Math Short Tricks in Hindi | गणित की बहुत ही शानदार ट्रिक्स

Math Short Tricks in Hindi | गणित की बहुत ही शानदार ट्रिक्स 


दोस्तों यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए आपको जनरल नॉलेज के साथ-साथ Math Tricks की आवश्यकता भी जरूर होगी इसलिए हमने आपके लिए Math Short Tricks in Hindi को बहुत ही सरलता पूर्वक इस पोस्ट में समझाया गया है । 


Math Short Tricks in Hindi | गणित की बहुत ही शानदार ट्रिक्स


आप इस पोस्ट से Math Short Tricks in Hindi को आसानी से समझ सकते हैं इसी प्रकार के Questions आपको Exams में देखने के लिए मिल सकते हैं । जिन्हें आप Math Tricks के द्वारा बहुत ही आसानी से हल कर सकते हैं ।


आज हम आपको Math Questions बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Math Short Tricks in Hindi बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Math Questions को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।


➡️ Coding and Decoding Questions and answers

➡️ Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi


आप Math Questions को ध्यान से पढ़िए और इसे Math Short Tricks in Hindi के द्वारा हल करने की कोशिश कीजिए ।


तो अब हम देखते हैं Math Questions को हल करने की आसान Math Short Tricks in Hindi


यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।


हमें इस post में बहुत ही easy method  का use किया गया है वह क्या है  चलिए देखते है । 


Math Short Tricks in Hindi | गणित की बहुत ही शानदार ट्रिक्स 


Q. रमेश की आयु 8 वर्ष है । उनके दादा की आयु 60 वर्ष है । कितने वर्ष के बाद उनके दादा की आयु रमेश की आयु से पांच गुना होगी ? 


(A) 6  (B) 5  (C) 4 (D) 3


दोस्तों यदि इस प्रश्न को का Answer निकालेंगे बहुत समय लगेगा इसलिए हम एक Short Trick से इस प्रश्न का Answer निकालेंगे


इस प्रश्न के Answer के लिए Option दिए गए हैं

(A) 6  (B) 5  (C) 4 (D) 3


इस प्रश्न को हम उल्टा करके हल करेंगे सबसे पहले Option (A) 6 लेंगे


रमेश की आयु 8 वर्ष 

रमेश के दादा की आयु 60 वर्ष

तो कितने वर्ष के बाद उनके दादा की आयु रमेश की आयु से पांच गुना होगी ? 


माना :- Option (A) 6 सही है


6 वर्ष के बाद रमेश और उनके दादा की आयु 

रमेश की आयु 8 वर्ष   8+6=14

रमेश के दादा की आयु 60 वर्ष    60+6=66


दादा की आयु रमेश की आयु से पांच गुना होगी 

14×5 = 70 वर्ष होनी चाहिए

जबकि रमेश के दादा की आयु 60 वर्ष    60+6=66 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (A) 6 गलत है


इसी प्रकार Option (B) देखेंगे


माना :- Option (B) 5 सही है


5 वर्ष के बाद रमेश और उनके दादा की आयु 

रमेश की आयु 8 वर्ष   8+5=13

रमेश के दादा की आयु 60 वर्ष    60+5=65


दादा की आयु रमेश की आयु से पांच गुना होगी 

13×5 = 65 वर्ष होनी चाहिए

जबकि रमेश के दादा की आयु 60 वर्ष    60+5=65 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (B) 5 सही है


इसी प्रकार Option (C) देखेंगे


माना :- Option (C) 4 सही है


4 वर्ष के बाद रमेश और उनके दादा की आयु 

रमेश की आयु 8 वर्ष   8+4=12

रमेश के दादा की आयु 60 वर्ष    60+4=64


दादा की आयु रमेश की आयु से पांच गुना होगी 

12×5 = 60 वर्ष होनी चाहिए

जबकि रमेश के दादा की आयु 60 वर्ष    60+4=64 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (C) 4 गलत है


इसी प्रकार Option (D) देखेंगे


माना :- Option (D) 3 सही है


3 वर्ष के बाद रमेश और उनके दादा की आयु 

रमेश की आयु 8 वर्ष   8+3=11

रमेश के दादा की आयु 60 वर्ष    60+3=63


दादा की आयु रमेश की आयु से पांच गुना होगी 

11×5 = 55 वर्ष होनी चाहिए

जबकि रमेश के दादा की आयु 60 वर्ष    60+3=63 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (D) 3 गलत है


सभी Option में Option (B) सही है


Ans :- (B) 5 वर्ष


Math Short Tricks in Hindi | गणित की बहुत ही शानदार ट्रिक्स 


Q. परमेश की आयु 10 वर्ष है । उनके दादा की आयु 75 वर्ष है । कितने वर्ष के बाद उनके दादा की आयु परमेश की आयु से छः गुना होगी ? 


(A) 6  (B) 5  (C) 4  (D) 3 


दोस्तों यदि इस प्रश्न को का Answer निकालेंगे बहुत समय लगेगा इसलिए हम एक Short Trick से इस प्रश्न का Answer निकालेंगे


इस प्रश्न के Answer के लिए Option दिए गए हैं

(A) 6  (B) 5  (C) 4 (D) 3


इस प्रश्न को हम उल्टा करके हल करेंगे सबसे पहले Option (A) 6 लेंगे


परमेश की आयु 10 वर्ष 

परमेश के दादा की आयु 75 वर्ष

तो कितने वर्ष के बाद उनके दादा की आयु परमेश की आयु से छः गुना होगी ? 


