General Knowledge Questions and Answers for competitive Exams in Hindi

General Knowledge Questions and Answers


इस पोस्ट में General Knowledge Questions and Answers in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं , जो आपके लिए किसी भी Sarkari Exam या Competitive Exams मैं बहुत ही कारगार साबित होंगे ।


General Knowledge Questions and Answers in Hindi



General Knowledge Questions and Answers for competitive Exams in Hindi के साथ आपको सामाजिक ज्ञान तो मिलेगा ही साथ ही आपको जो भी परीक्षा की तैयारी करनी है, हम समय-समय पर उन विषयों के लिए General Knowledge Questions and Answers for competitive Exams in Hindi को लाते रहेंगे ताकि आपको एक सही और अच्छा रास्ता मिल सके । 


➡️ Indian History Questions and Answers in Hindi


➡️ General Knowledge Questions with Answers in Hindi


यहां आपको हर दिन सीखने के लिए बहुत अधिक मिलेगा, यहां आप General Knowledge Questions and Answers for competitive Exams in Hindi के जरिए आप अपनेआप को किसी भी कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए तैयार कर सकते हैं ।


General Knowledge Questions and Answers for competitive Exams in Hindi


Q1. मौलिक अधिकारों का विचार संविधान निर्माताओं द्वारा किस देश से लिया गया है ? 

 (A) ब्रिटेन से 

 (B) आयरलैण्ड से 

 (C) सोवियत संघ से 

 (D) अमेरिका से

Answer is :- (D) अमेरिका से


Q2. भारतीय संविधान के तीसरे अध्याय का सम्बन्ध किससे है ? 

 (A) मौलिक अधिकारों से 

 (B) राष्ट्रपति के पद से 

 (C) नीति – निदेशक तत्त्वों से 

 (D) प्रधानमन्त्री के पद से

Answer is :- (A) मौलिक अधिकारों से


Q3. समानता का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है ? 

 (A) अनुच्छेद 14 से 18 

 (B) अनुच्छेद 19 से 22 

 (C) अनुच्छेद 23 से 24 

 (D) अनुच्छेद 25 से 28

Answer is :- (A) अनुच्छेद 14 से 18


Q4. मानव का क्रय – विक्रय व बेगार लेना किस अधिकार के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है ? 

 (A) समानता का अधिकार 

 (B) स्वतन्त्रता का अधिकार 

 (C) शोषण के विरुद्ध अधिकार 

 (D) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार

Answer is :- (C) शोषण के विरुद्ध अधिकार


Q5. शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद में उल्लिखित है ? 

 (A) अनुच्छेद 21 व 22 में 

 (B) अनुच्छेद 25 व 26 में 

 (C) अनुच्छेद 23 व 24 में 

 (D) अनुच्छेद 27 व 28 में

Answer is :- (C) अनुच्छेद 23 व 24 में


Q6. धार्मिक मामलों के प्रबन्ध की स्वतन्त्रता किस अनुच्छेद के द्वारा दी गई है ? 

 (A) अनुच्छेद 25 द्वारा 

 (B) अनुच्छेद 26 द्वारा 

 (C) अनुच्छेद 27 द्वारा 

 (D) अनुच्छेद 28 द्वारा

Answer is :- (B) अनुच्छेद 26 द्वारा


Q7. अस्पृश्यता के अन्त की कानूनी व्यवस्था किस अनुच्छेद में की गई है ? 

 (A) 14 वें अनुच्छेद 

 (B) 16 वें अनुच्छेद 

 (C) 17 वें अनुच्छेद 

(D) 18 वें अनुच्छेद

Answer is :- (C) 17 वें अनुच्छेद


Q8. भारत के संविधान में कौन – सा अनुच्छेद विचार व अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता से सम्बन्धित है ? 

 (A) अनुच्छेद 14 

 (B) अनुच्छेद 19 

 (C) अनुच्छेद 18 

 (D) अनुच्छेद 22

Answer is :- (B) अनुच्छेद 19


Q9. अनुच्छेद 32 भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा है, यह किसने कहा है ? 

 (A) डॉ. भीमराव अम्बेडकर 

 (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

 (C) पं. जवाहरलाल नेहरू 

 (D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Answer is :- (A) डॉ. भीमराव अम्बेडकर


Q10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा मौलिक अधिकारों का निलम्बन किया जा सकता है ? 

 (A) अनुच्छेद 368 

 (B) अनुच्छेद 352 

 (C) अनुच्छेद 396 

 (D) अनुच्छेद 374

Answer is :- (B) अनुच्छेद 352


General Knowledge Questions and Answers for competitive Exams in Hindi


Q11. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ? 

 (A) प्रथम 

 (B) द्वितीय 

 (C) तृतीय 

 (D) चतुर्थ

Answer is :- (C) तृतीय


Q12. वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितने मौलिक कर्त्तव्यों उल्लेख है ? 

 (A) 8 

 (B) 10 

 (C) 11 

 (D) 16

Answer is :- (C) 11


Q13. कौन – सा अधिकार अब मूल अधिकार नहीं है ? 

 (A) स्वतन्त्रता का अधिकार 

 (B) शोषण के विरुद्ध अधिकार 

 (C) समानता का अधिकार 

 (D) सम्पत्ति का अधिकार

Answer is :- (D) सम्पत्ति का अधिकार


Q14. संवैधानिक उपचारों का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लिखित है ? 

 (A) अनुच्छेद 22 

 (B) अनुच्छेद 32 

 (C) अनुच्छेद 52 

 (D) अनुच्छेद 74

Answer is :- (B) अनुच्छेद 32


Q15. सम्पत्ति का अधिकार किस संवैधानिक संशोधन द्वारा समाप्त कर दिया गया है ? 

 (A) 42 वें 

 (B) 44 वें 

 (C) 45 वें 

 (D) 48 वें

Answer is :- (B) 44 वें


Q16. मौलिक अधिकारों का निलम्बन कब और कौन कर सकता है ? 

 (A) मन्त्रिपरिषद् के सुझाव पर प्रधानमन्त्री 

 (B) आपातकाल लागू होने पर राष्ट्रपति 

 (C) सैनिक क़ानून लागू होने पर राष्ट्रपति 

 (D) आपातकाल लागू होने पर राज्यों के राज्यपाल

Answer is :- (B) आपातकाल लागू होने पर राष्ट्रपति


Q17. मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन है ? 

 (A) राष्ट्रपति 

 (B) संसद 

 (C) संविधान 

 (D) सर्वोच्च न्यायालय

Answer is :- (D) सर्वोच्च न्यायालय


Q18. वर्तमान में भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकारों का प्रावधान है ? 

 (A) 5 

 (B) 6 

 (C) 7 

 (D) 8

Answer is :- (B) 6


Q19. संविधान में मूल कर्त्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधान किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर किया गया ? 

 (A) स्वर्णसिंह समिति 

 (B) आयंगर समिति 

 (C) ठक्कर समिति 

 (D) बलवन्त राय मेहता समिति

Answer is :- (A) स्वर्णसिंह समिति


Q20. भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्यों का उल्लेख किस भाग में किया गया है ? 

 (A) प्रथम भाग में 

 (B) द्वितीय भाग में 

 (C) तृतीय भाग में 

 (D) चतुर्थ भाग में

Answer is :- (D) चतुर्थ भाग में

Leave a Comment

Join Telegram Channel