Missing Number Reasoning in Hindi Problem with Solution

Missing Number Reasoning in Hindi Problem with Solution


आज की पोस्ट में हम सीखेंगे Missing Number को कैसे Find किया जाता है ?

Missing number reasoning in Hindi, find missing number, luth sankhya gyat karna


आज इस पोस्ट में Math Reasaning में Missing Number दिया गया है उस Missing Number को हमें Find करना है इस तरह के Questions में हम आपको ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी Math Reasaning (Missing Number) को हल कर सकते हैं। 


यह भी पढ़ें :-

➡️ Missing Number Reasoning Questions with Answers 

➡️ Find the Missing Number in the Box Tricks


मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपको बहुत ही आसानी से किसी भी Math Reasaning (Missing Number) को हल करने की ऐसी Trick आपको बहुत पसंद आएगी।


इस प्रकार की Reasaning आपको किसी भी Competitive Exam में मिल सकती है जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी ।


इस प्रकार की रिजनिंग आपको Agneepath, NTPC, RRC, Group D, SSC CGL, CHSL, Bank और सभी Comititiv Exam में मिल सकते हैं ।


तो अब हम देखते हैं Math Reasaning को हल करने की आसान Trick


लुप्त संख्या ज्ञात करने की सबसे आसान ट्रिक


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question दिया हुआ । इसमे हमे question mark ( ? ) के जगह सही उत्तर लिखना है ।


तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।


आज हमें इस method  में बहुत ही easy method  का use करना है वह क्या है  चलिए देखते है | इस method में हमें multiplication का use करना है , तो चलिए अब हम इसको solve करेंगे ।


Missing Number Reasoning in Hindi


सबसे पहले हमें 1st column यानी की 11 , 8 , 15 यह कैसे किया गया है उसे देख लेते है ।


तो देखिए हमने सबसे पहले इसमे 11 का जो 1 और 1 number है उनको हम आपस मे जोड़ देगे । और फिर जो 15 लिखा है उसका भी हम 1 और 5 को आपस मे जोड़ देगे । फिर हम जो इन दोनो के answer आ जाएगे उनको आपस मे जोड़ देगे । 


उसके बाद मे उसको बीच मे लिख दिया है । और फिर हमारा answer आ जाएगा जोकि हमने इसका answer पहले से ही लिखा हुआ था ।


 अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे । 


                = 11 = 1 + 1

                = 2 

और 

                = 15 = 1 + 5

                = 6


अब हम 2 और 6 को जोड़ देगे ।

               =  2 + 6

               = 8


अब हम 2nd column यानी की 2 , 10 , 8 यह कैसे किया गया है उसे देख लेते है ।


तो देखिए हमने सबसे पहले इसमे जो 2 number है उसको हमने जो 8 लिखा है उससे जोड़ देगे । 


उसके बाद मे उसको बीच मे लिख दिया है । और फिर हमारा answer आ जाएगा जोकि हमने इसका answer पहले से ही लिखा हुआ था ।


 अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे । 


                = 2 + 8

                = 10


अब हम 3rd column यानी की 13 , ? , 12 क्या होगा ।


तो देखिए हमें यह solve करने के लिए दिया हुआ था , तो चलिए अब हम इसे solve करते हैं ।


तो देखिए हमने सबसे पहले इसमे 13 का जो 1 और 3 number है उनको हम आपस मे जोड़ देगे । और फिर जो 12 लिखा है उसका भी हम 1 और 2 को आपस मे जोड़ देगे । फिर हम जो इन दोनो के answer आ जाएगे उनको आपस मे जोड़ देगे । 


उसके बाद मे उसको बीच मे लिख दिया है । और फिर हमारा answer आ जाएगा जोकि हमने इसका answer पहले से ही लिखा हुआ था ।


 अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे । 


                = 13 = 1 + 3

                = 4 

और

                = 12 = 1 + 2

                = 3


अब हम 4 और 3 को जोड़ देगे ।


               = 4 + 3

               = 7


तो देखा आपने हमारा उत्तर 7 आ जाएगा ।

                  

तो देखिए हमारा इसका answer 


13 , 7 , 12 आ जाएगा ।


तो यहां पर Lupt Sankhya =  7 आएगी ।


Answer :- 7

Leave a Comment