Numbers Analogy Questions in Hindi | सादृश्यता और समानता प्रश्न

दोस्तों यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए आपको जनरल नॉलेज के साथ-साथ Reasoning की आवश्यकता भी जरूर होगी इसलिए हमने आपके Numbers Analogy Questions in Hindi के क्वेश्चन को बहुत ही सरलता पूर्वक Solve किया गया है । आप इस पोस्ट से Numbers Analogy Questions in Hindi को आसानी से समझ सकते हैं इसी प्रकार के Questions आपको Exams में देखने के लिए मिल सकते हैं ।

आज हम आपको Numbers Analogy Questions in Hindi बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Numbers Analogy Questions in Hindi को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।

➡️ Coding Decoding Reasoning Questions with Answers for SSC Exams

➡️ Math Short Tricks in Hindi | गणित की बहुत ही शानदार ट्रिक्स 

आप Numbers Analogy Questions in Hindi को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।

तो अब हम देखते हैं Numbers Analogy Questions in Hindi के Questions को हल करने की आसान Trick

यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।

हमें इस post में बहुत ही easy method  का use किया गया है वह क्या है  चलिए देखते है । 

Numbers Analogy Questions in Hindi

Numbers Analogy Questions in Hindi

Q. संख्याओं के समूह में समानता ज्ञात कीजिए !
2253 : 48 : : 2639 : 80 : : 2115 : 36 : : 2364 : ?

Answer = ?

आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।

 तो चलिए इस question को solve करते हैं । 

इस question को solve करने के लिए हमें addition यानी कि जोड़ and multiplication यानी कि गुणा आनी चाहिए ।

यह कैसे use होगा चलिए देखते हैं ।

तो देखिए पहले हम 2253 और इसके बाद जो 48 है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए पहले जो हमें 2253 दिया हुआ है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  2 + 2 + 5 + 3
         =  12

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 12 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे गुणा कर देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 12 आया है हम उसको 4 से गुणा कर देंगे।

         = 12 × 4
         =  48

तो देखा आपने की 2253 के बाद 48 कैसे आया है।

इसी तरह अब हम सभी को ऐसे ही solve करेंगे और जो हमें solve करना हैं उसे भी हम ऐसे ही solve करेंगे । 

तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम 2639 इसे देख लेते है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  2 + 6 + 3 + 9
         =  20

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 20 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे गुणा कर देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 20 आया है हम उसको 4 से गुणा कर देंगे।

         = 20 × 4
         =  80

तो देखा आपने की 2639 के बाद 80 कैसे आया है।

तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम 2115 इसे देख लेते है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  2 + 1 + 1 + 5
         =  9

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 9 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे गुणा कर देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 9 आया है हम उसको 4 से गुणा कर देंगे।

         = 9 × 4
         =  36

तो देखा आपने की 2115 के बाद 36 कैसे आया है।

अब हम इससे अगला देख लेते हैं । जो कि हमें solve करना हैैं ।

तो देखिए अब हम 2364 इसे देख लेते है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  2 + 3 + 6 + 4
         =  15

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 15 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे गुणा कर देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 15 आया है हम उसको 4 से गुणा कर देंगे।

         = 15 × 4
         =  60

तो देखा आपने की 2639 के बाद हमारा उत्तर 60 आएगा ।

Answer = 60 .

Numbers Analogy Questions in Hindi

Q. संख्याओं के समूह में समानता ज्ञात कीजिए !
1234 : 14 : : 7234 : 20 : : 8243 : 21 : : 6422 : ? .

Answer = ?

आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।

 तो चलिए इस question को solve करते हैं । 

इस question को solve करने के लिए हमें addition यानी कि जोड़ आनी चाहिए ।

यह कैसे use होगा चलिए देखते हैं ।

तो देखिए पहले हम 1234 और इसके बाद जो 14 है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए पहले जो हमें 1234 दिया हुआ है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  1 + 2 + 3 + 4
         =  10

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 10 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे जोड़ देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 10 आया है हम उसको 4 से जोड़ देंगे।

         = 10 + 4
         =  14

तो देखा आपने की 1234 के बाद 14 कैसे आया है।

इसी तरह अब हम सभी को ऐसे ही solve करेंगे और जो हमें solve करना हैं उसे भी हम ऐसे ही solve करेंगे । 

तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम 7234 इसे देख लेते है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  7 + 2 + 3 + 4
         =  16

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 16 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे जोड़ कर देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 16 आया है हम उसको 4 से जोड़ देंगे।

         = 16 + 4
         =  20

तो देखा आपने की 7234 के बाद 20 कैसे आया है।

तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम 8243 इसे देख लेते है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  8 + 2 + 4 + 3
         =  17

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 17 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे जोड़ कर देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 17 आया है हम उसको 4 से जोड़ देंगे।

         = 17 + 4
         =  21

तो देखा आपने की 8243 के बाद 21 कैसे आया है।

अब हम इससे अगला देख लेते हैं । जो कि हमें solve करना हैैं ।

तो देखिए अब हम 6422 इसे देख लेते है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  6 + 4 + 2 + 2
         =  14

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 14 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे जोड़ कर देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 14 आया है हम उसको 4 से जोड़ देंगे।

         = 14 + 4
         =  18

तो देखा आपने की 6422 के बाद हमारा उत्तर 18 आएगा ।

Answer = 18 .

Numbers Analogy Questions in Hindi

Q. संख्याओं के समूह में समानता ज्ञात कीजिए !
5231 : 7 : : 2321 : 4 : : 8891 : 22 : : 8291 : ? .

Answer = ?

आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।

 तो चलिए इस question को solve करते हैं । 

इस question को solve करने के लिए हमें addition यानी कि जोड़ and subtraction यानी कि  घाटा करना आना चाहिए ।

यह कैसे use होगा चलिए देखते हैं ।

तो देखिए पहले हम 5231 और इसके बाद जो 48 है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए पहले जो हमें 5231 दिया हुआ है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  5 + 2 + 3 + 1
         =  11

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 11 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे घटा कर देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 11 आया है हम उसको 4 से घटा कर देंगे।

         = 11 – 4
         =  7

तो देखा आपने की 2253 के बाद 7 कैसे आया है।

इसी तरह अब हम सभी को ऐसे ही solve करेंगे और जो हमें solve करना हैं उसे भी हम ऐसे ही solve करेंगे । 

तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम 2321 इसे देख लेते है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  2 + 3 + 2 + 1
         =  8

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 8 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे घटा कर देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 8 आया है हम उसको 4 से घटा कर देंगे।

         = 8 – 4
         =  4

तो देखा आपने की 2321 के बाद 4 कैसे आया है।

तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम 8891 इसे देख लेते है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  8 + 8 + 9 + 1
         =  25

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 26 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे घटा कर देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 26 आया है हम उसको 4 से घटा कर देंगे।

         = 26 – 4
         =  22

तो देखा आपने की 8891 के बाद 22 कैसे आया है।

अब हम इससे अगला देख लेते हैं । जो कि हमें solve करना हैैं ।

तो देखिए अब हम 8291 इसे देख लेते है । 

इस number मे हमे जितने अंक दिए हुए है उनको पहले हम जोड़ लेगे।

         =  8 + 2 + 9 + 1
         =  20

उसके बाद जो हमारा जोड़ कर आएगा । यानी कि जो हमारा जोड़ कर 20 निकला है। उसको हम जितने इसमें total number है उससे घटा कर देंगे यानी कि इसमें total 4 number है । तो हम इसमें जो 20 आया है हम उसको 4 से घटा कर देंगे।

         = 20 – 4
         =  16

तो देखा आपने की 8291 के बाद हमारा उत्तर 16 आएगा ।

Answer = 16 .

Leave a Comment