General Knowledge Prashn Uttar Online Test | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर ऑनलाइन टेस्ट

General Knowledge Prashn Uttar Online Test

आज के समय में जनरल नॉलेज का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक हो गया है , आप किसी भी नौकरी की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो या फिर कोई इंटरव्यू देना हो सभी के लिए General Knowledge Prashn Uttar आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गए हैं।

general_knowledge_prashn_uttar_online_test

यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको जनरल नॉलेज से संबंधित GK Questions and Answers हिंदी भाषा में दिए गए हैं।

GK Questions in Hindi 2022

यहां से आपको ज्ञान हो सकता है कि आप जनरल नॉलेज का कितना ज्ञान रखते हैं यहां पर आप Online Test देकर अपने आप की परख कर सकते हैं।

जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर 2022

Also read this

यहां पर आपको General Knowledge Prashn Uttar दिए गए हैं जिनका आंसर आप अपने दिमाग में रख सकते हैं और फिर show answer पर क्लिक करके Check कर सकते हैं कि आपका आंसर सही है या गलत है।

General Knowledge Prashn Uttar Online Test | जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर ऑनलाइन टेस्ट

Q1. विश्व श्रम दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 30 अक्टूबर
(B) 29 अगस्त
(C) 1 मई
(D) 27 जुलाई

Answer is :- (C) 1 मई

Q2. बीआर अंबेडकर ने संविधान का “हृदय और आत्मा” किसे कहा था?
(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- (B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

Q3. स्वतंत्र भारत की पहली जनगणना किस वर्ष हुई ?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1953

Answer is :- (C) 1951

Q4. किसे “कवि गुरु” की उपाधि दी गई है?
(A) कालिदास
(B) रविंद्रनाथ टैगोर
(C) सरदार पटेल
(D) तुलसीदास

Answer is :- (B) रविंद्रनाथ टैगोर

Q5. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) मुख्य न्यायाधीश

Answer is :- (A) राष्ट्रपति

Q6. थॉमस कप का संबंध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) फुटबॉल

Answer is :- (C) बैडमिंटन

Q7. भारत के प्रथम मिस यूनिवर्स कौन बनी थी?
(A) रीता फारिया
(B) सुष्मिता सेन
(C) ऐश्वर्या राय
(D) मानुषी छिल्लर

Answer is :- (B) सुष्मिता सेन

Q8. भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था ?
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) बी एन राव
(C) के एम मुंशी
(D) डॉ बी आर अंबेडकर

Answer is :- (B) बी एन राव

Q9. भारत के किस राज्य की साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) केरल

Answer is :- (D) केरल

Q10. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस वर्ष प्रारंभ किया गया ?
(A) 1961
(B) 1985
(C) 2001
(D) 1975

Answer is :- (B) 1985

General Knowledge ke Prashn Uttar

Also read this

Important Days in Hindi pdf 2022

Q11. गति का दूसरा नियम निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) जड़त्व
(B) थ्रस्ट (धक्का)
(C) सवेग
(D) दाब

Answer is :- (A) जड़त्व

Q12. ग्राम पंचायत का संगठन किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A) अनुच्छेद 40
(B) अनुच्छेद 45
(C) अनुच्छेद 51
(D) अनुच्छेद 50

Answer is :- (A) अनुच्छेद 40

Q13. हिमोग्लोबिन में कौन सा पदार्थ पाया जाता है?
(A) निकल
(B) मैग्निशियम
(C) लोहा
(D) अल्युमिनियम

Answer is :- (C) लोहा

Q14. भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता है?
(A) बी आर अंबेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बी एन राव

Answer is :- (A) बी आर अंबेडकर

Q15. फ्रांसीसी क्रांति किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1917
(B) 1789
(C) 1911
(D) 1792

Answer is :- (B) 1789

Q16. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में लोकप्रिय होने वाला आन्दोलन था ?
(A) स्वदेशी एवं बहिष्कार
(B) अलगाववादी आन्दोलन
(C) होमरूल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- (C) होमरूल

Q17. विश्व डाक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 5 जनवरी
(B) 14 जून
(C) 9 अक्टूबर
(D) 1 मई

Answer is :- (C) 9 अक्टूबर

Q18. “ईडन गार्डन” स्टेडियम कहां स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) कानपर
(C) कोलकाता
(D) मुंबई

Answer is :- (C) कोलकाता

Q19. श्वेतांबर और दिगंबर किस धर्म की शाखाएं हैं?
(A) जैन धर्म
(B) सिख धर्म
(C) यहूदी धर्म
(D) बौद्ध धर्म

Answer is :- (A) जैन धर्म

Q20. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य उल्लिखित हैं ?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11

Answer is :- (D) 11

General Knowledge Questions and Answers in Hindi
Also read this
Bharat ki Aitihasik Ladaiyan

Q21. किसी वस्तु के द्रव्यमान का मापन किसका मापन कहलाता है ?
(A) गति
(B) जड़त्व
(C) संवेग
(D) त्वरण

Answer is :- (B) जड़त्व

Q22. यक्षगान कहां का प्रमुख लोक नृत्य है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Answer is :- (B) कर्नाटक

Q23. कौन सा ग्रह पृथ्वी के सबसे निकट है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) अरुण
(D) शनि

Answer is :- (B) शुक्र

Q24. पुस्तक “राजतरंगिणी” के लेखक कौन हैं?
(A) जयदेव
(B) विज्ञानेश्वर
(C) चाणक्य
(D) कल्हण

Answer is :- (D) कल्हण

Q25. शुद्ध जल का क्वथनांक होता है?
(A) 100° सेल्सियस
(B) 32° फॉरेनहाइट
(C) 100° फारेनहाइट
(D) 0° सेल्सियस

Answer is :- (C) 100° फारेनहाइट

Q26. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?
(A) सर सैयद अहमद
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) मौलाना आजाद

Answer is :- (A) सर सैयद अहमद

Q27. “कालीबंगन” किस प्रदेश में स्थित है?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) राजस्थान

Answer is :- (D) राजस्थान

Q28. “पावापुरी” किस व्यक्ति से संबंधित स्थान है ?
(A) विनोबा भावे
(B) गुरु नानक देव
(C) गौतम बुध
(D) महावीर स्वामी

Answer is :- (D) महावीर स्वामी

Q29. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान गरीबी उन्मूलन का नारा दिया गया?
(A) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(B) चौथी पंचवर्षीय योजना
(C) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(D) पांचवी पंचवर्षीय योजना

Answer is :- (D) पांचवी पंचवर्षीय योजना

Q30. विश्व विरासत दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 22 फरवरी
(C) 22 मार्च
(D) 18 अप्रैल

Answer is :- (D) 18 अप्रैल

Leave a Comment