Find Missing Number in the following Addition & Division
नमस्कार दोस्तों ,
आज की post में हम आपको Math Reasaning की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Math Reasaning को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।
इस प्रकार की रिजनिंग आपको NTPC, Group D, SSC CGL, CHSL, Bank और सभी Comititiv Exam में मिल सकते हैं ।
आप Math Reasaning के question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।
यह भी पढ़ें :-
➡️ Find Missing Number in Box | Math Reasaning Easy Salutation
यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।
हमें इस post में बहुत ही easy method का use करना है वह क्या है चलिए देखते है । इस method में हमें division और addition का use करना है , तो चलिए अब हम इसको solve करेंगे ।
Find Missing Number Addition & Division
सबसे पहले हमें 1st column ऊपर से नीचे यानी 3 ,12 , 8 = 12 कैसे आया ?
तो देखिए हमने सबसे पहले इसे 3 को 12 से divide किया है और फिर जो इसका answer आया 4 उसको 8 से addition किया है और फिर हमारा answer 12 आ जाएगा जो कि इसका answer पहले से ही लिखा हुआ है ।
अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे ।
3 ÷ 12 + 8
4 + 8
= 12
अब हम 2nd column ऊपर से नीचे यानी 4 , 20 ,15 =20 कैसे आया ?
तो देखिए हमने सबसे पहले इसे 4 को 20 से divide किया है और फिर जो इसका answer आया 5 उसको 15 से addition किया है और फिर हमारा answer 20 आ जाएगा जो कि इसका answer भी पहले से ही लिखा हुआ है ।
अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे ।
4 ÷ 20 + 15
5 + 15
= 20
अब हम 3rd column ऊपर से नीचे यानी 5 ,15 ,9 = ? क्या होगा ?
तो देखिए हमें यह solve करने के लिए दिया हुआ था , तो चलिए अब हम इसे solve करते हैं ।
सबसे पहल हमें इसे 5 को 15 से divide करना है और जो इसका answer 3 आया उसको 9 से addition करना है हमारा answer आ जाएगा ।
अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे ।
5 ÷ 15 + 9
3 + 9
= 12
तो देखिए हमारा इसका answer
5 , 15 , 9 =12 आ जाएगा ।
Answer = 12