Math Reasoning Questions for Railway Exams

Math Reasoning Questions for Railway Exams


math_reasoning_questions_for_railway_exams


नमस्कार दोस्तों 


दोस्तों यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए आपको General Knowledge के साथ-साथ Reasoning की आवश्यकता भी जरूर होगी इसलिए हमने आपके Math Reasoning Questions for Railway Exams के Questions को बहुत ही सरलता पूर्वक Solve किया गया है । 


आप इस पोस्ट से Math Reasoning Questions for Railway Exams के Questions को आसानी से समझ सकते हैं, और इसी प्रकार के Questions आपको Exams में देखने के लिए मिल सकते हैं ।


आज हम आपको Math Reasoning Questions for Railway Exams के Questions हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Math Reasoning Questions for Railway Exams के Questions को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।


➡️ Math Reasoning Questions for SSC Exams in Hindi

➡️ SSC Maths Questions with Solutions in Hindi

आप Math Reasoning Questions for Railway Exams के Questions को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।


तो अब हम देखते हैं Math Reasoning Questions for Railway Exams के Questions को हल करने की आसान Trick


यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।


हमें इस post में बहुत ही easy method  का use किया गया है वह क्या है  चलिए देखते है । 


Math Reasoning Questions for Railway Exams


Q. यदि  2 # 2 = 8 , 3 # 3 = 18 , 4 # 4 = 32 , तो 5 # 5 = ? क्या होगा ।


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question दिया हुआ । इसमे हमे question mark ( ? ) के जगह सही उत्तर लिखना है ।


तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


यह कैसे solve होगा चलिए देखते हैं ।


तो देखिए सबसे पहले हम 2 # 2 = 8 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हमने सबसे पहले 2 का square निकाला है ।

           = 2 = 4 .


उसके बाद हमने 2 का square निकाला है ।

          = 2 = 4 .


फिर जो अभी हमने 2 और 2 का square 4 और 4 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे जोड़ देंगे ।

          = 4 + 4 .

          = 8 .


तो देखा आपने 2 # 2 = 8 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए अब 3 # 3 = 18 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हमने सबसे पहले 3 का square निकाला है ।

           = 3 = 9 .


उसके बाद हमने 3 का square निकाला है ।

          = 3 = 9 .


फिर जो अभी हमने 3 और 3 का square 9 और 9 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे जोड़ देंगे ।

          = 9 + 9 .

          = 18 .


तो देखा आपने 3 # 3 = 18 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए अब 4 # 4 = 32 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हमने सबसे पहले 4 का square निकाला है ।

           = 4 = 16 .


उसके बाद हमने 4 का square निकाला है ।

          = 4 =  16 .


फिर जो अभी हमने 4 और 4 का square 16 और 16 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे जोड़ देंगे ।

          = 16 + 16 .

          = 32 .


तो देखा आपने 4 # 4 = 32 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है । जोकि हमे solve करना है ।


तो देखिए सबसे पहले हम 5 # 5 = ? क्या आएगा। उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हम सबसे पहले 5 का square निकाला है ।

           = 5 = 25 .


उसके बाद हमने 5 का square निकाला है ।

          = 5 =  25 .


फिर जो अभी हमने 5 और 5 का square 25 और 25 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे जोड़ देंगे ।

          = 25 + 25 .

          =  50 .


तो देखा आपने 5 # 5;= 50 हमारा उत्तर आ गया है ।


Answer = 50 .


Math Reasoning Questions for Railway Exams


Q. यदि  1 * 5 = 25 , 3 * 6 = 972 , 9 * 1 = 729 , तो 1 * 2 = ? क्या होगा ।


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question दिया हुआ । इसमे हमे question mark ( ? ) के जगह सही उत्तर लिखना है ।


तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


यह कैसे solve होगा चलिए देखते हैं ।


तो देखिए सबसे पहले हम 1 * 5 = 25 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हमने सबसे पहले 1 का cube निकाला है ।

           = 1 = 1 .


उसके बाद हमने 5 का square निकाला है ।

          = 5 = 25 .


