Coding Decoding In Hindi Reasoning | Reasoning Questions In Hindi

आज हम आपको coding and decoding के question बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Coding Decoding In Hindi Reasoning को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा । आप Coding Decoding In Hindi Reasoning को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।

Also read this 

➡️ Ssc Cgl General Intelligence and Reasoning Coding and Decoding

➡️ Coding and Decoding Questions for Bank Exams

तो अब हम देखते हैं Coding Decoding In Hindi Reasoning को हल करने की आसान Trick

Coding Decoding Reasoning

यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।

हमें इस post में बहुत ही easy method  का use किया गया है वह क्या है  चलिए देखते है । 

Coding Decoding In Hindi Reasoning

Coding Decoding In Hindi Reasoning , Reasoning Questions In Hindi

Q1.     SCHOOL = 743229
           CLASS     = 49577
           HOSTEL  = 327619
           TEACH    = ?

Answer = ?

आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।

सबसे पहले हमें जो question mark ( ? ) दिया हुआ है इसके अंदर हमे सही उत्तर लिखना ।

तो चलिए इस question को solve करते हैं । 

तो देखिए इसमें हमें सिर्फ 1 method का use करना है ।

इसमें हमें सिर्फ जो question दिए हैं उन question के alphabet की value से ही हम इस question को solve करेंगे । 

वह कैसे तो चलिए देखते हैं ।

तो देखिए सबसे पहले हम में जो SCHOOL = 743229 दिया है । उसको देखते हैं ।

तो देखिए S = 7 दिया हुआ हैं C = 4 दिया हुआ हैं H = 3 दिया हुआ हैं O = 2 दिया हुआ हैं O = 2 दिया हुआ हैं L = 9 दिया हुआ हैं ।

अब हम इससे अगला देख लेते हैं इसमे हमे CLASS  = 49577  दिया हुआ हैं। उसको देखते हैं ।

तो देखिए C = 4 दिया हुआ हैं L = 9 दिया हुआ हैं A = 5 दिया हुआ हैं S = 7 दिया हुआ हैं S = 7 दिया हुआ हैं ।

अब हम इससे अगला देख लेते हैं इसमे हमे HOSTEL  = 327619  दिया हुआ हैं। उसको देखते हैं ।

तो देखिए H = 3 दिया हुआ हैं O = 2 दिया हुआ हैं S = 7 दिया हुआ हैं T = 6 दिया हुआ हैं E = 1 दिया हुआ हैं L = 9 दिया हुआ हैं ।

अब हमे जो find करना हैं उसे देख लेते हैं तो देखिए TEACH = ? क्या होगा ।

जैसे कि हमने अभी सभी को किया है ।

अगर हम उन्हें ध्यान से देखें तो हमें पता चलता है कि जो हमें alphabet दिए हुए हैं वह same value ही  है ।

तो देखिए पहले वाला जो SCHOOL का S = 7 दिया हुआ है फिर इसके बाद अगले वाले में भी जो CLASS ka S = 7 दिया हुआ है ।

इससे हमें पता चल जाता है कि हमारी alphabet की value इस question में same ही है ।

तो देखिए जो हमें TEACH find करना है उसे भी हम ऐसे ही देखेंगे । 

तो देखिए TEACH का जो T = 6 होगा जो कि हमे तीसरे word HOSTEL के  T की value 6 दी हुई हैं ।

ऐसे ही TEACH का जो E = 1 होगा जो कि हमे तीसरे word HOSTEL के  E की value 1 दी हुई हैं ।

ऐसे ही TEACH का जो A = 5 होगा जो कि हमे दूसरे word CLASS में  A की value 5 दी हुई हैं ।

ऐसे ही TEACH का जो C = 4 होगा जो कि हमे पहले word SCHOOL के C की value 4 दी हुई हैं और दूसरे word CLASS में  C की value 4 दी हुई हैं ।

ऐसे ही TEACH का जो H = 3 होगा जो कि हमे पहले word SCHOOL में  H की value 3 दी हुई हैं और तीसरे word HOSTEL में H की value 3 दी हुई हैं ।

तो देखा आपने हमारा उत्तर TEACH = 61543 आ गया हैं ।

इस से हमारी TEACH की value आ गई हैं ।

Answer = TEACH = 61543 .

Coding Decoding In Hindi Reasoning

Q2.      MOON   = LNNM    
            EARTH   = DZQSG
            DANCE  = CZMBD  
            STEP      = ? 

Answer = ?

आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।

सबसे पहले हमें जो question mark ( ? ) दिया हुआ है इसके अंदर हमे सही उत्तर लिखना ।

तो चलिए इस question को solve करते हैं । 

तो देखिए इसमें हमें सिर्फ alphabet आनी चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं ।

तो देखिए इसमें जो हमें सबसे पहले MOON = LNNM दिया हुआ है । पहले हम उसको देख लेते हैं कि यह कैसे हुआ ।

तो देखिए MOON = LNNM में M से पहले L है उसके बाद O से पहले N आता है और उसके बाद O से पहले भी N आता हैं और फिर आखरी में N से पहले M आता हैं ।

तो देखा आपने MOON = LNNM  कैसे आया है । 

ऐसे ही अब हम सभी को ऐसे ही करेंगे और जो हमें find करना हैं उसे भी हम ऐसे ही solve करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं ।

तो देखिए अब हम इससे अगला देखेंगे । 

तो देखिए EARTH  = DZQSG दिया हुआ है । पहले हम उसको देख लेते हैं कि यह कैसे हुआ ।

तो देखिए EARTH  = DZQSG में E से पहले D है उसके बाद A से पहले Z आता है और उसके बाद R से पहले भी Q आता हैं और उसके बाद T से पहले S आता हैं और फिर आखरी में H से पहले G आता हैं ।

तो देखा आपने EARTH  = DZQSG कैसे आया है । 

अब हम अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए DANCE = CZMBD दिया हुआ है । पहले हम उसको देख लेते हैं कि यह कैसे हुआ ।

तो देखिए DANCE = CZMBD में D से पहले C है उसके बाद A से पहले Z आता है और उसके बाद N से पहले भी M आता हैं और उसके बाद C से पहले B आता हैं और फिर आखरी में E से पहले D आता हैं ।

तो देखा आपने DANCE = CZMBD कैसे आया है । 

अब हम अगला देखेंगे जो कि हमे find करना हैं तो चलिए solve करते हैं ।

तो देखिए STEP = ? क्या होगा । तो चलिए देखते हैं ।

तो देखिए STEP मे S से पहले R आता हैं और फिर T से पहले S आता हैं और फिर E से पहले D आता हैं और फिर P से पहले O आता हैं ।

तो देखा आपने हमारा उत्तर आ गया हैं ।

Answer = STEP = RSDO .

 

Leave a Comment