 10 :- राजस्थान की राजधानी का क्या नाम है ?
उत्तर :- जयपुर

प्रश्न 11 :- राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध शहर कौन सा है ?
उत्तर :- बीकानेर

प्रश्न 12 :- राजस्थान की राज्य भाषा क्या है ?
उत्तर :- हिंदी

प्रश्न 13 :- प्राचीन काल में राजस्थान में किसका शासन था ?
उत्तर :- आदिवासी कबीले

प्रश्न 14 :- 30 मार्च को राजस्थान दिवस कब से मनाया जाता है ?
उत्तर :- 1949 ई.

प्रश्न 15 :- राजस्थान राज्य का राजस्थान नामकरण कब हुआ था ?
उत्तर :- 26 जनवरी 1950

प्रश्न 16 :- राजस्थान के पूर्वी दिशा में कौन-कौन से जिले हैं ?
उत्तर :- अजमेर

प्रश्न 17 :- राजस्थान के पश्चिम दिशा में कौन कौन से जिले हैं ?
उत्तर :- जैसलमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, जालौर, बाड़मेर और सिरोही

प्रश्न 18 :- राजस्थान के उत्तर दिशा में कौन कौन से जिले हैं ?
उत्तर :- गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और चुरु

प्रश्न 19 :- राजस्थान के दक्षिण दिशा में कौन-कौन से जिले हैं ?
उत्तर :- उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़

प्रश्न 20 :- राजस्थान के मध्य पूर्वी दिशा में कौन-कौन से जिले हैं ?
उत्तर :- जयपुर, भरतपुर, करौली, टोंक, सवाई, माधोपुर, धौलपुर और दोसा

प्रश्न 21 :- राजस्थान के उत्तर पूर्वी दिशा में कौन-कौन से जिले हैं ?
उत्तर :- अलवर, झुंझुनू और सीकर

प्रश्न 22 :- राजस्थान के दक्षिण पूर्व दिशा में कौन-कौन से जिले हैं ?
उत्तर :- बारां, बूंदी, कोटा, और झालवाड़

प्रश्न 23 :- राजस्थान का राज्य वृक्ष कौनसा है ?
उत्तर :- खेजड़ी

प्रश्न 24:- राजस्थान का राजकीय पुष्प कौन सा है ?
उत्तर :- रोहिड़ा

प्रश्न 25:- राजस्थान का राज्य पशु कौन सा है ?
उत्तर :- ऊंट और चिंकारा

प्रश्न 26:- राजस्थान का राजकीय पक्षी कौन सा है ?
उत्तर :- गोडावण

प्रश्न 27:- राजस्थान का राज्य खेल कौन सा है ?
उत्तर :- बास्केटबॉल

प्रश्न 28 :- 2001 – 2011 के दौरान जनसंख्या में कितनी प्रतिशत वृद्धि हुई ?
उत्तर :- 21.3 %

प्रश्न 29 :- राजस्थान का जनसंख्या घनत्व कितना है ?
उत्तर :- 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

प्रश्न 30:- राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर :- बाड़मेर

प्रश्न 31 :- राजस्थान का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर :- जैसलमेर

प्रश्न 32 :- राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर :- डूंगरपुर

प्रश्न 33 :- राजस्थान का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर :- धौलपुर

प्रश्न 34 :- राजस्थान का प्रथम संपूर्ण साक्षरता वाला आदिवासी जिला कौन सा है ?
उत्तर :- डूंगरपुर

प्रश्न 35 :- राजस्थान का सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर :- जालौर

प्रश्न 36 :- राजस्थान में सबसे अधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर :- झुंझुनू

प्रश्न 37 :- राजस्थान में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर :- प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा

प्रश्न 38 :- राजस्थान में सबसे अधिक महिला साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर :- कोटा

प्रश्न 39 :- राजस्थान में सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर :- जालौर

प्रश्न 40 :- राजस्थान का प्रथम संपूर्ण साक्षर जिला कौन सा है ?
उत्तर :- अजमेर

प्रश्न 41:- अनुसूचित जनजाति जनसंख्या में भारत में राजस्थान का स्थान कौन सा है ?
उत्तर :- छटा

प्रश्न 42 :- राजस्थान की जनजातियों में सर्वाधिक संख्या कौन सी है ?
उत्तर :- मीणा जनजाति

प्रश्न 43 :- राजस्थान में जूते प्रमुख जनजाति कौन सी है ?
उत्तर :- भील

प्रश्न 44 :- जनजातियों की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण जिला कौन सा है ?
उत्तर :- उदयपुर

