आज की Post में हम आपको Numerical Reasoning Question and Answer के लिए question बता रहे हैं और उसे हल करने की सबसे आसान Trick बताएंगे।
इस Trick से आप बहुत ही आसानी से Numerical Reasoning Question and Answer को हल कर सकते हैं जिससे आपको रिजनिंग को हल करने में कोई कठिनाई नहीं होगी ।
आप Numerical Reasoning Question and Answer के question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve कीजिए ।
तो अब हम देखते हैं Numerical Reasoning Question and Answer को आसानी से कैसे हल कर सकते हैं ।
यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।
Q1. यदि 22 × 22 = 16,
33 × 33 = 36,
44 × 44 = 64,
तो 55 × 55 = ?
(A) 70 (B) 87
(C) 94 (D) 100
आज की इस पोस्ट में हम सबसे पहले सवाल को अच्छी तरह से पढ़ेंगे ।
इसमें हमें सिर्फ दो method का use करना है वह क्या है चलिए देखते हैं तो सबसे पहले हम देखेंगे इस method को कैसे use करना हैं ।
सबसे पहले हम 22 × 22 = 16 कैसे आया वह देखेंगे तो देखिए इसमें पहले हम गुना से पहले वाला 2 को 2 से जोड़ेगे ।
2 + 2
= 4
फिर इसके बाद गुना के बाद वाला 2 को 2 से जोड़ेगे ।
2 + 2
= 4
इसके बाद जो इनका उत्तर आएगा उन दोनो को आपस में गुना कर देंगे ।
4 × 4
= 16
तो देखा आपने 22 × 22 = 16 कैसे आया ।
अब हम अगला देखेंगे जो कि है 33 × 33 = 36 कैसे आया वह देखेंगे तो देखिए इसमें पहले हम गुना से पहले वाला 3 को 3 से जोड़ेगे ।
3 + 3
= 6
फिर इसके बाद गुना के बाद वाला 3 को 3 से जोड़ेगे ।
3 + 3
= 6
इसके बाद जो इनका उत्तर आएगा उन दोनो को आपस में गुना कर देंगे ।
6 × 6
= 36
तो देखा आपने 33 × 33 = 36 कैसे आया ।
अब इससे अगला देखेंगे जो कि है 44 × 44 = 64 कैसे आया वह देखेंगे तो देखिए इसमें पहले हम गुना से पहले वाला 4 को 4 से जोड़ेगे ।
4 + 4
= 8
फिर इसके बाद गुना के बाद वाला 4 को 4 से जोड़ेगे ।
4 + 4
= 8
इसके बाद जो इनका उत्तर आएगा उन दोनो को आपस में गुना कर देंगे ।
8 × 8
= 64
तो देखा आपने 44 × 44 = 64 कैसे आया ।
अब हम आखिरी देखेंगे जो हमें हल करना है जैसे हमने सारे किए है वैसे ही हम इसे हल करेंगे ।
तो चलिए हल करते हैं 55 × 55 = ? क्या होगा वह देखेंगे तो देखिए इसमें पहले हम गुना से पहले वाला 5 को 5 से जोड़ेगे ।
5 + 5
= 10
फिर इसके बाद गुना के बाद वाला 5 को 5 से जोड़ेगे ।
5 + 5
= 10
इसके बाद जो इनका उत्तर आएगा उन दोनो को आपस में गुना कर देंगे ।
10 × 10
= 100
तो देखा आपने 55 × 55 = 100 इसका उत्तर आ गया हैं।
10p Option (D) में दिया गया है इसलिए सही Answer हो जाएगा Option (D) 100
Answer : (D) 100
Q2. यदि 2 + 5 = 14,
9 + 2 = 22,
6 + 3 =18,
तो 8 + 2 = ?
(A) 22 (B)33
(C) 20 (D)41
इस पोस्ट में हम सबसे पहले अपने सवाल को अच्छी तरह से पढ़ेंगे ।
इसमें हमें सिर्फ दो method का use करना है वह क्या है चलिए देखते हैं तो सबसे पहले हम देखेंगे इस method को कैसे use करना हैं ।
सबसे पहले हम देखेंगे कि 2 + 5= 14 कैसे आया ।
सबसे पहले हम 2 को 5 से जोड़ देंगे।
2 + 5
= 7
इसके बाद हम देखेंगे की 7 को ऐसे किस से गुना करें जो 14 आए तो देखिए 7 को हम 2 से गुना करेंगे ।
7 × 2
= 14
अब हम अगला देखेंगे जो कि हैं 9 + 2 = 22 कैसे आया ।
सबसे पहले हम 9 को 2 से जोड़ देंगे।
9 + 2
= 11
इसके बाद हम देखेंगे की 11 को ऐसे किस से गुना करें जो 22 आए तो देखिए 11 को हम 2 से गुना करेंगे ।
11 × 2
= 22
अब हम इससे अगला देखेंगे जो कि हैं 6 + 3 = 18 कैसे आया ।
सबसे पहले हम 6 को 3 से जोड़ देंगे।
6 + 3
= 9
इसके बाद हम देखेंगे की 9 को ऐसे किस से गुना करें जो 18 आए तो देखिए 9 को हम 2 से गुना करेंगे ।
9 × 2
= 18
अब हम अगला देखेंगे जो हमें हल करना है तो चलिए देखते हैं 8 + 2 = ? क्या होगा ।
सबसे पहले हम 8 को 2 से जोड़ देंगे।
8 + 2
= 10
इसके बाद जैसे हमने सभी को 2 से गुना करा है उसी तरह हम 10 को 2 से गुना करेगे ।
10 × 2
= 20
20 Option (C) में दिया गया है इसलिए सही Answer हो जाएगा Option (C) 20
Answer : (C) 20.