Find Missing Number Reasoning in Hindi Math Reasoning solve in Hindi

Find Missing Number Reasoning in Hindi : आज की पोस्ट में हम आपको Math Reasaning के questions जिसमें एक श्रंखला दी गई है उस श्रंखला में अगला पद ज्ञात करना है वह पद कैसे ज्ञात करते हैं उसी की एक आसान Trick आपको बताएंगे

Missing number को Find करने की एक बहुत ही आसान Trick जो आप बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं और इस Math Reasaning को हल कर सकते हैं ।

find_missing_number_reasoning_in_hindi

इस प्रकार की रिजनिंग आपको NTPC, Group D, SSC CGL, CHSL, Bank और सभी Comititiv Exam में मिल सकते हैं ।


यह भी पढ़ें :-

➡️ Find Missing Number in Hindi

➡️ लुप्त संख्या ज्ञात करने की सबसे आसान ट्रिक

आप Math Reasaning के question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।


Find Missing Number Reasoning in Hindi 


Q .  11 , 21 , 32 , 56 , ?


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question दिया हुआ । इसमे हमे question mark ( ? ) के जगह सही उत्तर लिखना है ।


तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


यह कैसे solve होगा चलिए देखते हैं ।


तो देखिए अब 11 के बाद 21 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 11 मे जो 1 और 1 है । उन दोनो को पहले हम आपस मे जोड़ देगे  ।

           = 1 + 1 .

           = 2 .


अब हम जो 11 है उसके जो 1 और 1 है । उन दोनो कोे हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 1 × 1 .

           = 1 .


अब हम जो हमने पहले 1 और 1 का जोड़ निकाल कर 2 लिखा था और 1 और 1 का गुणा निकाल कर 1 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 11 के बाद 21 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए अब 21 के बाद 32 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 21 मे जो 2 और 1 है । उन दोनो को पहले हम आपस मे जोड़ देगे  ।

           = 2 + 1 .

           = 3 .


अब हम जो 21 है उसके जो 2 और 1 है । उन दोनो कोे हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 2 × 1 .

           = 2 .


अब हम जो हमने पहले 2 और 1 का जोड़ निकाल कर 3 लिखा था और 2 और 1 का गुणा निकाल कर 2 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 21 के बाद 32 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए अब 32 के बाद 56 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 32 मे जो 3 और 2 है । उन दोनो को पहले हम आपस मे जोड़ देगे  ।

           = 3 + 2 .

           = 5 .


अब हम जो 32 है उसके जो 3 और 2 है । उन दोनो कोे हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 3 × 2 .

           = 6 .


अब हम जो हमने पहले 3 और 2 का जोड़ निकाल कर 5 लिखा था और 3 और 2 का गुणा निकाल कर 6 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 32 के बाद 56 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है । जोकि हमे solve करना है ।


तो देखिए अब 56 के बाद ? क्या आएगा । उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 56 मे जो 5 और 6 है । उन दोनो को पहले हम आपस मे जोड़ देगे  ।

           = 5 + 6 .

           = 11 .


अब हम जो 56 है उसके जो 5 और 6 है । उन दोनो कोे हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 5 × 6 .

           = 30 .


अब हम जो हमने पहले 5 और 6 का जोड़ निकाल कर 11 लिखा था और 5 और 6 का गुणा निकाल कर 30 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 56 के बाद 1130 हमारा उत्तर आ गया है ।


Answer = 1130 .


Find Missing Number Reasoning in Hindi 


Q.  31 , 32 , 61 , 65 , ?


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question दिया हुआ । इसमे हमे question mark ( ? ) के जगह सही उत्तर लिखना है ।


तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


यह कैसे solve होगा चलिए देखते हैं ।


तो देखिए अब 31 के बाद 32 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 31 मे जो 3 और 1 है । उन दोनो को पहले हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 3 × 1 .

           = 3 .


अब हम जो 31 है उसके जो 3 और 1 है । उन दोनो कोे हम आपस मे घटा देगे  ।

           = 3 – 1 .

           = 2 .


अब हम जो हमने पहले 3 और 1 का गुणा निकाल कर 3 लिखा था और 3 और 1 का घटा करके 2 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 31 के बाद 32 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए अब 32 के बाद 61 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 32 मे जो 3 और 2 है । उन दोनो को पहले हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 3 × 2 .