प्रश्न 45 :- राजस्थान का प्रवेश द्वार कौनसा है ?
उत्तर :- भरतपुर

प्रश्न 46 :- राजस्थान का पेरिस कौन सा है ?
उत्तर :- जयपुर

प्रश्न 47 :- राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
उत्तर :- चंबल

प्रश्न 48 :- राजस्थान का नृत्य कौन सा है ?
उत्तर :- घूमर

प्रश्न 49 :- राजस्थान का राज्य गीत कौन सा है ?
उत्तर :- केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश

प्रश्न 50 :- राजस्थान में कुल गांव की संख्या 2011 के अनुसार कितनी थी ?
उत्तर :- 44,794

Rajsthan GK PDF in Hindi

प्रश्न 51 :- राजस्थान में संभागों की संख्या कितनी थी ?
उत्तर :- 7

प्रश्न 52 :- राजस्थान का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन सा है ?
उत्तर :- अरावली पर्वत श्रेणियों में स्थित गुरुशिखर ( सिरोही)

प्रश्न 53 :- राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र स्थान कौन सा है ?
उत्तर :- माउंट आबू

प्रश्न 54 :- राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कोनसा है ?
उत्तर :- झालावाड़

प्रश्न 55 :- राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला (स्थान) कौन सा है ?
उत्तर :- चूरू

प्रश्न 56 :- राजस्थान में स्थित विश्व की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?
उत्तर :- अरावली

प्रश्न 57 :- राजस्थान लोक सेवा आयोग कहां स्थित है ?
उत्तर :- अजमेर

प्रश्न 58 :- राजस्थान उच्च न्यायालय कहां स्थित है ?
उत्तर :- जोधपुर

प्रश्न 59 :- राजस्थान राजस्व मंडल कहां स्थित है ?
उत्तर :- अजमेर

प्रश्न 60:- राजस्थान का एकमात्र परमाणु विद्युत ग्रह कौन सा है ?
उत्तर :- रावतभाटा ( चित्तौड़गढ़ )

प्रश्न 61 :- 1959 में भारत में सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहां लागू हुई ?
उत्तर :- नागौर

प्रश्न 62 :- राजस्थान में स्थित हवाई अड्डा कहां है ?
उत्तर :- जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, जैसलमेर और बीकानेर

प्रश्न 63 :- सर्वाधिक निर्यात की वस्तुएं क्या है ?
उत्तर :- आभूषण, जवाहरात व हस्तकला की वस्तुएं

प्रश्न 64 :- राजस्थान का सबसे प्रमुख उद्योग कौन सा है ?
उत्तर :- सूती वस्त्र उद्योग

प्रश्न 65 :- राजस्थान का एकमात्र खुला विश्वविद्यालय कहां है ?
उत्तर :- कोटा

प्रश्न 66 :- राजस्थान की जलवायु कौन सी है ?
उत्तर :- उष्ण कटिबंधीय शुष्क जलवायु

प्रश्न 67 :- राजस्थान की वनस्पति कौन सी है ?
उत्तर :- उष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़ी

प्रश्न 68:- जनघनत्व की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
उत्तर :- चौबीसवां

प्रश्न 69 :- 15 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिले की संख्या कितनी है ?
उत्तर :- 21 ( 2011 के अनुसार )

प्रश्न 70 :- राजस्थान में जिलों की संख्या 2011 के अनुसार कितनी थी ?
उत्तर :- 33

प्रश्न 71 :- राजस्थान में नगर पालिकाओं की संख्या 2011 के अनुसार कितनी थी ?
उत्तर :- 184

प्रश्न 72 :- राजस्थान में पंचायत समितियों की संख्या के अनुसार कितनी थी ?
उत्तर :- 295

प्रश्न 73 :- राजस्थान में कार्य सहभागिता दर कितनी है ?
उत्तर :- 42.11 %

प्रश्न 74 :- राजस्थान में ग्रामीण लोगों की कार्य सहभागिता दर कितनी है ?
उत्तर :- 45.94 %

प्रश्न 75 :- राजस्थान में नगरीय लोगों की कार्य सहभागितादर कितनी है ?
उत्तर :- 29.56 %

प्रश्न 76 :- राजस्थान में पुरुष कार्य सहभागिता दर कितनी है ?
उत्तर :- 50.07 %

प्रश्न 77 :- राजस्थान में महिला कार्य सहभागिता दर कितनी है ?
उत्तर :- 33.48%

प्रश्न 78 :- राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर है ?
उत्तर :- 342239 वर्ग किलोमीटर