माना :- Option (A) 6 सही है


6 वर्ष के बाद परमेश और उनके दादा की आयु 

परमेश की आयु 10 वर्ष   10+6=16

परमेश के दादा की आयु 75 वर्ष    75+6=81


दादा की आयु परमेश की आयु से छः गुना होगी 

16×6 = 96 वर्ष होनी चाहिए

जबकि परमेश के दादा की आयु 75 वर्ष    75+6=81 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (A) 6 गलत है


इसी प्रकार Option (B) देखेंगे


माना :- Option (B) 5 सही है


5 वर्ष के बाद परमेश और उनके दादा की आयु 

परमेश की आयु 10 वर्ष   10+5=15

परमेश के दादा की आयु 75 वर्ष    75+5=80


दादा की आयु परमेश की आयु से छः गुना होगी 

15×6 = 90 वर्ष होनी चाहिए

जबकि परमेश के दादा की आयु 75 वर्ष    75+5=80 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (B) 5 गलत है


इसी प्रकार Option (C) देखेंगे


माना :- Option (C) 4 सही है


4 वर्ष के बाद परमेश और उनके दादा की आयु 

परमेश की आयु 10 वर्ष   10+4=14

परमेश के दादा की आयु 75 वर्ष    75+4=79


दादा की आयु परमेश की आयु से छः गुना होगी 

14×6 = 84 वर्ष होनी चाहिए

जबकि परमेश के दादा की आयु 75 वर्ष    75+4=79 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (C) 4 गलत है


इसी प्रकार Option (D) देखेंगे


माना :- Option (D) 3 सही है


3 वर्ष के बाद परमेश और उनके दादा की आयु 

परमेश की आयु 10 वर्ष   10+3=13

परमेश के दादा की आयु 75 वर्ष    75+3=78


दादा की आयु परमेश की आयु से छः गुना होगी 

13×6 = 78 वर्ष होनी चाहिए

जबकि परमेश के दादा की आयु 75 वर्ष    75+3=78 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (D) 3 सही है


सभी Option में Option (D) सही है


Ans :- (D) 3 वर्ष


Math Short Tricks in Hindi | गणित की बहुत ही शानदार ट्रिक्स 


Q. सतीश की आयु 15 वर्ष है । उनके पिता की आयु 51 वर्ष है । कितने वर्ष के बाद उनके पिता की आयु सतीश की आयु से तीन गुना होगी ? 


(A) 6  (B) 5  (C) 4  (D) 3 


दोस्तों यदि इस प्रश्न को का Answer निकालेंगे बहुत समय लगेगा इसलिए हम एक Short Trick से इस प्रश्न का Answer निकालेंगे


इस प्रश्न के Answer के लिए Option दिए गए हैं

(A) 6  (B) 5  (C) 4 (D) 3


इस प्रश्न को हम उल्टा करके हल करेंगे सबसे पहले Option (A) 6 लेंगे


सतीश की आयु 15 वर्ष 

सतीश के पिता की आयु 51 वर्ष

तो कितने वर्ष के बाद उनके पिता की आयु रमेश की आयु से तीन गुना होगी ? 


माना :- Option (A) 6 सही है


6 वर्ष के बाद सतीश और उनके पिता की आयु 

सतीश की आयु 15 वर्ष   15+6=21

सतीश के पिता की आयु 51 वर्ष    51+6=57


पिता की आयु सतीश की आयु से तीन गुना होगी 

21×3 = 63 वर्ष होनी चाहिए

जबकि सतीश के पिता की आयु 51 वर्ष    51+6=57 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (A) 6 गलत है


इसी प्रकार Option (B) देखेंगे


माना :- Option (B) 5 सही है


5 वर्ष के बाद सतीश और उनके पिता की आयु 

सतीश की आयु 15 वर्ष   15+5=20

सतीश के पिता की आयु 51 वर्ष    51+5=56


पिता की आयु सतीश की आयु से तीन गुना होगी 

20×3 = 60 वर्ष होनी चाहिए

जबकि सतीश के पिता की आयु 51 वर्ष    51+5=56 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (B) 5 गलत है


इसी प्रकार Option (C) देखेंगे


माना :- Option (C) 4 सही है


4 वर्ष के बाद सतीश और उनके पिता की आयु 

सतीश की आयु 15 वर्ष   15+4=19

सतीश के पिता की आयु 51 वर्ष    51+4=55


पिता की आयु सतीश की आयु से तीन गुना होगी 

19×3 = 57 वर्ष होनी चाहिए

जबकि सतीश के पिता की आयु 51 वर्ष    51+4=55 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (C) 4 गलत है


इसी प्रकार Option (D) देखेंगे


माना :- Option (D) 3 सही है


3 वर्ष के बाद सतीश और उनके पिता की आयु 

सतीश की आयु 15 वर्ष   10+3=18

सतीश के पिता की आयु 51 वर्ष    51+3=54


पिता की आयु सतीश की आयु से तीन गुना होगी 

18×3 = 54 वर्ष होनी चाहिए

जबकि सतीश के पिता की आयु 51 वर्ष    51+3=54 वर्ष आ रही है


इसलिए Option (D) 3 सही है


सभी Option में Option (D) सही है


Ans :- (D) 3 वर्ष

Leave a Comment