           = 6 .


अब हम जो 32 है उसके जो 3 और 2 है । उन दोनो कोे हम आपस मे घटा देगे  ।

           = 3 – 2 .

           = 1 .


अब हम जो हमने पहले 3 और 2 का गुणा निकाल कर 6 लिखा था और 3 और 2 का घटा करके 1 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 32 के बाद 61 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए अब 61 के बाद 65 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 61 मे जो 6 और 1 है । उन दोनो को पहले हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 6 × 1 .

           = 6 .


अब हम जो 61 है उसके जो 6 और 1 है । उन दोनो कोे हम आपस मे घटा देगे  ।

           = 6 – 1 .

           = 5 .


अब हम जो हमने पहले 6 और 1 का गुणा निकाल कर 6 लिखा था और 6 और 1 का घटा करके 5 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 61 के बाद 65 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है । जोकि हमे solve करना है ।


तो देखिए अब 65 के बाद ? क्या आएगा । उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 65 मे जो 6 और 5 है । उन दोनो को पहले हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 6 × 5 .

           = 30 .


अब हम जो 65 है उसके जो 6 और 5 है । उन दोनो कोे हम आपस मे घटा देगे  ।

           = 6 – 5 .

           = 1 .


अब हम जो हमने पहले 6 और 5 का गुणा निकाल कर 30 लिखा था और 6 और 5 का घटा करके 1 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 65 के बाद 301  हमारा उत्तर आ गया है ।


Answer = 301. 


Find Missing Number Reasoning in Hindi 


Q.  21 , 22 , 44 , 1616 , ?


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question दिया हुआ । इसमे हमे question mark ( ? ) के जगह सही उत्तर लिखना है ।


तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


यह कैसे solve होगा चलिए देखते हैं ।


तो देखिए अब 21 के बाद 22 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 21 मे जो 2 और 1 है । उन दोनो को पहले हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 2 × 1 .

           = 2 .


अब हम जो 21 है उसके जो 2 और 1 है । उन दोनो कोे हम आपस मे गुणा कर देगे ।

           = 2 × 1 .

           = 2 .


अब हम जो हमने पहले 2 और 1 का गुणा निकाल कर 2 लिखा था और 2 और 1 का गुणा करके 2 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 21 के बाद 22 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए अब 22 के बाद 44 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 22 मे जो 2 और 2 है । उन दोनो को पहले हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 2 × 2 .

           = 4 .


अब हम जो 22 है उसके जो 2 और 2 है । उन दोनो कोे हम आपस मे गुणा कर देगे ।

           = 2 × 2 .

           = 4 .


अब हम जो हमने पहले 2 और 2 का गुणा निकाल कर 4 लिखा था और 2 और 2 का गुणा करके 4 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा अापने 22 के बाद 44 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए अब 44 के बाद 1616 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 44 मे जो 4 और 4 है । उन दोनो को पहले हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 4 × 4 .

           = 16 .


अब हम जो 44 है उसके जो 4 और 4 है । उन दोनो कोे हम आपस मे गुणा कर देगे ।

           = 4 × 4 .

           = 16 .


अब हम जो हमने पहले 4 और 4 का गुणा निकाल कर 16 लिखा था और 4 और 4 का गुणा करके 16 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा अापने 44 के बाद 1616 कैसे आया है ।


अब हम इससे अगला देख लेते है । जोकि हमे solve करना है ।


तो देखिए अब 1616 के बाद ? क्या आएगा । उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम 1616 मे जो 1 , 6 , 1 , और 6 है । उन को पहले हम आपस मे गुणा कर देगे  ।

           = 1 × 6 × 1 × 6 .

           = 36 .


अब हम जो 1616 है उसके जो 1 , 6 , 1 और 6 है । उन कोे हम आपस मे गुणा कर देगे ।

           = 1 × 6 × 1 × 6 .

           = 36 .


अब हम जो हमने पहले  1 , 6 , 1 और 6 का गुणा निकाल कर 36 लिखा था और  1 , 6 , 1 और 6 का गुणा करके 36 लिखा था । उनको हम आपस मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 1616 के बाद 3636 हमारा उत्तर आ गया है ।


Answer = 3636 .

Leave a Comment