प्रश्न 79 :- 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर कितनी है ?
उत्तर :- 70 %

प्रश्न 80 :- 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या कितनी है ?
उत्तर :- 68548437

प्रश्न 81 :- राजस्थान में कैंसर का इलाज कहां होता है ?
उत्तर :- जेके लोन अस्पताल

प्रश्न 82 :- राजस्थान में लकवा का इलाज कहां होता है ?
उत्तर :- टोंक जिले में बिजासन माता का मंदिर

प्रश्न 83 :- राजस्थान का क्षेत्रफल इजरायल से कितना गुना अधिक है ?
उत्तर :- 17 गुना अधिक

प्रश्न 84 :- अरावली पर्वत श्रंखला की राजस्थान में कुल लंबाई कितनी है ?
उत्तर :- 550 किलोमीटर

Q85. मारवाड़ हितकारिणी सभा के संस्थापक थे?

Ans:- चांदमल सुराणा

Q86. गुर्जर-प्रतिहार वंश के किस शासक ने गंगा में कूदकर

Ans:- नागभट्ट द्वितीय

Q87. अग्निवेदियों के साक्ष्य कहां से मिले है?

Ans:- कालीबंगा

Q88. रजिस्थान में भारी पानी का निर्माण कहां होता है?

Ans:- रावतभाटा

Q89. जनकपुरा और सारवाड़ खाने जिस खनिज के उत्पादन के लिए जानी जाती है, वह है?

Ans:- तामड़ा

Q90. राजस्थान में विस्तृत रूप् से प्राप्त अज्वलित ईधन खनिज है?

Ans:- अभ्रक

Q91. वह खनिज पदार्थ जो राजस्थान का सोना कहलाता है?

Ans:- राक फास्फेट

Q92. राजस्थान की मिट्टियों में सामान्यतः कमी पाई जाती है?

Ans:- फास्फोरस व नाइट्रोजन की

Q93. सुधा कलश” नामक ग्रन्थ लेखक है?

Ans:- यति दयानन्द

Q94. आधुनिक जयपुर शहर का निर्माता किसे कहा जाता है?

Ans:- मिर्ज़ा इस्माइल

Q95. राजस्थान का पहला राज्य कौन सा है जिसने अपने मंत्रिमंडल में गैर सरकारी सदस्य नियुक्त किया ?

Ans:- जयपुर

Q96. राजस्थान राज्य के कौन से जिले की सीमा रेखा गुजरात राज्य के साथ सबसे कम लंबी है?

Ans:- बाड़मेर

Q97. दिन में प्रदर्शित किया जाने वाला संपूर्ण भारत का एकमात्र लोकनाट्य कौन सा है ?

Ans:- गवरी नृत्य

Q98. राजस्थान राज्य के किस क्षेत्र में घुड़ला त्यौहार मनाया जाता है?

Ans:- मारवाड़

Q99. होली के अवसर पर चंग पर गाया बजाया जाने वाला लोकगीत है?

Ans:- काजलियो

Q100. भील क्षेत्र में ‘बावजी’ के नाम से जाने जाते है?

Ans:- मोतीलाल तेजावत

Rajsthan GK Quiz

Q1. रज्यि में प्रथम फुटबॉल अकादमी खोली गई?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर

Ans:- (B) जोधपुर

Q2. माउंट आबू का लूनावामी मंदिर किस को समर्पित है?
(A) आदिनाथ जी
(B) ऋषभदेव जी
(C) महावीर स्वामी
(D) नेमिनाथ जी

Ans:- (D) नेमिनाथ जी

Q3. त्रिपुरा सुंदरी मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) पाली
(B) सिरोही
(C) उदयपुर
(D) बांसवाड़ा

Ans:- (D) बांसवाड़ा

Q4. राजस्थान में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के प्रथम चुनाव कब संपन्न हुए थे?
(A) 1960
(B) 1961
(C) 1962
(D) 1963

Ans:- (A) 1960

Q5. सुनानी देवी का मंदिर कहां पर स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर

Ans:- (A) बीकानेर

Q6. देव बाबा का मंदिर कहां स्थित है?
(A) तिलवाड़ा बाड़मेर
(B) नंगला जहाज भरतपुर
(C) बेंगली फलोदी
(D) बापणी जोधपुर

