Coding Decoding Tricks in Hindi | Coding Reasoning Questions for Ssc Chsl

नमस्कार दोस्तों 

आज हम आपको Coding Decoding Tricks in Hindi की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Reasaning को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।

इस प्रकार की रिजनिंग आपको NTPC, Group D, SSC CGL, CHSL, Bank और सभी Comititiv Exam में मिल सकते हैं तो आप ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।

यह भी पढ़ें:-
➡️ Number Coding Decoding Questions | Coding & Decoding Reasoning

तो अब हम देखते हैं Coding Decoding Tricks in Hindi को हल करने की आसान Trick

यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।

Coding Decoding Tricks in Hindi 

Coding Decoding Tricks in Hindi

Q. 4.  2H  ,5E , 7N = 97
          5R  ,9A , 1N = 78
          3S  ,2U , 6N = 90
          7T  ,9E , 2N = ?

(A) 100
(B) 134
(C) 150
(D) 165

इसमें हमें सिर्फ दो method का use करना है वह क्या है चलिए देखते हैं तो सबसे पहले हम देखेंगे इस method को कैसे use करना है ।

जैसा कि आप जानते हैं कि अंग्रेजी वर्णमाला के  Alphabets 26 होती है ।

कौन सा अक्षर कितने अंक के बराबर होता है यह भी देख लेते हैं ।

A= 1 ,         B= 2  ,         C= 3 ,         D= 4 ,     E= 5 ,         F= 6 ,          G= 7 ,         H= 8 ,
I= 9 ,          J= 10 ,        K= 11 ,       L= 12 ,
M= 13 ,      N= 14 ,       O= 15,        P=16 ,
Q= 17,       R= 18 ,        S= 19 ,       T= 20 , 
U= 21,       V= 22 ,        W= 23 ,      X= 24 ,
Y= 25 ,      Z= 26 ,

तो चलिए देखते हैं सबसे पहले हम 1st column यानी 2H  ,5E , 7N = 97 है वह कैसे चलो देखते हैं ।

तो देखिए हमें सबसे पहले 2,5,7 को आपस मे  गुना करना हैै तो देखिए  2×5×7= 70. अब हम देखेंगे कि जो H दे रखा है उसका मूल्य क्या है तो देखिए H=8 होता  हैं और फिर हम देखेंगे कि जो E हैं उसका मूल्य क्या है तो देखिए E=5  होता है अब हम देखेंगे कि जो N हैं उसका मूल्य क्या हैं तो देखिए N=14 होता  हैं ।

अब हमे देखना है कि जो हम ने गुना करके 70 लिखा था वो और जो 8 ,5 ,14 आए हैं उनको हमे आपस में जोड़ेंगे तो देखिए ।

           70 + 8 + 5 + 14
                70 + 27
                    97
                 
तो अब आप देखिए कि हमारा उत्तर सही आया हैं ।

चलिए अब हम अगला देखेंगे ।

तो चलिए अब देखते हैं  2nd column यानी 5R  ,9A , 1N = 78 है वह कैसे चलो देखते हैं ।

तो देखिए हमें सबसे पहले 5,9,1 को आपस मे गुना करना हैं तो देखिए 5×9×1=45 . अब हम देखेंगे कि जो R दे रखा है उसका मूल्य क्या है तो देखिए R=18 होता हैं और फिर हम देखेंगे कि जो A दे रखा हैं उसका मूल्य क्या है तो देखिए A=1 होता है अब हम देखेंगे कि जो N हैं उसका  मूल्य क्या हैं तो देखिए N=14 होता हैं ।

अब हमें देखना है कि जो हमने गुना करके 45 लिखा था वो और जो 18 ,1 ,14 आए हैं उनको हम आपस में जोड़ेंगे तो देखिए ।

              45 + 18 + 1 + 14
                    45 + 33
                        78

तो अब आप देखिए कि हमारा उत्तर सही आया हैं ।

तो चलिए अब देखते हैं  3rd column यानी 3S  ,2U , 6N = 90 है वह कैसे चलो देखते हैं ।

तो देखिए हमें सबसे पहले 3,2,6 को आपस मे गुना करना हैं तो देखिए 3×2×6= 36 . अब हम देखेंगे कि जो S दे रखा है उसका मूल्य क्या है तो देखिए S=19 होता हैं और फिर हम देखेंगे कि जो U हैं उसका मूल्य क्या है तो देखिए U=21 होता है अब हम देखेंगे कि जो N हैं उसका क्या मूल्य क्या हैं तो देखिए N=14 हैं ।

अब हमें देखना है कि जो हमने गुना करके 36  लिखा था वो और जो 19 ,21 ,14 आए हैं उनको हम आपस में जोड़ेंगे तो देखिए ।

              36 + 19 + 21 + 14
                    36 + 54
                        90

तो अब आप देखिए कि हमारा उत्तर सही आया हैं ।

अब देखिए जैसे हमने ये सब किए है वैसे ही अब हम आखिरी करेंगे जो हमे करना है । तो चलिए अब हम करते हैं ।

तो चलिए अब हम आखिरी देखेंगे जो कि हैं 4th यानी 7T  ,9E , 2N = ? क्या होगा तो चलिए अब हम करते हैैं ।

तो देखिए हमें सबसे पहले 7,9,2 को आपस मे गुना करना हैं तो देखिए 7×9×2= 126 . अब हम देखेंगे कि जो T दे रखा है उसका मूल्य क्या है तो देखिए T=20 होता हैं और फिर हम देखेंगे कि जो E हैं उसका मूल्य क्या है तो देखिए E=5 होता है अब हम देखेंगे कि जो N हैं उसका  मूल्य क्या हैं तो देखिए N=14 होता हैं ।

अब हमें देखना है कि जो हमने गुना करके 126  लिखा था वो और जो 20 ,5 ,14 आए हैं उनको हम आपस में जोड़ेंगे तो देखिए ।

              126 + 20 + 5 + 14
                    126 + 39
                        165

तो अब आपने देखा कि  इसका उत्तर 165 आ गया हैं ।

Answer = (D) 165.

यह भी पढ़ें:-
➡️ 
Coding Decoding Practice Questions for Ssc Chsl in Hindi

 

Leave a Comment

Join Telegram Channel