Blood Relation Reasoning Questions in Hindi – रक्त संबंध तर्क प्रश्न हिंदी में

Blood Relation Reasoning Questions in Hindi


किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए ब्लड रिलेशन से संबंधित प्रश्नों की तैयारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। रक्त संबंध तर्क प्रश्न की तैयारी के लिए आज की इस पोस्ट में महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके सुझाव दिए गए हैं।


Blood Relation Reasoning Questions in Hindi के सभी प्रश्न हिंदी भाषा में दिए गए हैं ताकि आपको सभी क्वेश्चन ओं सभी प्रश्नों के उत्तर आसानी से समझ आ सके।


Blood Relation Reasoning Questions in Hindi


Also read this 


यहां आपको हर दिन सीखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा, यहां आप Blood Relation Reasoning Questions in Hindi के जरिए आप अपनेआप को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार कर सकते हैं ।


Blood Relation Reasoning Questions in Hindi – रक्त संबंध तर्क प्रश्न हिंदी में


Q1. C, A का भाई है। A, F की बहन है। M, F का भाई है। F का C से क्या संबंध है? 

(A) भाई 

(B) बहन 

(C) भाई या बहन 

(D) कजन

Answer is :- इसमें F के बारे में पता नहीं चल रहा है कि वह लड़का है या लड़की। अतः F या तो C का भाई होगा नहीं तो बहन होगी। (C) भाई या बहन


Q2. M, K का भाई है, P, K की बहन है, R, P का पिता है। K, R से किस प्रकार संबंधित है ? 

(A) पुत्र 

(B) पुत्री 

(C) पुत्र या पुत्री 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- K के बारे में स्पष्ट नहीं है कि वह लड़का है या लड़की। अतः K, R का पुत्र भी हो सकता है या पुत्री भी । (C) पुत्र या पुत्री


Q3. उर्मिला ने रमेश की ओर इशारा करते हुए कहा वह मेरी सास की इकलौती संतान का बेटा है। रमेश को उर्मिला के साथ क्या संबंध है? 

(A) पोता 

(B) बेटा 

(C) भतीजा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- रमेश, उर्मिला की सास का इकलौती संतान का बेटा अर्थात उसका अपना बेटा है। (B) बेटा


Q4. मनोज ने शिवानी की तरफ इशारा करते हुए कहा, वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र की पुत्री है। शिवानी का मनोज के साथ क्या संबंध है? 

(A) बहन 

 (B) कजन 

(C) बेटी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- मनोज के दादा के इकलौते पुत्र की पुत्री मनोज की बहन है। (A) बहन


Q5. सविता ने एक लड़के को दिखाते हुए कहा, “मेरे मामा और इसके मामा के मामा आपस में भाई – भाई हैं”। सविता उस लड़के से किस प्रकार संबंधित है ? 

(A) माँ-बेटा 

(B) पति-पत्नी 

(C) चाची भतीजा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- लड़का सविता का पुत्र है। सविता का भाई, लड़के का मामा हुआ और सविता के भाई का मामा अर्थात सविता का भी मामा हुआ। स्पष्ट है कि लड़का सविता का पुत्र हुआ। (A) माँ-बेटा


Q6. A, C का पुत्र है और C तथा Q आपस में बहने हैं। Z, Q की माँ है। यदि P, Z का पुत्र है तो P का A से क्या संबंध है ? 

(A) बहन 

(B) भाई 

(C) मामा 

(D) दादा

Answer is :- A की माँ का भाई, अर्थात P, A का मामा हुआ। (C) मामा


Q7. अगर E, A का भाई है। C, A की पुत्री है। K, F की एकमात्र बहन है तथा G, C का भाई है तो G का चाचा कौन है ? 

 (A) F 

 (B) K 

(C) A 

(D) C

Answer is :- G का चाचा F है। (A) F


Q8. A, B की बहन है। C, B की माँ है। D, C का पिता है। E, D की माता है, तो A का D से क्या रिश्ता है ? 

(A) नानी 

 (B) नाना 

(C) पुत्री 

(D) नतिनी

Answer is :- A, B की बहन है और B, C की पुत्री है। अतः A, C की पुत्री है। फिर D, C का पिता है। अतः A, D की नतिनी है। (D) नतिनी


Q9. A और B बहने हैं। R और S भाई हैं। A की बेटी R की बहन है। B का S से क्या संबंध है ? 

(A) माँ 

(B) दादी 

(C) बहन 

(D) मौसी

Answer is :- S, A का पुत्र है तथा B, S की मौसी हुई। (D) मौसी


Q10. B, D की माँ है और C, D का भाई है। H, E की बेटी है। जबकि D, E की पत्नी है तब E का C से क्या संबंध है ? 

(A) ससुर 

(B) बहनोई 

(C) चाचा 

(D) भाई

Answer is :- यहाँ B, D की माँ है और D, E की पत्नी है। अतः E, B का दामाद है फिर H, E की बेटी है और C, D का भाई है अतः E , C का बहनोई है। (B) बहनोई


Blood Relation Reasoning Questions in Hindi


Q11. Q की माँ की बहन है और M की पुत्री है। S, P की पुत्री और T की बहन है। M का T से क्या रिश्ता है ? 