Ans:- (B) नंगला जहाज भरतपुर

Q7. राजस्थान की किस रियासत के शासक ने सर्वप्रथम भारत के विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए?
(A) उदयपुर के महाराणा भूपाल सिंह
(B) बीकानेर के महाराणा सार्दुल सिंह
(C) जोधपुर महाराजा हनुवंत सिंह
(D) धौलपुर महाराजा उदय भान सिंह

Ans:- (B) बीकानेर के महाराणा सार्दुल सिंह

Q8.हाड़ी रानी की बावड़ी कहां स्थित है?
(A) टोडारायसिंह
(B) शाहपुरा
(C) बूंदी
(D) झालावाड़

Ans:- (A) टोडारायसिंह

Q9. 20वीं पशुधन गणना के अनुसार सर्वाधिक प्रतिशत ऋणात्मव वृद्धि किस पशु में पाई गई?
(A) ऊंट
(B) भेड़
(C) घोड़े व टट्टू
(D) गधे

Ans:- (D) गधे

Q10. मैदानी भागों में भील जनजाति द्वारा वन काटकर की जाने वाली कृषि को कहते है?
(A) वालरा
(B) चिमाता
(C) दजिया
(D) झूमिंग

Ans:- (C) दजिया

Q11. दक्षिणी राजस्थान की गाने-बजाने वाली जनजाति है?
(A) सहरिया जनजाति
(B) मीणा जनजाति
(C) गरासिया जनजाति
(D) डामोर जनजाति

Ans:- (C) गरासिया जनजाति

Q12. निम्न में से कौनसी जनजाति राजस्थान में नहीं पायी जाती है?
(A) मीणा
(B) भील
(C) सहरिया
(D) बैगा

Ans:- (D) बैगा

Q13. भीलों का पोत्या क्या हैं?
(A) पगड़ी
(B) खाना
(C) प्रथा
(D) धोती

Ans:- (A) पगड़ी

Q14. राजस्थान से बाहर कोलकाता में किस प्रजामंडल की स्थापन हुई ?
(A) मेवाड़
(B) बीकानेर
(C) करौली
(D) झालावाड

Ans:- (B) बीकानेर

Q15. सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों की स्थानीय भाषा में क्या कहा जान है?
(A) भाकर
(B) भोराठ
(C) गिरवा
(D) सांगलिया

Ans:- (A) भाकर

Q16. एकलिंग महात्म्य ग्रंथ में ग्रंथ में बप्पा रावल को बताया गया है?
(A) सूर्यवंशी
(B) चंद्रवंशी
(C) यदुवंशी
(D) ब्राह्मण

Ans:- (D) ब्राह्मण

Q17. गागरोन दुर्ग में मीठे शाह की दरगाह स्थित है। तो मीर सैयद हुसैन की दरगाह किस किले में स्थित है?
(A) कुंभलगढ़
(B) गागरोन
(C) रायगढ़
(D) तारागढ़

Ans:- (D) तारागढ़

Q18. अकाल पीड़ितों की रक्षार्थ किस लोक देवता/लोक देवी की पूजा की जाती है?
(A) सकराई माता
(B) करणी माता
(C) आई माता
(D) पाबूजी

Ans:- (A) सकराई माता

Q19. मारवाड़ की किस जाति द्वारा चाचा-बोहरा, मियां-बीवी, जोगी- जोगन, बीकाजी आदि के स्वांग रचा जाते हैं?
(A) रावल जाति
(B) मिरासी जाति
(C) गरासिया जाति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (A) रावल जाति

Q20. राजस्थान का वह मंदिर जिसके अंदर पत्थर का एक विशाल मंदिर बना हुआ है जिसमें 361 देवी-देवताओं की मूर्तियां है?
(A) कुम्भा श्याम जी का मंदिर
(B) जगदीश मंदिर
(C) सास बहू का मंदिर
(D) राम बैकुंठनाथ मंदिर

Ans:- (D) राम बैकुंठनाथ मंदिर

Rajsthan GK question in Hindi
PDF Download

मैं आशा करता हूं कि Rajasthan Gk Question in Hindi का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। तो मित्रों, आप इस लेख को अपने दोस्तों तक शेयर कर सकते हो जिससे आप उनकी मदद कर सकते हो। परीक्षाओं की तैयारी आगामी परीक्षाओं के लिए हमारा Telegram Group अवश्य ज्वॉइन करें और Gk Right के साथ बने रहे।

Leave a Comment

Join Telegram Channel