फिर जो अभी हमने 1 और 5 का cube और  square 1 और 25 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे गुणा कर देंगे ।

          = 1 × 25 .

          = 25 .


तो देखा आपने 1 * 5 = 25 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए सबसे पहले हम 3 * 6 = 4500 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हमने सबसे पहले 3 का cube निकाला है ।

           = 3 = 27 .


उसके बाद हमने 6 का square निकाला है ।

          = 6 = 39 .


फिर जो अभी हमने 3 और 6 का cube और square 27 और 36 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे गुणा कर देंगे ।

          = 27 × 36 .

          = 972 .


तो देखा आपने 3 * 6 = 972 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए सबसे पहले हम 9 * 1 = 729 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हमने सबसे पहले 9 का cube निकाला है ।

           = 9 = 729 .


उसके बाद हमने 1 का square निकाला है ।

          = 1 =  1 .


फिर जो अभी हमने 9 और 1 का cube और square 729 और 1 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे गुणा कर देंगे ।

          = 729 × 1 .

          = 729 .


तो देखा आपने 9 * 1 = 729 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है । जोकि हमे solve करना है ।


तो देखिए सबसे पहले हम 1 * 2 = ? क्या होगा । उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हमने सबसे पहले इसमे 1 का cube निकाला है ।

           = 1 = 1 .


उसके बाद हमने 2 का square निकाला है ।

          = 2 =  4 .


फिर जो अभी हमने 1 और 2 का cube और square 1 और 4 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे गुणा कर देंगे ।

          = 1 × 4 .

          = 4 .


तो देखा आपने 1 * 2 = 4 हमारा उत्तर आ गया है ।


Answer = 4 .


Math Reasoning Questions for Railway Exams


Q. यदि  12 ÷ 3 = 1701 , 5 ÷ 4 = 61 , 7 ÷ 5 = 218 , तो 8 ÷ 6 = ? क्या होगा ।


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question दिया हुआ । इसमे हमे question mark ( ? ) के जगह सही उत्तर लिखना है ।


तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


यह कैसे solve होगा चलिए देखते हैं ।


तो देखिए सबसे पहले हम 12 ÷ 3 = 1701 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हमने सबसे पहले 12 का cube निकाला है ।

           = 12 = 1728 .


उसके बाद हमने 3 का cube निकाला है ।

          = 3 =  27 .


फिर जो अभी हमने 12 और 3 का cube 1728 और 27 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे घटा देंगे ।

          = 1728 – 27 .

          = 1701 .


तो देखा आपने 12 ÷ 3 = 1701 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए सबसे पहले हम 5 ÷ 4 = 61 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हमने सबसे पहले 5 का cube निकाला है ।

           = 5 = 125 .


उसके बाद हमने 4 का cube निकाला है ।

          = 4 = 64 .


फिर जो अभी हमने 5 और 4 का cube 125 और 64 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे घटा देंगे ।

          = 125 – 64 .

          =  61 .


तो देखा आपने 5 ÷ 4 = 61 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए सबसे पहले हम 7 ÷ 5 = 218 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हमने सबसे पहले 7 का cube निकाला है ।

           = 7 = 343 .


उसके बाद हमने 5 का cube निकाला है ।

          = 5 = 125 .


फिर जो अभी हमने 7 और 5 का cube 343 और 125 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे घटा देंगे ।

          = 343 – 125 .

          = 218 .


तो देखा आपने 7 ÷ 5 = 218 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है । जोकि हमे solve करना है ।


तो देखिए सबसे पहले हम 8 ÷ 6 = ? क्या आएगा । उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए हम सबसे पहले 8 का cube निकाला है ।

           = 8 = 512 .


उसके बाद हमने 6 का cube निकाला है ।

          = 6 = 216 .


फिर जो अभी हमने 8 और 6 का cube 512 और 216 निकाला था उन दोनो को हम आपस मे घटा देंगे ।

          = 512 – 216 .

          =  296 .


तो देखा आपने 10 ÷ 2 = 296 हमारा उत्तर आ गया है ।


Answer = 296 .

Leave a Comment

Join Telegram Channel