Missing Number Reasoning | Find the value of the Missing Number

आज हम आपको Math Reasaning के questions बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Math Reasaning को हल कर सकते हैं

इस प्रकार की रिजनिंग आपको NTPC, Group D, SSC CGL, CHSL, Bank और सभी Comititiv Exam में मिल सकते हैं ।

आप Math Reasaning question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।

Missing Number Reasoning

Missing number reasoning

Q.1:- 5 , 15 , 33 , 59 , ?

(A) 84
(B) 93
(C) 72
(D) 90

आज की इस पोस्ट में हम लुप्त संख्या देखेंगे

तो चलिए अब हम देखेंगे की हमें इसे कैसे हल करना हैं | तो चलिए अब हम शुरू करते हैं | 

सबसे पहले हम इसे किस प्रकार हल करना हैं वो देखेंगे ।
 
              15-5 = 10             
            33-15 = 18
            59-33 = 26
         (93)-59 = 34
           18 -10 = 8
            26-18 = 8
            34-26 = 8

अब हम देखेंगे कि यह Question कैसे हल किया गया है

पहले हम देखेंगे की 5 और 15 में कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 5 और 15 में कुल 10 संख्या का अंतर हैं । 

फिर हम देखेंगे की 15 और 33 में कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 15 और 33 में कुल 18 संख्या का अंतर हैं । 

इसके बाद  हम देखेंगे की 33 और 59 में कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 33 और 59 में कुल 26 संख्या का अंतर हैं । 

अब हमे देखना है कि 59 के बाद क्या आएगा ।

पहले हमे जो 5 और 15 का अंतर आया था उसको पहले हम देखेंगे जो कि 10 हैं ।

उसके बाद हम जो 15 और 33  का अंतर आया था उसको पहले हम देखेंगे जो कि  18 हैं ।

 इसके बाद हम जो 33 और 59 का अंतर आया था उसको पहले हम देखेंगे जो कि  26  हैं ।

अब हमे 10 और 18 मे कितनी  संख्या का अंतर हैं तो देखिए 10 और 18 में कुल 8 संख्या का अंतर हैं । 

इसके बाद  हम देखेंगे की 18 और 26 में कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 18 और 26 में कुल 8 संख्या का अंतर हैं । 

अब हम जानते है कि जो 10 और 18 , 18 और 26 में एक जेसी संख्या हैं जो कि 8 हैं इसलिए हमे अब हम 26 मे 8 को जोड़ देगे 26+8=34 .

अब हमे देखना है कि जो इसमें संख्या हमारी 34 आई है उसको हम जो प्रश्न मे 59 दिया था उससे जोड़ देगे 34+59= 93 हमारा उत्तर आ जाएगा ।

Answer = 93 (B)

Missing Number Reasoning

Q.2:- 11 , 13 , 17 , 23 , 31 , 41 , 53 , ? .

(A) 66
(B) 67
(C) 71
(D) 79
 
इस पोस्ट में हम लुप्त संख्या देखेंगे ।

तो चलिए अब हम देखेंगे की हमें इसे कैसे हल करना हैं | तो चलिए अब हम शुरू करते हैं | 

सबसे पहले हम इसे किस प्रकार हल करना हैं वो देखेंगे ।

               13-11 = 2
               17-13 = 4
               23-17 = 6
               31-23 = 8
               41-31 = 10
               53-41 = 12
            (67)-53 = 14

अब हम देखेंगे कि यह Question कैसे हल किया गया है

हम पहले देखेंगे की 11 और 13 मे कितनी संख्या का अंतर है तो देखिए 11 और 13 मे कुल 2 संख्या का अंतर है ।

फिर हम देखेंगे की 13 और 17 मे कितनी संख्या का अंतर है तो देखिए 13 और 17 मे कुल 4 संख्या का अंतर है ।

उसके बाद हम देखेंगे की 17 और 23 मे कितनी संख्या का अंतर है तो देखिए 17 और 23 मे कुल 6 संख्या का अंतर है ।

फिर हम देखेंगे की 23 और 31 मे कितनी संख्या का अंतर है तो देखिए 23 और 31 मे कुल 8 संख्या का अंतर है ।

उसके बाद हम देखेंगे की 31 और 41 मे कितनी संख्या का अंतर है तो देखिए 31 और 41 मे कुल 10 संख्या का अंतर है ।

इसके बाद हम देखेंगे की 41 और 53 मे कितनी संख्या का अंतर है तो देखिए 41 और 53 मे कुल 12 संख्या का अंतर है ।
 
अब हमे देखना है कि 53 के बाद क्या आएगा ।

अब देखिए हमने देखा कि इन सब का जो भी अंतर था वो  हर एक संख्या के बाद 2 संख्या का अंतर था इसी तरह जो 41 और 67  संख्या जो कि 14 का अंतर था । 

उसके बाद हम अब 14 के बाद 16 का अंतर लेगे मतलब की अब हम 53 को 16 से जोड़ देगे फिर हमारा उत्तर आ जाएगा जो कि 67 होगा ।

अब देखा जाए तो 53 और 67 का अंतर 16 होगा तो हमारा उत्तर ये सही होगा ।

Answer = 67 (B)

यह भी पढ़ें :-

➡️ Solve Missing Number Questions
➡️ Find the Missing Digit

Leave a Comment

Join Telegram Channel