(A) दादा 

(B) पिता 

(C) दादी 

(D) दादा दादी अथवा नाना नानी

Answer is :- Q की माँ P की बहन है और M की पुत्री है। अतः P, M का पुत्र या पुत्री है फिर S, P की पुत्री और T की बहन है। अतः M, T का दादा दादी अथवा नाना नानी है। (D) दादा दादी अथवा नाना नानी


Q12. P का पति B है। E जो D की पत्नी और P की सास है। उसका एक मात्र ग्रैंडसन है QI B का D से क्या संबंध है ? 

(A) कजन 

(B) दामाद 

(C) पुत्र 

(D) भतीजा

Answer is :- E, P की सास है और E, B की माँ है फिर D, E का पति है। अतः B, D का पुत्र है। (C) पुत्र


Q13. अभय, नीना का पति है और सुनीता, अभय की माँ है। सोहन, नीरज के पिता हैं और अभय, नीरज का चाचा है तो सोहन, नीना का कौन है ? 

(A) जेठ 

(B) देवर 

(C) भतीजा 

(D) जेठ/देवर

Answer is :- अभय, नीरज का चाचा है तथा नीना, अभय की पत्नी है। इस लिए नीना, नीरज की चाची हुईं। नीरज के पिता सोहन, नीना के जेठ/देवर हैं। (D) जेठ/देवर


Q14. K, D की पत्नी है। B, C की पत्नी है। D, B का पुत्र है। A, K का बेटा है। बताएँ कि C का A से क्या संबंध है ? 

 (A) पिता 

 (B) चाचा 

 (C) दादा 

 (D) पुत्र

Answer is :- C, A का दादा है। (C) दादा


Q15. प्रणय ने अक्षय से कहा, “तुम मेरे पोते के भाई के पिता के भाई हो।” प्रणय का अक्षय से क्या संबंध है ? 

 (A) पिता 

 (B) चाचा 

 (C) भाई 

 (D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- प्रणय अक्षय का पिता है। (A) पिता


Q16. सोमू ने मंगल से कहा, “तुम मेरे नाना की दूसरी बेटी के पति के बेटे हो।” सोमू का मंगल से क्या संबंध है ? 

 (A) चचेरा भाई 

 (B) फुफेरा भाई 

 (C) भतीजा 

 (D) मौसेरा भाई

Answer is :- सोमू मंगल का मौसेरा भाई है। (D) मौसेरा भाई


Q17. P, Q का भाई है। M, Q की बहन है। T, P का भाई है। Q किस प्रकार T से संबंधित है ? 

 (A) भाई 

 (B) बहन 

 (C) भाई या बहन 

 (D) बेटी

Answer is :- T और P Q के भाई हैं। Q का लिंग ज्ञात नहीं है। अत: Q, T का या तो बहन है या भाई है। (C) भाई या बहन


Q18. एक औरत की तरफ इशारा करते हुए एक आदमी कहता है कि “यह मेरी माँ की बेटी का माँ है”, तो बताएं कि वह आदमी उस औरत से किस प्रकार संबंधित है ? 

 (A) पोती 

 (B) बेटा 

 (C) भाई 

 (D) दादा

Answer is :- आदमी की माँ की बेटी आदमी की बहन होगी। बहन की माँ आदमी की माँ होगी। अतः वह आदमी उस औरत का बेटा है। (B) बेटा


Q19. एक लड़की की तरफ इशारा करते हुए अंकुर कहता है, वह मेरे पिता के एकमात्र संतान की पुत्री है। अंकुर की पत्नी उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है ? 

 (A) पुत्री 

 (B) माँ 

 (C) चाची 

 (D) बहन

Answer is :- प्रश्नानुसार, अंकुर के पिता का एकमात्र संतान का अर्थ हुआ, स्वयं अंकुर अर्थात वह लड़की अंकुर की पुत्री है तथा अंकुर की पत्नी उस लड़की की माँ हुई। (B) माँ


Q20. केदार की तरफ इशारा करते हुए वीणा ने कहा, “उसकी माँ का भाई मेरे बेटे नितिन का पिता है। वीणा का केदार से क्या संबंध है ? 

 (A) चाची/ मामी 

 (B) भतीजी 

 (C) भाभी / साली 

 (D) पुत्री

Answer is :- प्रश्नानुसार केदार के माँ का भाई का अर्थ हुआ केदार का मामा, वीणा के बेटे का पिता अर्थात वीणा का पति इस प्रकार वीणा केदार की मामी हुई। (A) चाची/ मामी

Answer is :- प्रश्नानुसार केदार के माँ का भाई का अर्थ हुआ केदार का मामा, वीणा के बेटे का पिता अर्थात वीणा का पति इस प्रकार वीणा केदार की मामी हुई। (A) चाची/ मामी


रक्त संबंध तर्क प्रश्न हिंदी में


Q21. नीतू की तरफ इशारा करते हुए कोमल कहती है कि उसकी माँ के बेटे की मैं इकलौती बेटी हूँ, तो बताएं कि नीतु कोमल से कैसे संबंधित है ?  

 (A) बुआ 

 (B) माँ 

 (C) चचेरी बहन 

 (D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- नीतू की माँ का बेटा नीतू का भाई होगा और नीतू के भाई की बेटी कोमल है। अतः नीतू कोमल की बुआ होगी। (A) बुआ


Q22. एक लड़की की ओर संकेत करके मोहन ने कहा, “वह मेरे ग्रैण्डफादर एक मात्र पुत्र वधु की पुत्री है।” मोहन का उस लड़की से क्या संबंध है ? 

 (A) भाई 

 (B) चाचा 

 (C) कजन 

 (D) इनमे से कोई नहीं

Answer is :- मोहन के ग्रैण्डफादर की एकमात्र पुत्र वधू, मोहन की माँ है तथा मोहन की माँ की पुत्री वह लड़की है। अतः मोहन उस लड़की का भाई है। (A) भाई


Q23. वीणा की ओर संकेत कर मोहन ने कहा, “वह मेरे ग्रैण्डफादर की एक मात्र पुत्री की पुत्री है। मोहन की वीणा से क्या संबंध है?  

 (A) भाई 

 (B) कजन 

 (C) चाचा 

 (D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- मोहन के ग्रैण्डफादर की एक मात्र पुत्री की पुत्री अर्थात वह मोहन की बुआ की लड़की है। अतः वीणा, मोहन की कजन है।


Q24. एक महिला एक लड़के के साथ घूमने हुए किसी अन्य महिला से मिलती है और उस लड़के के साथ संबंध पूछने पर वह कहती है मेरे मामा और इसके मामा के मामा परस्पर भाई हैं। वह लड़का उस महिला से किस प्रकार संबंधित है ? 

 (A) भतीजा 

 (B) पुत्र 

 (C) देवर 

 (D) पौत्र

Answer is :- वह लड़का उस महिला का पुत्र है। (B) पुत्र


Q25. A, B का अंकल है, जो C की पुत्री है और C. P की पुत्र वधू है, तो A का P से क्या संबंध है ? 

 (A) भाई 

 (B) पुत्र 

 (C) सन इन-लॉ 

 (D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- P, C का ससुर या सास हुई अतः A, P का पुत्र है । (B) पुत्र


Q26. अपने बेटे की तस्वीर को देखते हुए एक आदमी ने एक महिला से कहा कि उसकी माँ तुम्हारी माँ की एकमात्र बेटी है तो बताएं कि वह स्त्री उस आदमी से किस प्रकार संबंधित है? 

 (A) पत्नी 

 (B) माँ 

 (C) पुत्री 

 (D) बहन

Answer is :- महिला की माँ की इकलौती बेटी स्वयं महिला होगी। जो उस आदमी के बेटे की माँ है। अतः वह स्त्री उस आदमी की पत्नी है। (A) पत्नी


Q27. एक लड़के की ओर संकेत करते हुए दिव्या ने कहा- “वह मेरे पिता के इकलौते भाई का पुत्र है” दिव्या उस लड़के से किस प्रकार संबंधित है ? 

 (A) बहन 

 (B) चचेरी बहन 

 (C) माँ 

 (D) दादी

Answer is :- दिव्या उस लड़के की चचेरी बहन है। (B) चचेरी बहन


Q28. एक फोटोग्राफ की ओर संकेत कर विनोद ने कहा वह मेरी पत्नी की माता की एकमात्र पुत्री की पुत्री है. विनोद का फोटोग्राफ वाली लड़की से क्या संबंध है ? 

 (A) कजन 

 (B) अंकल 

 (C) पिता 

 (D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- विनोद की पत्नी की माता की एक मात्र पुत्री ही विनोद की पत्नी है तथा पत्नी की पुत्री विनोद की पुत्री हुई। अतः विनोद फोटोग्राफ वाली लड़की का पिता है। (C) पिता


Q29. एक महिला की ओर संकेत करते हुए रमेश ने कहा, “उसके पिता, मेरे ससुर के इकलौते दामाद हैं।” रमेश उस महिला से किस प्रकार संबंधित है ? 

 (A) पिता 

 (B) चाचा 

 (C) पुत्र 

 (D) कजन

Answer is :- ससुर के इकलौते दामाद रमेश स्वयं हुआ। इसलिए रमेश महिला का पिता है। (A) पिता


Q30. A का पिता, B का मन इन का है। जो 1 का बहन है की पुत्री है. P का B से क्या संबंध है? 

 (A) बेटी 

 (B) डॉटर इन लॉ 

 (C) सन इन लॉ 

 (D) इनमें से कोई नहीं

Answer is :- P, B की बेटी हुई। (A) बेटी

Leave a Comment